Share With Friends

SSC GD 2024 Top Gk Question With Answer : जैसा की आप सभी को पता है SSC GD के लिए फरवरी एवं मार्च 2024 में परीक्षा आयोजित होने वाली है और अब आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं बचा है इसलिए हम आपको जीके के केवल महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर व्याख्या सहित उपलब्ध करवा रहे है अगर आप GD 2024 की इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें | 

हमने सभी प्रश्नों के उत्तर व्याख्या सहित उपलब्ध करवाए हैं ताकि आप उसे प्रश्न से संबंधित समस्त जानकारी पढ़ सकें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC GD 2024 Top Gk Question With Answer in Hindi

प्रश्न. भारत में कॉफी की खेती के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र कौन सा है ?

उत्तर – दक्षिणी पठार

  • भारत में कॉफी के लिए उपयुक्त क्षेत्र दक्षिण का पठार है | 
  • बाबा बदून की पहाड़ियां कर्नाटक में कॉफी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है | 
  • कॉफी उत्पादन की कुल भौगोलिक दशाएं 15 डिग्री – 18 डिग्री से औसत वार्षिक तापमान तथा 150 – 250 सेमी की औसत वर्षा होती है | 

प्रश्न. भारत में सर्वाधिक मैगज़ीन उत्पादन करने वाले राज्य कौनसे है ?

उत्तर – मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र

  • भारत में मैगजीन धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होता है |
  • मध्यप्रदेश ( 38% ) तथा महाराष्ट्र ( 24% ) भारत से आधे से भी अधिक मैगज़ीन उत्पादन करते है | 

प्रश्न. कौन सी मृदा में लोहे व एल्युमिनियम की ग्रंथियां पाई जाती है ? 

उत्तर – लैटेराइट मृदा

  • लैटेराइट मृदा का प्रारंभिक उपयोग एट बनाने में किया जाता है जिसका अर्थ ‘लेटेर’ होता है , इसलिए इसे लैटेराइट कहते हैं |
  • इस मृदा का लाल रंग लोगे ऑक्साइड व एल्युमिनियम ऑक्साइड की प्रचुरता से होता है | 
  • इसमें नाइट्रोजन , फास्फोरिक अम्ल , पोटाश , चूना और कार्बनिक तत्वों की प्रचुरता है | 

 प्रश्न. चिली , कैलिफोर्निया , अलास्का , जापान कौन सी भूकंपीय पेटी के क्षेत्र हैं ?

उत्तर – प्रशांत महासागरीय पेटी

प्रशांत महासागरीय पेटी विश्व का सबसे विस्तृत भूकंप क्षेत्र है जहां पर संपूर्ण विश्व के 63% भूकंप आते हैं इस क्षेत्र में चिली , कैलिफोर्निया , अलास्का , जापान , फिलीपींस , न्यूजीलैंड आदि आते हैं | 

प्रश्न. पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह कौन सा है ?

उत्तर – शुक्र

  • यह ग्रह अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूर्णन करते हैं इसलिए इस ग्रह पर सूर्योदय पश्चिम से तथा सूर्यास्त पूर्व से होता है | 

प्रश्न. भारत में गेहूं के उत्पादन की दृष्टि से राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है ?

उत्तर – उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , पंजाब व हरियाणा

गेहूं शीतोष्ण जलवायु की फसल है हरित क्रांति से सर्वाधिक उत्पादन गेहूं की फसल का बढा है | 

  • गेहूं के उत्पादन में प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश का है लेकिन उत्पादकता में पंजाब का प्रथम स्थान है | 
  • पंजाब में हरियाणा में गेहूं की उत्पादकता अधिक है
  • जबकि उत्तर प्रदेश , राजस्थान व बिहार में प्रति हेक्टेयर पैदावार मध्यम स्तर की है | 

प्रश्न. बाबा बुदन की पहाड़ी एवं कुद्रेमुख क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर – लोह अयस्क उत्पादन के लिए

  • बाबाबुदन की पहाड़ी एवं कुद्रेमुख लौह अयस्क उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है जो कर्नाटक राज्य में स्थित है | इसके अलावा बाबा बुदन की पहाड़ियां कॉफी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है |  

प्रश्न. संचित भंडार एवं उत्पादन की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है ?

उत्तर – दामोदर घाटी कोयला क्षेत्र

  • दामोदर घाटी परियोजना भारत की ऐसी पहली परियोजना है जहां कोयला जल और गैस तीनों स्रोतों से विद्युत उत्पन्न की जाती है | 
  • दामोदर घाटी कोयला क्षेत्र झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में फैला हुआ है | 

प्रश्न. माताटीला परियोजना कौन से राज्यों की संयुक्त परियोजना है ?

उत्तर – मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश

  • माताटीला परियोजना बेतवा नदी पर है | 
  • यह परियोजना मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है  
  • माताटीला बांध वर्ष 1958 में बेतवा नदी पर बनाया गया था | 

प्रश्न. भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?

उत्तर – मध्य प्रदेश

  • सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन पाया जाता है 
  • मालवा का पठार सोयाबीन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है
  • सर्वाधिक उत्पादन मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र में होता है 

प्रश्न. किस मिट्टी को स्वतः जुताई वाली मिट्टी कहा जाता है ? 

उत्तर – काली मिट्टी

  • काली मिट्टी को स्वतः जुटा वाली मिट्टी कहा जाता है क्योंकि काली मिट्टी लावा युक्त होने के कारण उसमें सिलिका पाई जाती है सिलिका नामी मिलने पर सिक्योरिटी है तथा सूखने पर गहरी गहरी दरारें पड़ जाती है

प्रश्न. चाय की फसल के लिए कौन सी मृदा उपयुक्त है ?

उत्तर – लैटेराइट मृदा

  • चाय की कृषि के लिए उपयुक्त मृदा लैटेराइट है
  • चाय की फसल का मूल स्थान तियान सेन पर्वतमाला में है
  • चाय बौद्ध धर्म का पवित्र पर पदार्थ है 
  • देश में चाय उत्पादन में असम का प्रथम स्थान है यहां ब्रह्मपुत्र नदी घाटी व सुरमा नदी की घाटी में चाय की उन्नत कृषि की जाती है |

प्रश्न. ‘लैमाटोल व लुसाई’ की पहाड़ियों कौन से राज्यों में स्थित है ?

उत्तर – मणिपुर व मिजोरम

  • पूर्वी भारत में मणिपुर में मणिपुर पहाड़ियां व लैमाटोल की पहाड़ियां स्थित है
  • मिजोरम में मिजो व लुसाई की पहाड़ियां स्थित है

प्रश्न. काली व तीस्ता नदी के मध्य हिमालय का कौन सा भाग है ? 

उत्तर – नेपाल हिमालय

  • नेपाल हिमालय में माउंट एवरेस्ट , कंचनजंगा , धौलागिरी , मकालू पर्वत श्रेणियां स्थित है | 
  • काली व तीस्ता नदी के मध्य हिमालय का भाग नेपाल हिमालय स्थित है |
  • नेपाल हिमालय की कुल लंबाई 800 किलोमीटर है | 

प्रश्न. देवप्रयाग किस नदियों के संगम पर स्थित है ?

उत्तर – अलकनंदा व भागीरथी

SSC GD 2024 Top Gk Questions With Solutions in Hindi
SSC GD 2024 Top Gk Questions With Solutions in Hindi

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

परीक्षा देने जाने से पहले इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई प्रश्न एवं उत्तर के साथ-साथ उसकी व्याख्या जरूर पढ़ें हो सकता है जहां से कोई ना कोई प्रश्न पेपर में आ जाए इसलिए इन्हें याद जरूर करें