NCERT Indian Economy Gk Questions : नाबार्ड (NABARD) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम भारतीय अर्थव्यवस्था ( NCERT Indian Economy Gk Questions ) के एक महत्वपूर्ण Currency and Banking System ( मुद्रा एवं बैंकिंग प्रणाली ) से संबंधित बनने वाले महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं आप टॉपिक के नोट्स तो बहुत पढ़ लिए होंगे लेकिन इस टॉपिक से जो भी महत्वपूर्ण प्रश्न आज वह सभी के साथ आप प्रैक्टिस कर सकते हैं

यह प्रश्न एनसीईआरटी पर आधारित है जिनमें से केवल ऐसे प्रश्नों को दिया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए अपने अच्छे से जरूर पढ़ें एवं याद कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NCERT Indian Economy Gk Questions

प्रश्न. भारतीय रिजर्व बैंक के कौन से पूर्व गवर्नर भारत के प्रधानमंत्री भी बने ?

  • डॉ. मनमोहन सिंह

भारत में बैंकिंग व्यवस्था के विस्तार एवं वित्तीय समावेशन को ध्यान में रखकर 19 जुलाई, 1969 तथा 15 अप्रैल, 1980 को क्रमशः 14 एवं 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण (Nationalisation) किया गया था।

प्रश्न. किसानों तक आसानी से पहुंच के लिए किस बैंक ने किसान क्लब स्थापित किए हैं ?

  • भारतीय स्टेट बैंक ने

प्रश्न. भारत में पहला इस्लामिक बैंक कहाँ स्थापित किया गया है ?

  • कोच्चि (केरल) में

प्रश्न. लघु उद्योगों (Small Scale Industries) के क्षेत्र में कौन सा बैंक कार्य करता है ? 

  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)

प्रश्न. प्रथम बैंक क्रेडिट कार्ड कब और किस देश द्वारा निर्गत किया गया था ?

  • बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा (वर्ष 1959 में)

प्रश्न. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) की स्थापना कब हुई थी ?

  • 2 अक्टूबर, 1975 को

फिनेजी (Finzy). लेंडबॉक्स (Lendbox), लेंडनक्लब (Lendenclub) रूपी सर्कल (Rupeecircle) तथा फेयरसेंट (Faircent) आदि पीयर टू पीयर ऋण उपलब्ध कराने वाले कुछ प्रमुख प्लेटफॉर्म है।

प्रश्न. भारत के किन राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) कार्यरत नहीं हैं ?

  • सिक्किम एवं गोवा

प्रश्न. भारत के किस व्यावसायिक बैंक (Commercial Bank) ने सबसे पहले चलती-फिरती ATM (Mobile ATM) सेवा की शुरुआत की है ?

  • आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI) बैंक

प्रश्न. लघु एवं मध्यम उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु किस समिति का गठन किया गया था ?

  • नायक समिति (वर्ष 1993)

प्रश्न. भारत में नाबार्ड किन बैंकों को पुनर्वित्त (Refinance) उपलब्ध कराता है ?

  • अनुसूचित व्यापारिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा राज्य भूमि विकास बैंकों को

प्रश्न. नाबार्ड (NABARD) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? 

  • मुंबई में

प्रश्न. बैंकों की पूंजी पर्याप्तता (Capital Adequacy) के मापन के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय मानक (International Standard) का प्रयोग किया जाता है ? 

  • बेसल मानक (Basel Norms)

प्रश्न. वर्ष 1995-96 में स्थापित ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (Rural Infrastructure Development Fund) का लेखा-जोखा कौन रखता है? 

  • राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक

प्रश्न. स्वाभिमान कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?

  • ग्रामीण निर्धनों के घरों तक बैंकों को पहुँचाना

प्रश्न. किस समिति की अनुशंसा पर भारत में जोखिम परिसंपत्तियों के 9% न्यूनतम पूंजी पर्याप्तता (Minimum Capital Adequacy) का प्रावधान किया गया है ?

  • नरसिम्हन समिति

प्रश्न. सहकारी साख समितियों (Co-operative Credit Societies) का ढांचा कैसा है ?

  • त्रिस्तरीय

प्रश्न. गैर निष्पादक परिसम्पत्ति (Non Performing Assets-NPA) से संबंधित विवादों के निस्तारण के उद्देश्य से वर्ष 1993 में किस न्यायिक संस्था की स्थापना की गई थी ?

  • ऋण वसूली प्राधिकरण (Debt Recovery Tribunal-DRT)

प्रश्न. कर्ज को लौटाने में समर्थ होने के बावजूद जानबूझकर कर्ज न लौटने वाले ऋणी को किस नाम से जाना जाता है ?

  • इरादतन चूककर्ता (Willful Defaulter)

केरल देश का प्रथम राज्य है, जबकि तमिलनाडु का मंगलम देश का प्रथम गाँव है जहाँ प्रत्येक परिवार को कम से कम एक बैंक खाता (Bank Account) सुनिश्चित कराया गया।

प्रश्न. भारतीय रिजर्व बैंक किन परिसंपत्तियों के बदले में मुद्रा-निर्गमन (Currency Issuance) करता है ? 

  • स्वर्ण, विदेशी प्रतिभूति तथा भारत सरकार की प्रतिभूति के बदले में

प्रश्न. वर्ष 1920 में प्रथम भूमि विकास बैंक (Land Development Bank) की स्थापना कहाँ की गयी थी ? 

  • झाँग (पंजाब) में

प्रश्न. बैंकों की जमा राशियाँ बढ़ने पर मुद्रा आपूर्ति (Money supply) पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

  • मुद्रा आपूर्ति बढ़ती है

प्रश्न. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किस समिति की संस्तुति पर हुई थी ?

ए. डी. गोरा वाला समिति (वर्ष 1952)

प्रश्न. केंद्रीय बैंक का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य कौन सा है ?

  • देश में पत्र मुद्रा (Paper Currency) का निर्गमन करना

प्रश्न. असंगठित क्षेत्र की आश्रितता को कम करने के लिए नाबार्ड द्वारा कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया है ? 

  • स्वयं सहायता समूह

गुजरात में सेल्फ एम्प्लॉइड वुमन एसोसिएशन (SEWA) और केरल में कुदुम्बश्री (Kudumbashree) जैसे स्वयं सहायता समूह सूक्ष्म वित्त पोषण तथा उद्यम प्रशिक्षण हेतु स्थापित किए गए हैं।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस NCERT Indian Economy Gk Questions : Currency and Banking System in Hindi आपने पढ़ लिए होंगे और आगामी परीक्षा के लिए याद जरूर कर लें हम आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप घर बैठे तैयारी कर सकें 

Leave a Comment