Ncert पर आधारित – मुद्रा एवं बैंकिंग प्रणाली से संबंधित वन लाइनर प्रश्न

Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम भारतीय अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण टॉपिक मुद्रा एवं बैंकिंग प्रणाली से संबंधित बनने वाले महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं आप टॉपिक के नोट्स तो बहुत पढ़ लिए होंगे लेकिन इस टॉपिक से जो भी महत्वपूर्ण प्रश्न आज वह सभी के साथ आप प्रैक्टिस कर सकते हैं

यह प्रश्न एनसीईआरटी पर आधारित है जिनमें से केवल ऐसे प्रश्नों को दिया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए अपने अच्छे से जरूर पढ़ें एवं याद कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ncert पर आधारित – मुद्रा एवं बैंकिंग प्रणाली

कोई भी वस्तु जो सभी प्रकार के आर्थिक व्यवहारों, (जिसमें ऋण भी सम्मिलित है) को पूरा करने में तथा भुगतान के माध्यम के रूप में सामान्यतया स्वीकार की जाती है, उसे मुद्रा कहते हैं।

प्रश्न. भारत में सर्वप्रथम कागजी मुद्रा (Paper Money) की शुरूआत किस वर्ष की गई थी ?

  • वर्ष 1862 में

प्रश्न. किस प्रकार की मुद्रा में बाह्य मूल्य (Face Value) के साथ-साथ आन्तरिक मूल्य (Intrinsic Value) भी निहित होता है ?

  • धातु मुद्रा

प्रश्न. विदेशी जिसमें त्वरित प्रवास की प्रवृत्ति (Quick Migration Trend) होती है, क्या कहलाती है ?

  • गर्म मुद्रा (Hot Money)

प्रश्न. स्मार्ट मनी या प्लास्टिक मनी (Smart Money / Plastic Money) शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

  • क्रेडिट / डेबिट कार्ड के लिए

प्रश्न. बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी (Bitcoin Cryptocurrency) का प्रचलन किसने किया था ?

  • सातोशी नाकामोतो ने

प्रश्न. केन्द्रीय बजट 2022-23 में डिजिटल संपत्ति (क्रिप्टोकरेंसी) के हस्तांतरण से होने वाली आय पर कितने प्रतिशत कर का प्रावधान किया गया है ?

  • 30 प्रतिशत

भारतीय रुपया वर्ष 1957 तक 16 आनों में विभाजित था। इसके पश्चात् दाशमिक मुद्रा प्रणाली (Decimal Currency System) अपनायी गई और 1 रुपये को 100 समान पैसों में बाँटा गया। आरबीआई द्वारा जारी नोटों में कुल 17 भाषाओं का प्रयोग होता है।

प्रश्न. वह मुद्रा जिसका वास्तविक एवं अंकित मूल्य बराबर हो, उसे क्या कहते हैं ? 

  • प्रामाणिक मुद्रा (Standard Money)

प्रश्न. विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights – SDR) उदाहरण है ?

  • कृत्रिम मुद्रा (Artificial money) का

प्रश्न. किस प्रकार की मुद्रा का दुर्लभ मुद्रा (Hard Currency) से तात्पर्य है ? 

  • जिस मुद्रा की विश्व बाजार में आपूर्ति की अपेक्षा माँग अधिक हो

प्रश्न. भारत में मुद्रा गुणक (Money Multiplier) को किस रूप में परिभाषित किया जाता है ?

  • आरक्षित मुद्रा के रूप में

प्रश्न. पोस्टल आर्डर, डिमांड ड्राफ्ट, चेक तथा पत्र किसके उदाहरण हैं ?

  • ऐच्छिक मुद्रा (Optional Money) के विनियम

प्रश्न. भारत में सिक्कों की ढलाई किन स्थानों पर होती है।

  • मुबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा में

1 रुपये का नोट वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है, जिस पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं, जबकि अन्य करेंसी नोट आरबीआई द्वारा जारी किये जाते है, जिन पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते है।

प्रश्न. मुद्रा के स्थैतिक (Static) और गत्यात्मक (Dynamic) कार्यों का विभाजन किसने किया है ?

  • पॉल एंजिग ने

प्रश्न. भारत में मुद्रा एवं साख का नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है ?

  • भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा

प्रश्न. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी पहली डिजिटल करेंसी (E- Rupee) कब जारी की ?

  • 1 नवम्बर, 2022

प्रश्न. नॉन फांजिबल टोकन (NFT) से क्या तात्पर्य है ? 

  • ब्लाकचेन प्रौद्योगिकी पर आधारित एक डिजिटल परिसंपत्ति

प्रश्न. सर्वप्रथम आधुनिक बैंकिंग का विकास किस देश में हुआ ?

  • नीदरलैंड्स में (वर्ष 1609 में)

प्रश्न. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?

  • वर्ष 1935 में

प्रश्न. भारत में केन्द्रीय बैंक की स्थापना का प्रथम प्रयास किस आयोग ने किया था ?

  • चैम्बरलिन आयोग (वर्ष 1914) में

प्रश्न. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया (Imperial Bank of India) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

  • वर्ष 1921 में

प्रश्न. भारत में विदेशी विनिमय संचय (Accumulation of Foreign Regulations) का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है ?

  • भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा

प्रश्न. भारतीय रिजर्व बैंक को कितने मूल्य तक के करेंसी नोट छापने का अधिकार प्राप्त है ?

  • रु.10,000 तक

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस NCERT पर आधारित – मुद्रा एवं बैंकिंग प्रणाली से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर आपने पढ़ लिए होंगे और आगामी परीक्षा के लिए याद जरूर कर लें हम आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप घर बैठे तैयारी कर सकें 

2 thoughts on “Ncert पर आधारित – मुद्रा एवं बैंकिंग प्रणाली से संबंधित वन लाइनर प्रश्न”

Leave a Comment