Share With Friends

Gk One Liner Question in Hindi ( 1 ) : इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं आपको पता होगा कि Gk Questions and Answers लगभग सभी सिविल एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कितना जरूरी है आपको इन प्रश्नों का उत्तर जरूर आना चाहिए इसलिए हम आपकी जीके मजबूत करने के लिए यह प्रश्न लेकर आये है

अपने इन प्रश्नों को किसी न किसी परीक्षा में जरूर देखा होगा क्योंकि यहां से कोई ना कोई प्रश्न परीक्षा में पूछ लिया जाता है इसलिए आप इन्हें अच्छे से जरूर तैयार कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Gk One Liner Question in Hindi ( 1 ) सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है ?

प्रश्न. सबसे लम्बा सड़क पुल कौन सा है ? 

  • भूपेन हजारिका सेतु/ढोला सदिया पुल [9.15 किमी., असम-अरुणाचल]

प्रश्न. सबसे तेज चलने वाली ट्रेन कौन सी है ? 

  • वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (T-18)

प्रश्न. सबसे बड़ा राज्य ( क्षेत्रफल ) कौन सा है ?

  • राजस्थान

प्रश्न. सबसे बड़ा जिला (क्षेत्रफल) कौन सा है ?

  • कच्छ (गुजरात)

प्रश्न. सबसे बड़ा पशु-मेला कौन सा है ?

  • सोनपुर (बिहार)

प्रश्न. सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?

  • गॉडविन ऑस्टिन (K-2)

प्रश्न. सबसे ऊँची मीनार कौन सी है ?

  • कुतुब मीनार (दिल्ली)

प्रश्न. सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है ?

  • वुलर झील (जम्मू-कश्मीर)

प्रश्न. सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है ?

  • थार (राजस्थान)

प्रश्न. सबसे ऊँचा बाँध कौन सा है ? 

  • टिहरी बाँध (उत्तराखंड)

प्रश्न. सबसे लम्बी सड़क सुरंग कौन सी है ?

  • चेनानी-नाशरी सुरंग (पटनीटॉप सुरंग, 9.2 किमी.)

प्रश्न. सबसे लम्बी सुरंग (रेलवे) कौन सी है ? 

  • पीर पंजाल (जम्मू-कश्मीर 11.22 किमी.)

प्रश्न. सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन सा है ?  

  • जूलॉजिकल गार्डेन (कोलकाता)

प्रश्न. सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है ? 

  • सुंदरवन डेल्टा (पश्चिम बंगाल)

प्रश्न. सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है ? 

  • मासिनराम (मेघालय)

प्रश्न. सबसे बड़ा गुफा मंदिर कौन सा है ?  

  • कैलाश मंदिर (एलोरा महाराष्ट्र)

प्रश्न. सबसे बड़ा गुंबद कौन सा है ? 

  • गोल गुंबद (बीजापुर)

प्रश्न. सबसे ऊँचा दरवाजा कौन सा है ? 

  • बुलंद दरवाजा

प्रश्न. सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?

  •  गंगा नदी

प्रश्न. सबसे लम्बी सड़क कौन सी है ? 

  • ग्रैंड ट्रंक रोड

प्रश्न. सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ?

  • कुँचीकल (वाराही नदी, कर्नाटक)

प्रश्न. सबसे बड़ा लीवर पुल कौन सा है ?

  • हावड़ा ब्रिज (कोलकाता)

प्रश्न. सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह कौन सा है ?

  • मुंबई (महाराष्ट्र)

प्रश्न. डेल्टा न बनाने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?

  • नर्मदा

प्रश्न. सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ? 

  • NH-44 (श्रीनगर-कन्याकुमारी) (यह पहले NH-7 था)

प्रश्न. सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है ?

  • गोविन्द वल्लभ पंत सागर (उत्तर प्रदेश)

प्रश्न. सबसे लंबा समुद्र तट कौन सा है ?

  • मरीना बीच (चेन्नई)

प्रश्न. सबसे अधिक मार्ग बदलने वाली नदी कौन सी है ?

  • कोसी नदी

प्रश्न. सबसे ऊँचा हवाई पत्तन कौन सा है ?

  • लेह (लद्दाख)

प्रश्न. सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन सा है ?

  • माजुली (ब्रह्मपुत्र नदी, असम)

प्रश्न. सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?

  • हीराकुड बाँध (ओडिशा)

प्रश्न. सबसे लम्बी नहर कौन सी है ?

  • इंदिरा गांधी नहर (राजस्थान)

प्रश्न. सबसे लम्बी तटरेखा वाला राज्य कौन सा है ? 

  • गुजरात

प्रश्न. सबसे बड़ा गुरुद्वारा कौन सा है ?

  • स्वर्ण मंदिर (अमृतसर)

प्रश्न. सबसे बड़ा गिरजाघर कौन सा है ?

  • सैंट कैथेड्रल (गोवा)

प्रश्न. सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है ?

  • हुबली जंक्शन, कर्नाटक (1507 मी.)

प्रश्न. खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ? 

  • चिल्का झील (ओडिशा)

प्रश्न. दक्षिण भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?

  • गोदावरी

प्रश्न. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है ?

  • बैरन द्वीप (अंडमान निकोबार)

प्रश्न. सबसे ऊँची मूर्ति कौन सी है ?

  • स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (182 मी.)

प्रश्न. सर्वोच्च शौर्य सम्मान कौन सा है ?

  • परमवीर चक्र

प्रश्न. सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित युद्ध स्थल कौन सा है ?

  • सियाचिन ग्लेशियर

प्रश्न. सबसे विशाल स्टेडियम कौन सा है ?

  • विवेकानंद युवा भारतीय क्रीडांगन ( साल्ट लेक, कोलकाता )

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं इस Gk One Liner Question in Hindi ( 1 ) पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपके आगामी किसी भी परीक्षा में काम आ सकते हैं इसलिए इन सभी के साथ प्रैक्टिस जरूर करें एवं अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें हम आपके लिए ऐसे ही प्रश्न निरंतर इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवाते रहते हैं