Environment Gk Questions ( 8 ) in Hindi : जब भी आप पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी विषय पढ़ेंगे तो उसमे आपको जलवायु परिवर्तन के बारे में पढ़ने के लिए मिलता है इस पोस्ट में हमने जलवायु परिवर्तन से बनने वाले वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित लेकर आये है ताकि आप प्रत्येक टॉपिक के साथ शानदार प्रैक्टिस कर सके
यह सभी प्रश्न NCERT पर आधारित है इसलिए आगामी परीक्षा के लिए इन्हे जरूर तैयार कर लेवे हम आपको केवल महत्वपूर्ण प्रश्न ही उपलब्ध करवाते है
जलवायु परिवर्तन से संबंधित वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारण क्या हैं ?
- ग्रीन हाउस गैसें, ओजोन परत का क्षरण तथा प्रदूषण
प्रश्न. ग्रीन हाउस गैसों (GHG) की संकल्पना किसने प्रस्तुत की थी ?
- जोसेफ फ्रोरियर ने
प्रश्न. किसी गैस का वैश्विक तापन विभव (Global Warming Potential : GWP) किन बातों पर निर्भर करता है ?
- उस गैस के अणुओं की दक्षता एवं उस गैस के वायुमंडलीय जीवनकाल पर
प्रश्न. प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली वह ग्रीन हाउस गैस कौन सी है, जो सर्वाधिक ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करती है?
- जलवाष्प (Water Vapour)
वर्ष 2015 के पेरिस समझौते में ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को सीमित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अन्तर्गत यह लक्ष्य है कि, 21वीं शताब्दी के अन्त तक औसत वैश्विक तापमान में वृद्धि उद्योग पूर्व स्तर से 2°c या यदि संभव हो सके तो 1.5°C से अधिक न होने पाए।
प्रश्न. क्योटो प्रोटोकॉल किस वर्ष से प्रभावी हुआ ?
- वर्ष 2005 से
प्रश्न. वह सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तंत्र कौन सा है, जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा ?
- आर्कटिक एवं ग्रीनलैंड हिम चादर
प्रश्न. वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से वायुमंडल का तापमान क्यों बढ़ता है ?
- क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड सौर विकिरण के अवरक्त अंश को अवशोषित करती है।
प्रश्न. मीथेन गैस के उत्सर्जन के प्रमुख प्राकृतिक स्रोत कौन से हैं ?
- आर्द्रभूमि, समुद्र, हाइड्रेटेड (Hydrates)
प्रश्न. ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल का विकास किसके द्वारा किया गया ?
- वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (WRI) तथा वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट (WBCSD) के द्वारा।
प्रश्न. विश्व के तापमानों पर आँकड़े प्राप्त करने के लिए वैश्विक वायुमंडल निगरानी स्टेशन कहाँ स्थापित किए गये हैं ?
- अल्जीरिया, ब्राजील तथा केन्या में
प्रश्न. जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक किससे प्राप्त किया जाता है ?
- आइस कोर (Ice Core) से
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप Environment Gk Questions ( 8 ) in Hindi ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं