Share With Friends

अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो Samany Gyan Gk in Hindi के प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और इसलिए हम आपको इस सीरीज के माध्यम से 14000+ Gk Question and Answer in Hindi Part 10 | वस्तुनिष्ठ सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे साथ ही ऐसे प्रश्न भी आपको इसमें देखने को मिलेंगे जो कुछ सालों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं

इस सीरीज में हम आपको Objective Gk Questions and Answers in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जिस तरह परीक्षा पेपर में प्रश्न पूछा जाता है ताकि आप ऑप्शन देखकर प्रैक्टिस कर सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Join whatsapp Group

14000+ Gk Question and Answer in Hindi Part 10

67. हड़प्पा सभ्यता में वृहत स्नानागार का साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है? [UPPCS 2010]

(a) हड़प्पा

(b) राखीगढ़ी

(c) कालीबंगा

(d) मोहनजोदड़ो ✔️

68. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. विशाल स्नानागार के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर एक नाली थी, जिसके द्वारा पानी निकलता था।

2. यह बहुमंजिला इमारत थी।

3. इसकी बाहरी दीवार पर कांस्य की एक इंच मोटी परत लगी थी।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 ✔️

(d) 1, 2 और 3

69. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. अन्नागार का ऊपरी ढाँचा बाँस का बना हुआ था।

2. अन्नागार में हवा जाने का स्थान नहीं था।

3. अन्नागार के उत्तर में एक चबूतरा बना हुआ था।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 3 ✔️

(d) 1, 2 और 3

70. कथन (A) अन्नागार राजकीय भण्डारागार था।

कारण (R) इसमें अनाज जनता से कर के रूप में वसूला जाता था।

कूट

(a) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या करता है

(b) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता ✔️

(c) कथन A सत्य है, परन्तु कारण R असत्य है

(d) कारण R सत्य है, परन्तु कथन A असत्य है

71. सभाभवन का मुख्य द्वार किस दिशा में था ?

(a) उत्तर ✔️

(b) दक्षिण

(c) पूरब

(d) पश्चिम

73. सैंधव सभ्यता के समाज का स्वरूप था –

(a) पितृसत्तात्मक

(b) मातृसत्तात्मक ✔️

(c) कबिलाई प्रधान

(d) पितृसत्तात्मक एवं मातृसत्तात्मक दोनों

74. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति थी [SSC 1999]

(a) उचित समतावादी ✔️

(b) दास-श्रमिक आधारित

(c) वर्ण आधारित

(d) जाति आधारित

75. निम्नलिखित में से किस स्थल से युगल शवाधान/द्विशव संस्कार (Double Burid) का प्रमाण मिला है ? [UPPCS 2016]

(a) कन्नासी

(b) धौलावीरा

(c) लोथल ✔️

(d) कालीबंगा 

76. किस पशु के अवशेष सिन्धु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं ? [CGPCS 2011]

(a) शेर ✔️

(b) घोड़ा

(c) गाय

(d) हाथी

77. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. सिन्धु सभ्यता का समाज चार वर्गों में विभाजित था।

2. जादूगर विद्वान वर्ग में शामिल था।

3. सिन्धु सभ्यता में दास प्रथा का प्रचलन था।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1, 2 और 3 ✔️

(d) इनमें से कोई नहीं

79. सिन्धु घाटी की सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ? [SSC 2001]

(a) व्यापार

(b) पशुपालन

(c) शिकार

(d) कृषि ✔️

80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बन्दरगाह नगर है? [BPSC 2011]

(a) सिकदरिया

(b) लोथल ✔️

(c) महास्थानागढ़

(d) नागपट्टनम

81. भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं [IAS (Pre) 1994]

(a) हड़प्पा संस्कृति से ✔️

(b) पश्चिम भारत के ताम्रपाषाण से

(c) वैदिक सभ्यता से

(d) चाँदी के आहत सिक्कों से

82. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में प्रथम थे? [SSC 2001]

(a) मुद्राएँ

(b) काँसे के औजार

(c) कपास ✔️

(d) जौ

83. हड़प्पाकालीन स्थलों से अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है? [CGPCS 2011]

(a) ताँबा

(b) स्वर्ण

(c) चाँदी

(d) लोहा ✔️

84. सिन्धु घाटी की खुदाई में मिले अवशेषों में तत्कालीन व्यापारिक और आर्थिक विकास के द्योतक निम्न में से कौन-से हैं ? [SSC (CPO) 2003]

(a) मिट्टी के बर्तन

(b) मुद्राएँ ✔️

(c) नावें

(d) मकान

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं इस 14000+ Gk Question and Answer in Hindi Part 10 पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपके आगामी किसी भी परीक्षा में काम आ सकते हैं इसलिए इन सभी के साथ प्रैक्टिस जरूर करें एवं अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें हम आपके लिए ऐसे ही प्रश्न निरंतर इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवाते रहते हैं