Share With Friends

इस पोस्ट में हम Drishti Ias 18 November 2023 Current Affairs in Hindi पढ़ेंगे अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है तो आपको पता होगा कि Daily Current Affairs पढ़ना कितना महत्वपूर्ण है और इसलिए आपके करंट अफेयर्स का कोई भी प्रश्न परीक्षा में ना छूटे इसके लिए हम Today Current Affairs Quiz / Questions and Answers आपके लिए लेकर आते हैं यहां से आप रोजाना करंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं

करंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जिसे आपको रोजाना पढ़ने की आवश्यकता होती है इसलिए हम आपके लिए केवल उन्हीं प्रश्नों को उपलब्ध करवाते हैं जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Drishti Ias 18 November 2023 Current Affairs in Hindi

भारत आभासी प्रारूप में दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

  • भारत वर्चुअल प्रारूप में दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
  • सत्र की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
  • उद्घाटन (इनौगुरल) लीडर्स सेशन का विषय टुगेदर, फॉर एवरीवन’स ग्रोथ, विथ एवरीवन’स ट्रस्ट एंड देट ऑफ द कांक्लुडिंग लीडर्स’ सेशन इज ग्लोबल साउथ- टुगेदर फॉर वन फ्यूचर है।
  • शिखर सम्मेलन ने ग्लोबल साउथ के 125 देशों को एक साथ लाया।

सलमान रुश्दी: पहला ‘लाइफटाइम डिस्टबिंग द पीस अवार्ड’

  • विश्व-प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी को वैक्लेव हैवेल सेंटर द्वारा पहले ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
  • हेवेल केंद्र, जिसकी स्थापना 2012 में वेक्लेव हेवेल लाइब्रेरी फाउंडेशन के रूप में की गई थी, इसका नाम चेक नाटककार और असंतुष्ट के नाम पर रखा गया है, जो 1980 के दशक के अंत में कम्युनिस्ट शासन के पतन के बाद चेकोस्लोवाकिया के अंतिम राष्ट्रपति बने थे।

WHO ने अकेलेपन को एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य खतरा घोषित किया

  • WHO ने इस समस्या पर एक अंतर्राष्ट्रीय आयोग भी लॉन्च किया, जिसका नेतृत्व अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति ने किया। आयोग तीन साल तक चलेगा।
  • डॉ. मूर्ति ने कहा कि अकेलेपन का मृत्यु प्रभाव एक दिन में 15 सिगरेट पीने के बराबर है।
  • उन्होंने कहा, सामाजिक अलगाव का अनुभव करने वाले ‘चार में से एक’ वृद्ध व्यक्ति की दर दुनिया के सभी क्षेत्रों में समान है।

चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’, बांग्लादेश तट से टकराएगा

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव शुक्रवार को एक चक्रवाती तूफान में बदल गया और 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ बांग्लादेश तट पर पहुंचने से पहले सुंदरबन से गुजरेगा।
  • ‘मिधिली’ नाम का चक्रवाती तूफान 17 नवंबर की रात बांग्लादेश तट को पार करेगा।

राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 2023: 17 नवंबर

  • मस्तिष्क विकार के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से जुड़े मिथकों को तोड़ने के लिए भारत में हर साल 17 नवंबर को राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिन सबसे पहले एपिलेप्सी फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा मनाया गया था और इसकी स्थापना डॉ. निर्मल सूर्या ने की थी।
  • इस दिन का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना था जो इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं और मिर्गी से जुड़े मिथकों को तोड़ना भी था।

करेंट अफेयर्स : 18 नवंबर 2023 महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर  

प्रश्न. किस देश ने चक्रवात मिधिली का नाम दिया ?

  • मालदीव

प्रश्न. 42वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में खोले गए “MSME पवेलियन” का विषय क्या है ?

  • पीएम विश्वकर्मा

प्रश्न. हम लाला लाजपत राय की पुण्य तिथि कब मनाते हैं ?

  • 17 नवंबर

प्रश्न. कौन सा शिपयार्ड 08 x ASW शैलो वॉटर क्राफ्ट (SWC) का चौथा ‘अमिनी’ बनाता है ?

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

प्रश्न. राष्ट्रीय मिर्गी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

  • 17 नवंबर

प्रश्न. कौन सा देश आभासी प्रारूप में दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है ?

  • भारत

आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं कि इस Drishti Ias 18 November 2023 Current Affairs in Hindi  पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं