जब भी आप भारतीय राजव्यवस्था ( Polity of India ) विषय को पढ़ेंगे तो उसमें आपको India Supreme Court के बारे में भी पढ़ने को मिलेगा इस पोस्ट में हम आपको सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court ) नोट्स के नोट्स हिंदी में उपलब्ध करवा रहे हैं क्योंकि यह टॉपिक सिविल सर्विस परीक्षा के लिए एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है और यहां से बहुत बार प्रश्न परीक्षा में भी पूछे जा चुके हैं
हम आपको सर्वोच्च न्यायालय के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि इस टॉपिक को आप अच्छे से क्लियर कर सके एवं आगामी परीक्षा के लिए तैयार कर सकें
सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court ) नोट्स
· अनुच्छेद-124 में इस बात का उल्लेख है कि सर्वोच्च न्यायालय में 1 मुख्य न्यायाधीश के अलावा 7 अन्य न्यायाधीश होंगे।
नोट :- वर्तमान में 1 मुख्य न्यायाधीश व 33 अन्य न्यायाधीश है।
· 28 जनवरी, 1950 को प्रथम महान्यायवादी एम.सी.सीतलवाड़ ने सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन किया था।
· हीरालाल.जे.कनिया – प्रथम मुख्य न्यायाधीश
· योग्यताएँ–
1. भारत का नागरिक हो।
2. किसी उच्च न्यायालय में पिछले 5 वर्षा से बैठते हो या किसी उच्च न्यायालय में पिछले 10 से अधिवक्ता हो या राष्ट्रपति की नजर में कानून का जानकार हो।
· वेतन
1. मुख्य न्यायाधीश – 2 लाख 80 हजार रुपये प्रति माह।
2. अन्य न्यायाधीश – 2 लाख 50 हजार रुपये प्रति माह।
· नियुक्ति – राष्ट्रपति के द्वारा।
· सेवानिवृति आयु – 65 वर्ष
· पी.एन.भगवती – भारत में P.I.L के जनक।
· न्यायाधीशों को हटाना – कदाचार व असक्षमता के आरोप के आधार पर हटाया जा सकता है।
·सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार
1. प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार
2. अपीलीय क्षेत्राधिकार
3. परामर्शदात्री क्षेत्राधिकार
4. अभिलेख न्यायालय
5. मौलिक अधिकारों का रक्षक
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court ) नोट्स ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर
Hii
Verry good sir. good afternoon sir. sir mujhe all subject ka notes chahiye sir kitna lagega?
Visit Now : https://link.qoohoo.in/7a89559b3f