Share With Friends

परीक्षा चाहे कोई भी हो Daily current affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है इसलिए हम आपके लिए Current Affairs 13 september 2023 in Hindi : 13 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप रोजाना नए-नए प्रश्नों के साथ प्रेक्टिस कर सके यह करेंट अफेयर्स आपको सभी परीक्षाओं में काम आएगी 

Today Current affairs 13 september 2023 हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है जिसमें आपको टॉप हेडिंग एवं उससे संबंधित संपूर्ण व्याख्या विस्तार से पढ़ने को मिलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Current Affairs 13 September 2023 in Hindi

पटना यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हाउस का नाम JP के नाम पर रखा जाएगा

  • पटना विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठित 97 साल पुराना व्हीलर सीनेट हाउस अब ‘जयप्रकाश नारायण अनुषद भवन’ के नाम से जाना जाएगा।
  • इस आशय का निर्णय सोमवार को कुलपति गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित PIJ सिंडिकेट की बैठक में लिया गया।
  • औपनिवेशिक नाम बदलने का प्रस्ताव स्वयं राज्यपाल की ओर से आया था।

भारतीय मूल के 2 लेखकों को ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया

  • दो भारतीय मूल के लेखक, महमूद ममदानी और सुजीत शिवसुंदरम, पुरस्कार के लिए चुने गए छह लेखकों में से हैं।
  • ममदानी की पुस्तक ‘नाइदर सेटलर नॉर नेटिव: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ परमानेंट माइनॉरिटीज’ है।
  • शिवसुंदरम की पुस्तक ‘वेव्स अक्रॉस द साउथ : ए न्यू हिस्ट्री ऑफ रेवोल्यूशन एंड एम्पायर’ है। पुरस्कार की घोषणा 24 अक्टूबर 2023 को की जाएगी।

सुब्रतो कप का 62वां संस्करण 19 सितंबर से आयोजित किया जाएगा

  • सुब्रतो कप का 62वां संस्करण इस साल 19 सितंबर से आयोजित किया जाएगा।
  • टूर्नामेंट में 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 109 टीमें भाग लेंगी।
  • अंडर-17 जूनियर लड़कों और लड़कियों के टूर्नामेंट दिल्ली और गुरुग्राम में आयोजित किए जाएंगे,
  • जबकि अंडर-14 सब जूनियर लड़कों की प्रतियोगिता बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी।
  • सुब्रतो कप में बांग्लादेश और नेपाल की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

अमित शाह दंतेवाड़ा से “परिवर्तन यात्रा” की शुरुआत करेंगे

  • छत्तीसगढ़ में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से “परिवर्तन यात्रा” की सुरुआत करेंगे।
  • यह 16 दिनों में 1,728 किमी की दूरी तय करेगी।
  • दूसरी “परिवर्तन यात्रा” 16 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा उत्तरी छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुरू की जाएगी।
  • दोनों यात्राएं राज्यों के 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2,989 किमी की दूरी तय करेंगी।

उपराष्ट्रपति बांध सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

  • DOWR, RD और GR, जल शक्ति मंत्रालय 14 से 15 सितंबर 2023 तक जयपुर में RIC में बांध सुरक्षा पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
  • उपराष्ट्रपति “सेफ एंड सिक्योर डेम्स एन्स्योर नेशन्स प्रॉस्पेरिटी” विषय पर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • बांध सुरक्षा और प्रबंधन को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित इस कार्यक्रम में देश भर से पेशेवरों के भाग लेने की उम्मीद है।

m

आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

 मैं उम्मीद करता हूं कि इस Current Affairs 13 september 2023 in Hindi  पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं