25 July 2024 Current Affairs in Hindi

Share With Friends

डेली करंट अफेयर्स लगभग सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC , SSC , UPPCS , RAS में किसी की तैयारी कर रही हो तो आपको रोजाना करेंट अफेयर्स जरूर पढ़ना चाहिए इस पोस्ट में हम आपके लिए 25 July 2024 Current Affairs in Hindi | 25 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स | Today current affairs question with answer in Hindi लेकर आए हैं ताकि आप आज के महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके 

इन प्रश्नों को आप आगामी परीक्षा के लिए जरूर तैयार कर लें और हमारे साथ रोजाना करेंट अफेयर्स निशुल्क इस वेबसाइट पर जरूर पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

25 July 2024 Current Affairs in Hindi

बजट 2024: व्यक्तिगत आयकर में परिवर्तन

– ₹3 लाख से ₹6 लाख के पूर्ववर्ती स्लैब को अब बढ़ाकर ₹3 लाख से ₹7 लाख कर दिया गया है, जबकि 5% कर की दर अपरिवर्तित रहेगी।

अन्य संशोधित स्लैब इस प्रकार हैं:

– ₹6-9 लाख को संशोधित करके ₹7-10 लाख किया गया।

– ₹9-12 लाख को संशोधित करके ₹10-12 लाख किया गया।

– नई कर व्यवस्था के तहत वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए मानक कटौती ₹50,000 से बढ़ाकर ₹75,000 कर दी गई।

– पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए कटौती ₹15,000 से बढ़ाकर ₹25,000 कर दी गई।/

मिजोरम का आइजोल पूर्वोत्तर में रेल संपर्क वाला चौथा राज्य राजधानी बन जाएगा

– मिजोरम का आइजोल रेलवे कनेक्टिविटी वाली चौथी पूर्वोत्तर राजधानी होगी, बैराबी-सैरांग बीजी ट्रैक जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा।

– राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना में 12.8 किलोमीटर सुरंग, 55 बड़े पुल और 89 छोटे पुल शामिल हैं।

– 8,213.72 करोड़ रुपये की लागत वाली बैराबी – सैरांग रेलवे परियोजना जुलाई 2025 में चालू हो जाएगी।

– इसमें 4 स्टेशन – होर्टोकी, कावनपुई, मुआलखांग और सैरंग हैं।

इज़रायली संसद ने UNRWA को आतंकवादी संगठन करार दिया

– इज़रायली संसद (Knesset) ने एक विधेयक को प्रारंभिक समर्थन दिया, जिसमें UNRWA को आतंकवादी समूह कहा गया।

– 1949 में स्थापित UNRWA, गाजा, वेस्ट बैंक और कई आस-पास के देशों में लाखों फिलिस्तीनियों को स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और मानवीय सहायता जैसी बुनियादी सेवाएँ देने का प्रभारी है।

– यह 5 क्षेत्रों – जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में काम करता है।

भारत ने वैश्विक वन क्षेत्र विस्तार में तीसरा स्थान हासिल किया: FAO रिपोर्ट

– खाद्य एवं कृषि संगठन के अनुसार, भारत ने वनों की सुरक्षा में बहुत प्रगति की है।

– 2010 से 2020 तक, प्रति वर्ष 266,000 हेक्टेयर नए वन क्षेत्र जोड़े जाएंगे।

– चीन और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः 1,937,000 और 446,000 हेक्टेयर वन क्षेत्र बढ़ाकर रैंकिंग में सबसे आगे हैं।

– शीर्ष 10 में अन्य देश – चिली, वियतनाम, तुर्की, अमेरिका, फ्रांस, इटली और रोमानिया हैं।

‘जो ग्रीन विद ताइवान’ वैश्विक स्थिरता प्रस्ताव हेतु आह्वान

– 2024 ‘गो ग्रीन विद ताइवान’ पहल वैश्विक प्रतिभागियों को ताइवान के संधारणीय हरित उत्पादों और समाधानों का उपयोग करके प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करती है।

– यह संधारणीय विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है और भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा करता है।

– शीर्ष तीन प्रस्तावों में से प्रत्येक को $20,000 का पुरस्कार मिलेगा, जो 31 अगस्त तक पंजीकरण करते हैं।

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करता हूं कि इस 25 July 2024 Current Affairs in Hindi  पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं

Leave a Comment