अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी सर रहते हैं और सोच रहे हैं अपने खुद के नोट्स बनाने की लेकिन आपको उसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि आप Upsc के लिए Notes कैसे बनाएं क्योंकि अगर आपके पास एक अच्छा स्टडी मटेरियल नहीं है तो आपको यूज़ बनाने की आवश्यकता होगी
लेकिन अगर आपको अच्छा स्टडी मैटेरियल पहले से मिला हुआ है तो आप नोट बनाकर अपना समय व्यर्थ ना करें केवल उन्हें नोट्स में से अपने नोट्स बनाएं अर्थात उन्हें ही शॉर्ट रूप में तैयार करने की कोशिश करें
Upsc के लिए Notes कैसे बनाएं
अक्सर ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी होते हैं जो सोचते हैं कि हम बिना नोट्स बनाएं तैयारी नहीं कर सकते तो यह बिल्कुल गलत है आप बिना नोट्स के माध्यम से भी अपनी तैयारी कर सकते हैं लेकिन फिर भी हम आपको यूपीएससी के लिए नोट्स कैसे बनाने हैं इसके बारे में थोड़ा आइडिया जरूर देते हैं
हाथ में पेंसिल लीजिए और महत्वपूर्ण लाइन को अंडरलाइन कीजिए
अगर आप बिल्कुल शुरू से किसी किसी अध्याय को पढ़ रहे हैं और उस विषय भी विषय के नोट्स बनाना चाहते हैं तो आपको हाथ में पेंसिल लेनी है और जो भी लाइन आपको महत्वपूर्ण लगे उसको पेंसिल से अंडरलाइन जरूर कीजिए हो सकता है शुरू शुरू में आपको सभी लाइनें महत्वपूर्ण लगे केवल और एवं तथा शब्द को छोड़कर इसलिए यह कार्य पेंसिल से ही करें
महत्वपूर्ण लाइन को अब पेन से अंडरलाइन करें
जब आप उसे दोबारा पड़ेगे तो आपको उन्हें अब पेंसिल की जगह पेन से अंडरलाइन करना है उस समय आपकी लाइने कुछ कम हो जाएंगी आपका पैन उन्हीं लाइनों को अंडरलाइन करेगा जो सच में महत्वपूर्ण होंगी क्योंकि आप कुछ लाइनों को अपने आप छोड़ देंगे
हाई लाइट पेन का इस्तेमाल करें
जब आप उन्हें दोबारा रिवीजन के लिए पढ़े तो केवल शब्दों को हाईलाइट करें l उस समय आपको और भी अधिक अनुभव हो जाएगा और आप केवल उन्हें लाइनों को हाईलाइट करेंगे जो जो उस प्रश्न के लिए सही में महत्वपूर्ण हो ऐसे आपका अनुभव और मनोबल दोनों बढ़ जायेंगे एवं आप सीख जाएंगे की शॉर्ट नोट्स किस तरह से तैयार किए जाते हैं
अब हाथ से लिखकर नोट्स बनाएं
जब आप अपनी बुक में महत्वपूर्ण लाइन को हाईलाइट कर लेते है तो आप प्रश्न का उत्तर आपके हाईलाइट किए गए लाइन के अनुसार आप अपनी भाषा में अपनी एक अलग नोटबुक बनाकर लिखें इससे उस टॉपिक को कभी नहीं भूल पाएंगे एवं जब भी आपको दोबारा रिवीजन करने की आवश्यकता पड़े तो आप अपने उन बनाए हुए शॉर्ट नोट्स के माध्यम से ही कम समय में अधिक तैयारी कर पाएंगे
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
उम्मीद करता हूँ कि इस Upsc के लिए Notes कैसे बनाएं पोस्ट में शामिल की गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी हम आपके लिए ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आते रहते हैं इसलिए इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें हम आपके लिए नई नई अपडेट लेकर आते रहेंगे