Share With Friends

UP Police Constable 2024 Most Gk Question and Answer Part 6 : जैसा कि आपको पता है उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए 60000 से भी ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है अगर आप UP Police 2024 भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको UP Police 2024 Gk Question एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे जो इस परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे यह प्रश्न आपको निश्चित ही इस परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के लिए जीके की बेहतर तैयारी के लिए हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में शामिल प्रश्न एवं उत्तर के साथ-साथ आपको व्याख्या भी पढ़ने को मिलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP Police Important Gk Questions

प्रश्न. बर्मिंघम में आयोजित 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय व्यक्ति कौन थे ?

  • जेरेमी लालरिनुंगा

प्रश्न. भारत की कथक नर्तकियों में से किसने 1964 में कदम्ब नृत्य केंद्र की स्थापना की थी ?

  • कुडुंबिनी लखिया

कुटुंबिनी लखिया : पुरस्कार पद्म श्री – 1987 , पद्म भूषण – 2010 , संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार – 1982 , कालिदास सम्मान – 2002-03

प्रश्न. राष्ट्रीय अखंडता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

यह पुरस्कार पहली बार 1985 में दिया गया था यह इंदिरा गांधी के शहादत दिवस 31 अक्टूबर पर दिया जाता है और इसमें 10 लाख की नगद राशि और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है

प्रश्न. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह बताता है कि एक भारतीय नागरिक को किसी भी रेस्तरां , सड़क या सार्वजनिक स्थान का उपयोग करने का अधिकार है ?

  • अनुच्छेद 15 ( 2 )

अनुच्छेद 14 विधि के समक्ष समानता | 

अनुच्छेद 16 ( 1 ) राज्य के अधीन किसी भी कार्यालय में रोजगार या नियुक्ति से संबंधित मामलों में सभी नागरिकों के लिए अवसर की सामान्य होगी 

अनुच्छेद 30 शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यकों का अधिकार | 

प्रश्न. आर्द्रता क्या है ?

  • जब वायु में जलवाष्प उपस्थित होती है 

सापेक्ष आर्द्रता वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा और वायु द्वारा धारण की जा सकने वाली वस्तु की अधिकतम मात्रा का अनुपात है हाइड्रोमीटर एक उपकरण है जिसका उपयोग सापेक्ष आर्द्रता मापने के लिए किया जाता है | 

प्रश्न. प्रसिद्ध संगीतकार अप्पा जलगांवकर किस वाद्य यंत्र से संबंधित है ?

  • हारमोनियम

हारमोनियम अप्पा जलगांवकर ( संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2000 ) 

प्रश्न. मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में भारतीय समाज के कितने वर्गों का उल्लेख है ?

  •  7 

प्रश्न. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

  • 2007

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सांसद के एक अधिनियम, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 द्वारा स्थापित एक भारतीय वैधानिक निकाय है आयोग महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में काम करता है

प्रश्न. कर्क रेखा ( 23’30 N ) भारत के किस राज्य से होकर गुजरती है ?

  • छत्तीसगढ़

कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से होकर गुजरती है : गुजरात , राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखंड , पश्चिम बंगाल , त्रिपुरा और मिजोरम | 

प्रश्न. नाग पंचमी हिंदू कैलेंडर के किस महीने में मनाई जाती है ?

  • श्रवण

प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे जब भारत में वर्ष 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त की थी ?

  • जे बी कृपलानी

जीवत्रम भगवानदास कृपलानी जिन्हें आचार्य कृपलानी के नाम से भी जाना जाता है, सत्ता के हस्तांतरण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे

प्रश्न. भारत ने किस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी ?

  • 2010

2010 में भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की यह आयोजन पहली बार 1930 में आयोजित किया गया था और 1942 और 1946 को छोड़कर तब से हर चार साल में होता है | 

प्रश्न. किस संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में चार नए विषयों ( अनुच्छेद 39A , 43A , 48A ) को जोड़ा ? 

  • 42 वां संविधान संशोधन 1976

42 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1976 – संशोधन प्रस्तावना में तीन नए शब्द ( समाजवादी , धर्मनिरपेक्ष और अखंडता ) जोड़े गए, नागरिकों के लिए 10 मौलिक कर्तव्य जोड़े गए | 39 वां संशोधन अधिनियम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और स्पीकर से संबंधित विवादों को न्यायपालिका के दायरे से बाहर रखा गया

प्रश्न. “द ईस्ट एंड द वेस्ट” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी ?

  • स्वामी विवेकानंद

प्रश्न. दिल्ली में स्थित हुमायूं का मकबरा किसके द्वारा बनवाया गया था ?

  • बीगा बेगम

इसके वास्तुकार मिरक मिर्ज़ा गियास थे कुछ प्रसिद्ध मकबरे : बाबर का मकबरा ( काबुल, अफगानिस्तान ) , हुमायूं का मकबरा ( नई दिल्ली ) , अकबर का मकबरा ( सिकंदरा, उत्तर प्रदेश ) , जहांगीर का मकबरा ( लाहौर, पाकिस्तान ) , ताज महल ( आगरा ) शाहजहां, औरंगजेब का मकबरा ( औरंगाबाद, महाराष्ट्र ) | 

प्रश्न. एक T20 क्रिकेट मैच के पहले 6 ओवरों में कितने खिलाड़ी घेरे से बाहर रह सकते हैं ?

  • दो

परी के पहले 6 ओवर अनिवार्य पावरप्ले होंगे, जिसमें 30 गज के घेरे के बाहर केवल दो क्षेत्र रक्षकों की अनुमति होगी उसके बाद 30 गज के गहने के बाहर 5 से अधिक क्षेत्र रक्षकों को अनुमति नहीं दी जाएगी | 

प्रश्न. प्रीत एक ऐसे महासागर के बारे में लिखती है जो उत्तरी अमेरिका को यूरोप से अलग करता है यह कौन सा महासागर है ?

  • अटलांटिक महासागर

अटलांटिक महासागर पृथ्वी की सतह का ⅕ वां भाग और दूसरा सबसे बड़ा महासागर है

प्रश्न. हाल ही में भू वैज्ञानिकों ने कहाँ ‘मूंगा चट्टान’ के जीवाश्मों का पता लगाया है ?

  • लद्दाख

लद्दाख के बत्र्से क्षेत्र में भू वैज्ञानिकों द्वारा मंगा चट्टानों के जीवाश्मों की खोज की गई है

सरकार ने लद्दाख में खेलो इंडिया स्टेट एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना को मंजूरी दी

दुनिया का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाई अड्डा लद्दाख में बनेगा

लद्दाख में पहली बार पेशेवर फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई है

दुनिया की नई सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण लद्दाख में शुरू हुआ 

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

UP Police Constable 2024 Most Gk Question and Answer Part 6 : हम आपको ऐसे ही 500+ एवं उत्तर व्याख्या सहित इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएंगे यकीन मानिए अगर आप इन प्रश्नों को पढ़ लेते हैं तो निश्चित ही जीके में आपका स्कोर बहुत अच्छा होगा