[ NCERT ] भारत का राष्ट्रपति ( president of India ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपके लिए [ NCERT ] भारत का राष्ट्रपति ( president of India ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं अगर आपके सिलेबस में भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Polity ) विषय आपको पढ़ने को मिलता है तो आप Indian polity most questions and answer के माध्यम से प्रैक्टिस कर सकते हैं यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं बहुत बार परीक्षा में पूछे भी जा चुके हैं

 president of India Questions and Answers in Hindi से संबंधित यह प्रश्न एवं उत्तर NCERT पर आधारित है इसलिए इन प्रश्नों को आप एक बार जरूर पढ़ ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

[ NCERT ] भारत का राष्ट्रपति ( president of India ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

राष्ट्रपति पद की अर्हताएँ (Qualifications) – अनुच्छेद 58

  • न्यूनतम 35 वर्ष की आयु
  • भारत का नागरिक
  • लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता
  • किसी लाभ के पद ( Office of Profit ) पर न हो।

प्रश्न. भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है ?

  • अप्रत्यक्ष मतदान से (आनुपातिक प्रतिनिधित्व से एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा।)

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान कौन करता हैं ? 

  • राज्य सभा, लोक सभा और राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य (Elected Members)

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन कम-से-कम कितने सदस्यों द्वारा किया जाना चाहिए ?

  • पचास निर्वाचकों द्वारा

भारत में राष्ट्रपति का चुनाव एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली (Single Transferable Vote System) द्वारा किया जाता है।

प्रश्न. राष्ट्रपति के निर्वाचन में किसी राज्य का मुख्यमंत्री किस स्थिति में मतदान करने के लिए पात्र नहीं होगा ?

  • यदि वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो

प्रश्न. कौन राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल का तो भाग है परंतु वह उसके महाभियोग में भाग नहीं लेता है ?

  • राज्यों की विधान सभाएँ

प्रश्न. संसद अथवा विधान सभा का कोई सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, परन्तु उस पर क्या शर्तें हैं ?

  • निर्वाचित होने के उपरांत उसे अपनी सदस्यता छोड़नी होगी

प्रश्न. संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है ?

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल

राष्ट्रपति की मृत्यु पदत्याग अथवा हटाये जाने पर पद की रिक्ति (Vacancy of Post) को छः माह की समय सीमा के भीतर भरना होगा।

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति चुनाव में उत्पन्न विवाद का निपटारा कौन करता है ?

  • सर्वोच्च न्यायालय

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है ?

  • महाभियोग (Impeachment) द्वारा

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाने की अधिकार किसे प्राप्त है ?

  • संसद को

प्रश्न. संघ की कार्यपालकीय शक्तियाँ किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति में निहित हैं?

  • अनुच्छेद-53

प्रश्न. अनुच्छेद- 61 के अन्तर्गत राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद के किस सदन द्वारा प्रारम्भ किया जा सकता है?

  • संसद के किसी भी सदन द्वारा

प्रश्न. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है?

  • अनुच्छेद 57

प्रश्न. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी विधेयक पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं ?

  • अनुच्छेद-111

प्रश्न. किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति कुछ आकस्मिकताओं में राज्यपाल के कार्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है?

  • अनुच्छेद- 160 में

प्रश्न. राष्ट्रपति को कोई भी विषय पुनर्विचार के लिए मंत्रिपरिषद् को वापस भेजने का अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा प्रदान किया गया है ?

  • 44वें संशोधन द्वारा

राष्ट्रपति से सम्बंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद

अनु० 52: भारत का राष्ट्रपति

अनु० 53: संघ की कार्यपालिका शक्ति

अनु० 54: राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल

अनु० 55 : राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीति

अनु० 56: राष्ट्रपति की पदावधि

अनु० 57 पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता

अनु० 58: राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताएँ

अनु० 59 : राष्ट्रपति पद के लिए शर्तें

अनु० 60 : राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

अनु० 61 : राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया

अनु० 62 : राष्ट्रपति का पद रिक्त होने की स्थिति में उसे

भरने के लिए निर्वाचन करने का समय और आकस्मिक रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचित व्यक्ति की पदावधि।

अनु० 72 : क्षमा आदि की और कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की राष्ट्रपति की शक्ति। |

अनु० 73 : संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी प्रश्न हम आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप प्रत्येक अध्याय को पढ़ने के बाद उन से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके उम्मीद करता हूं यह [ NCERT ] भारत का राष्ट्रपति ( president of India ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी एवं भविष्य में होने वाले एग्जाम में काम आएगी

Leave a Comment