आज हम आपको NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 8 ) : भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ? ऐसे प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Geography Gk Questions and Answers इस पोस्ट में लेकर आये है सामान्य ज्ञान नदी, जलप्रपात एवं झीलें के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं
यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं
NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 8 ) : भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
प्रश्न. अपनी प्राकृतिक परिवेश में वन्य जीवन के लिए कानूनी रूप से आरक्षित क्षेत्र कौन सा है ?
उत्तर – वन्य जीव अभ्यारण
- वन्य जीव अभ्यारण्य प्राकृतिक आवास के रूप में वन्य जीवन के लिए कानूनी रूप से आरक्षित क्षेत्र होता है इसका केंद्रीय क्षेत्र राष्ट्रीय उद्यान भी हो सकता है इन्हें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 द्वारा अधिसूचित किया जाता है
प्रश्न. मध्य प्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किस लिए महत्वपूर्ण है ?
उत्तर – तेंदुआ और चीतल
- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय उद्यान स्थित हैयह तेंदुआ और चीतल के लिए प्रसिद्ध है यह आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर स्थित है
प्रश्न. कौन सी नदी ज्वारनदमुख बनाती है ?
उत्तर – ताप्ती नदी
- भ्रंश घाटियों में बहने वाली नदियां समुद्र में मिलने से पहले ज्वारनदमुख का निर्माण करती है ताप्ती भ्रंश घाटी में प्रवाहित होने वाली नदी है यह मध्य प्रदेश की बैतूल जिले में स्थित सतपुड़ा पर्वत श्रेणी की मुलताई पहाड़ी से निकलती है
प्रश्न. भारत के लेक डिस्ट्रिक्ट के रूप में किसे जाना जाता है ?
उत्तर – नैनीताल
- उत्तराखंड राज्य में स्थित नैनीताल को भारत के लेक डिस्ट्रिक्ट के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह चारों ओर से जिलों से घिरा हुआ है यहां की सबसे प्रमुख झील नैनी है जिसके नाम पर इस जिले का नाम नैनीताल पड़ा
प्रश्न. कर्नाटक स्थित जोग प्रपात किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर – शरावती नदी
- जोग प्रपात कर्नाटक के शिमोगा जिले में कावेरी नदी की सहायक शरावती नदी पर स्थित है यह चार छोटे-छोटे प्रपातों राजा,रॉकेट,रोरर , और दम बालाचे से मिलकर बना है इसका अन्य नाम गरसोप्पा या महात्मा गांधी जलप्रपात भी है इसकी ऊंचाई 253 मीटर है
प्रश्न. भारत की सबसे लंबी झील कौन सी है ?
उत्तर – वेंबनाद झील
- केरल राज्य में अवस्थित वेंबनाद भारत की सबसे लंबी ताजा पानी की झील है यहां पर कायल पाए जाते हैं जो मछली पकड़ने में नौकायन के लिए प्रयोग किए जाते हैं इस पुन्नमदा झील भी कहा जाता है
प्रश्न. मध्य भारत से निकलकर यमुना/गंगा में में मिलने वाली नदी कौन सी है ?
उत्तर – बेतवा नदी
- बेतवा नदी यमुना की सहायक नदी है जो मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में विंध्याचल पर्वत से निकलती है हमीरपुर शहर के निकट यह यमुना के दाएं तट पर मिलती है
प्रश्न. दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है क्यों ?
उत्तर – क्योंकि इसमें प्राय तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
- दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है क्योंकि यह नदी वर्षा ऋतु में बाढ़ के कारण भयंकर तबाही मचाती है इसका उद्गम छोटा नागपुर के पठार से होता है
प्रश्न. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
उत्तर – गोदावरी
- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी है जिसकी कुल लंबाई 1465 किलोमीटर है यह है महाराष्ट्र में नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर पहाड़ी से निकलकर पूर्व से पश्चिम की ओर प्रभावित होती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती है इसे दक्षिण भारत की गंगा या दक्षिणी गंगा तथा वृद्ध गंगा के नाम से भी जाना जाता है
प्रश्न. अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम का क्या नाम है ?
उत्तर – देवप्रयाग
- अलकनंदा और भागीरथी नदी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में देवप्रयाग स्थान पर आपस में मिलती है इसके पश्चात इस नदी को गंगा के नाम से जाना जाता है
प्रश्न. तिब्बत में सांगपो कहलाने वाली नदी कौन सी है ?
उत्तर – ब्रह्मपुत्र
- भारत में प्रवाहित होने वाली ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से निकलती है जिसे वहां सॉन्ग को नदी के नाम से जाना जाता है बांग्लादेश में इसे जमुना नाम से जाना जाता है
प्रश्न. सिंधु नदी का उद्गम कहां से होता है ?
उत्तर – कैलाश पर्वतमाला से
- सिंधु नदी कैलाश पर्वतमाला में स्थित मानसरोवर झील से निकलती है इसकी कुल लंबाई 2880 किलोमीटर है भारत में इसका अपवाह क्षेत्र 700 किलोमीटर है पाकिस्तान को संचित करते हुए यह मकरान तट पर अरब सागर में मिल जाती है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 8 ) : भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ? ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें