Share With Friends

आज हम आपको Samanay Gyan Gk Question ( 16 ) : हीरे की खानें कहाँ पायी जाती हैं ? ऐसे प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Geography Gk Questions and Answers इस पोस्ट में लेकर आये है सामान्य ज्ञान कृषि एवं ऊर्जा संसाधन के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं

 यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Samanay Gyan Gk Question ( 16 ) : हीरे की खानें कहाँ पायी जाती हैं ?

11. निम्नलिखित में से किन खदानों का लौह अयस्क विशाखापत्तनम् से जापान तथा दक्षिण कोरिया को निर्यात किया जाता है?

(A) बादाम पहाड़

(B) बैलाडिला

(C) चन्द्रपुर

(D) चित्रदुर्ग

छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले के दक्षिण-पश्चिम से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित बैलाडिला पहाड़ी में अति उत्तम कोटि का हेमेटाइट लौह अयस्क पाया जाता है। इन खदानों का  लौह-अयस्क विशाखापत्तनम् बन्दरगाह से जापान तथा दक्षिण कोरिया को निर्यात किया जाता है।

12. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(A) धारवाड़ के शैल समूहों में प्राकृतिक गैस पायी जाती है।

(B) कोडरमा में अभ्रक पाया जाता है।

(C) कुडप्पा श्रेणियाँ हीरे के लिए प्रसिद्ध है।

(D) अरावली की पहाड़ियों में पेट्रोलियम पाया जाता है।

अभ्रक एक बहुपयोगी खनिज है, जो आग्नेय एवं कायांतरित चट्टानों में पाया जाता है। कोडरमा वन क्षेत्र में सर्वाधिक अभ्रक की खानें हैं। झारखण्ड के कोडरमा का अभ्रक उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान है। इसे अभ्रक की राजधानी भी कहा जाता है।

13. भारत के किस राज्य में रैट होल खनन किया जाता है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मेघालय

(C) मध्य प्रदेश

(D) ओडिशा

मेघालय में कोयला, लौह-अयस्क, चूना पत्थर व डोलोमाइट के विशाल निक्षेप पाये जाते हैं। जोवाई व चेरापूंजी में कोयले का खनन जनजातीय परिवारों के सदस्यों द्वारा एक लम्बी संकीर्ण सुरंग के रूप में किया जाता है, जिसे रैट होल खनन (Rat Hole Mining) कहते हैं। भारत में अधिकांश खनिज राष्ट्रीयकृत हैं और इनका

निष्कर्षण सरकारी अनुमति के पश्चात् ही संभव है, किंतु उत्तर-पूर्वी भारत के अधिकांश जनजातीय क्षेत्रों में खनिजों का स्वामित्व व्यक्तिगत व समुदायों को प्राप्त है।

14. भारत में किस क्षेत्र में लिग्नाइट कोयले के प्रमुख भण्डार मिलते हैं?

(A) नेवली 

(B) झरिया

(C) बोकारो

(D) रानीगंज

लिग्नाइट कोयले के प्रमुख भंडार तमिलनाडु के नेवेली में स्थित हैं जिनका उपयोग विद्युत उत्पादन में किया जाता है। लिग्नाइट एक निम्न कोटि का भूरा कोयला होता है। यह मुलायम होने के साथ-साथ अधिक नमीयुक्त होता है।

15. खेतड़ी किस के लिए प्रसिद्ध है?

(A) एल्युमिनियम

(B) उर्वरक

(C) ताँबा

(D) स्वर्ण

खेतड़ी राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित है, जो ताँबे के खनन के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ ताँबे के विशाल भण्डार पाये जाते हैं। भारत में ताँबा उत्पादन में इसका दूसरा स्थान है।

16. निम्नलिखित में से किस राज्य में हट्टी सोने की खान स्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(C) ओडिशा

(B) पश्चिम बंगाल

(D) कर्नाटक

भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित कोलार तथा हट्टी की स्वर्ण खानों से सोना प्राप्त किया जाता है। कर्नाटक में देश का 90% सोने का उत्पादन किया जाता है।

17. हीरे की खानें कहाँ पायी जाती हैं?

(A) कर्नाटक के मैसूर में

 (B) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में

(C) राजस्थान के अजमेर में 

(D) आन्ध्र प्रदेश के वाल्टेयर में

भारत में मध्य प्रदेश राज्य का हीरे के उत्पादन में प्रथम स्थान है। यहाँ के पन्ना तथा सतना जिले हीरे की खानों के लिए प्रसिद्ध हैं। देश में सर्वाधिक हीरे का उत्पादन पन्ना में होता है।

18. आंध्र प्रदेश में अंनतपुर जिला किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) ताँबा

(B) जस्ता

(C) अभ्रक

(D) स्वर्ण

आंध्र प्रदेश के रायजियरा क्षेत्र में स्थित अनंतपुर जिला स्वर्ण उत्पादन (स्वर्ण) के लिए प्रसिद्ध है। इसके साथ ही आन्ध्र प्रदेश के रामगिरि की खानों से भी सोने का खनन किया जाता है।

19. भारत में अधिकांश पेट्रोलियम पदार्थ किस युग की संरचनाओं में पाया जाता है?

(A) गोंडवाना

(B) टर्शियरी

(C) क्रिटेशियस

(D) कार्बोनीफेरस

भारत में अधिकांश पेट्रोलियम पदार्थ टशिंवरी युग की शैल संरचनाओं कं अपनति व भ्रंश ट्रैप (Fault Trap) में पाये जाते हैं।

20. वर्तमान में भारत में कच्चे पेट्रोलियम का अधिकतम उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है?

(A) असम

(B) गुजरात

(C) अपतटीय क्षेत्र

(D) राजस्थान

कच्चे तेल के उत्पादन में अपतटीय क्षेत्र का भारत में प्रथम स्थान है। वर्तमान में कृष्णा- गोदावरी नदी घाटी में भी खनिज तेल का उत्खनन किया जा रहा है। डिग्बोई (असम) भारत का सबसे पुराना तेल उत्खनन क्षेत्र है।

21. देश का पहला एकीकृत इस्पात संयंत्र कौन सा है?

(A) विजयनगर

(B) सेलम

(C) विशाखापत्तनम

(D) भद्रावती

विशाखापत्तनम् स्टील प्लांट जिसे विजाग स्टील प्लांट (Vizag Steel Plant) के नाम से भी जाना जाता है। यह समुद्र तट पर स्थित देश का प्रथम एकीकृत (Integrated) इस्पात संयंत्र है। 1971 ई. में स्थापित, यह भारत में सर्वाधिक इस्पात (Steel) का उत्पादन करने वाला संयंत्र है।

22. तालचेर कोयले की खान किस राज्य में स्थित है:

(A) बिहार

(B) झारखण्ड

(C) ओडिशा

(D) छत्तीसगढ़

तालचेर कोयले की खान ओडिशा राज्य में स्थित है जबकि  झारखण्ड के झरिया कोयला क्षेत्र में देश के अधिकांश कोंकिग कोयले के भण्डार स्थित हैं। छत्तीसगढ़ में कोरबा क्षेत्र भी कोयले के लिए प्रसिद्ध है

m

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए Samanay Gyan Gk Question ( 16 ) : हीरे की खानें कहाँ पायी जाती हैं ? ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें