Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित एक महत्वपूर्ण अध्याय राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं इन प्रश्नों के माध्यम से आप Indian polity mcq in Hindi | राष्ट्रपति भवन को किसने डिजाइन किया था अध्याय की प्रैक्टिस कर सकते हैं क्योंकि हमने इसमें Indian polity questions with answers in Hindi आपको उपलब्ध करवाए हैं यह प्रश्न आप आगामी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छे से जरूर पढ़ ले

 India President and Vice President अध्याय आपको भारतीय राजव्यवस्था विषय में पढ़ने को मिलेगा लेकिन यह प्रश्न इस अध्याय  के बेस पर तैयार किए गए हैं ताकि पढ़ने के साथ-साथ आप की प्रैक्टिस भी हो सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Indian polity mcq in Hindi | राष्ट्रपति भवन को किसने डिजाइन किया था

27. राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति करता है ?

(a) भारत के महान्यायवादी की

(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की

(c) राज्यों के राज्यपाल की

(d) उपरोक्त सभी की ✔️

28. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श लेने की शक्ति प्रदान करता है ?

(a) अनुच्छेद 129

(b) अनुच्छेद 132

(c) अनुच्छेद 143 ✔️

(d) अनुच्छेद 32

29. राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति एक –

(a) विधायी शक्ति है

(b) न्यायिक शक्ति है ✔️

(c) कार्यपालिका शक्ति है

(d) इनमें से कोई नहीं

30. निम्न में से कौन सा संवैधानिक विशेषाधिकार राष्ट्रपति को प्राप्त नहीं है ?

(a) साधारण बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना

(b) वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना ✔️

(c) लोक सभा को भंग करना

(d) प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना

31. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन दार्शनिक-राजा अथवा दार्शनिक-शासक के रूप में जाना जाता है ?

(a) डॉ. राधाकृष्णन ✔️

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(c) डॉ. जाकिर हुसैन

(d) डॉ. अब्दुल कलाम

33. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहा है ?

(a) वी.वी. गिरि ✔️

(b) एन. संजीव रेड्डी

(c) के. आर. नारायणन

(d) जाकिर हुसैन

34. भारत के किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन की संज्ञा दी जाती है ?

(a) डॉ. राधाकृष्णन

(b) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ✔️

(c) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

35. भारत के निम्न मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया था ?

(a) जस्टिस एम.सी. महाजन

(b) जस्टिस एम. हिदायतुल्ला ✔️

(c) जस्टिस पी. एन. भगवती

(d) जस्टिस बी.के. मुखर्जी

36. राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था –

(a) राज्य सभा के

(b) लोकसभा के

(c) कैबिनेट के ✔️

(d) मंत्रिपरिषद के

37. उपराष्ट्रपति को उसके पद से निम्नलिखित में से किसके प्रस्ताव द्वारा हटाया जा सकता है ?

(a) एडवर्ड स्टोन द्वारा ✔️

(b) ली कार्बुजियर द्वारा

(c) एडविन ल्युटियन्स द्वारा

(d) तरुण दत्त द्वारा

38. नीचे चार युग्म दिए गए हैं जिनमें से वह सही युग्म बताइए जिसके दोनों व्यक्ति उपराष्ट्रपति बनने से पूर्व राजदूत अथवा उच्चायुक्त के पद पर रहे –

(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन और जी. एस. पाठक

(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन और वी.वी. गिरि ✔️

(c) डॉ. जाकिर हुसैन और के. आर. नारायणन

(d) बी.डी. जत्ती और के. आर. नारायणन

39. निम्नलिखित में से कौन भारत के उपराष्ट्रपति रहे हैं ?

(1) मोहम्मद हिदायतुल्लाह

(2) फखरुद्दीन अली अहमद

(3) नीलम संजीव रेड्डी

(4) शंकर दयाल शर्मा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) 1, 2, 3 और 4

(b) केवल 1 और 4 ✔️

(c) केवल 2 और 3

(d) केवल 3 और 4

आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

 मैं उम्मीद करता हूं कि इस Indian polity mcq in Hindi | राष्ट्रपति भवन को किसने डिजाइन किया था पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं