Share With Friends

  अगर आप के पाठ्यक्रम में भारतीय अर्थव्यवस्था विषय है तो यह पोस्ट आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम आपको भारतीय अर्थव्यवस्था के अध्याय आर्थिक नियोजन के वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं Indian economy questions in hindi | आर्थिक नियोजन ( Economic planning ) से संबंधित प्रश्न पढ़ने के साथ-साथ आपकी प्रैक्टिस भी अच्छी होती रहे

 Economy of india questions answers in Hindi की आर्थिक नियोजन से संबंधित बनने वाले लगभग सभी प्रश्न हम आपको उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं एवं यह ऐसे प्रश्न हैं जिनके आगामी परीक्षाओं में पूछे जाने की काफी ज्यादा संभावना है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indian polity mcq in Hindi | राष्ट्रपति भवन को किसने डिजाइन किया था ?

Join whatsapp Group

Indian economy questions in hindi | आर्थिक नियोजन ( Economic planning ) से संबंधित प्रश्न

1. नियोजित विकास मॉडल को भारतवर्ष में कब लागू किया गया ?

(a) 1 अप्रैल, 1951 से ✔️

(b) 15 अगस्त, 1947 से

(c) 26 जनवरी, 1950 से

(d) 1 मई, 1965 से

2. प्रथम पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता क्या थी ?

(a) प्रौद्योगीकरण

(b) नगरीकरण

(c) कृषि का विकास+

(d) शिक्षा का प्रसार

3. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का आधार था –

(a) हैरोड-डोमर मॉडल ✔️

(b) महालनोबिस मॉडल

(c) दादाभाई नौरोजी मॉडल

(d) जे. एल. नेहरू मॉडल

4. पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से अनुमोदित किया जाता है।

(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा

(b) राष्ट्रपति द्वारा, प्रधानमंत्री के सुझाव पर ✔️

(c) योजना आयोग द्वारा

(d) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा+

5. भारत का नीति (NITI) आयोग है –

(a) एक स्वायत्तशासी संस्था

(b) एक सलाहकारी संस्था

(c) एक संवैधानिक संस्था ✔️

(d) एक वैधानिक संस्था

6. भारत में योजना आयोग (Planning Commission) का सृजन किया गया –

(a) संविधान के अंतर्गत

(b) संसद के एक अधिनियम के अंतर्गत

(c) मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा ✔️

(d) लोक सभा के एक प्रस्ताव द्वारा

7. भारत में योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

(a) वर्ष 1947 में ✔️

(b) वर्ष 1949 में

(c) वर्ष 1950 में

(d) वर्ष 1951 में

8. योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन हुआ-

(a) 1 जनवरी, 2015 को ✔️

(b) 5 जनवरी, 2015 को

(c) 26 जनवरी, 2015 को

(d) 31 जनवरी, 2015 को

9. नीति आयोग के अनुसार, भारत में नवाचार सूचकांक, 2020 में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शीर्षस्थ है ?

(a) तमिलनाडु

(b) महाराष्ट्र

(c) हरियाणा

(d) कर्नाटक ✔️

10. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल संस्था है ?

(a) योजना आयोग

(b) विनिवेश आयोग

(c) नीति आयोग ✔️

(d) वित्त आयोग

11. भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग, जो आर्थिक नीति-निर्धारण का चिंतन-समूह (Think Tank) है, में NITI का पूरा स्वरूप क्या है ?

(a) नेशनल इंटरनल ट्रेड इंफॉर्मेशन (राष्ट्रीय आंतरिक व्यापार सूचना) 

(b) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) ✔️

(c) नेशनल इंटीग्रेड ट्रीटी इंस्टीट्यूट (राष्ट्रीय समेकित संधि संस्थान)

(d) नेशनल इंटेलेक्चुअल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (राष्ट्रीय बौद्धिक ट्रेनिंग संस्थान)

12. इंडिया विजन-2020 किसके द्वारा तैयार किया गया है ?

(a) एस.पी. गुप्ता समिति ✔️

(b) पंत समिति

(c) मल्होत्रा समिति

(d) नरसिम्हा समिति

13. भारत में निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसका मुख्य ध्येय संपोषणीय वृद्धि था ?

(a) 9वीं

(b) 10वीं

(c) 11वीं

(d) 12वीं ✔️

14. राष्ट्रीय नियोजन समिति (National Planning Committee) का गठन किया गया था –

(a) जवाहरलाल नेहरू द्वारा

(b) ए. दलाल द्वारा

(c) सुभाषचंद्र बोस द्वारा ✔️

(d) लाल बहादुर शास्त्री द्वारा

15. पिछड़े देशों के लिए रोलिंग प्लान (Rolling Plan) का सुझाव किसके द्वारा दिया गया था ?

(a) जी. मिर्डल द्वारा ✔️

(b) डब्ल्यू. ए. लेविस द्वारा

(c) आर. नर्कसे द्वारा

(d) ए. सैमुअलसन द्वारा

आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

 मैं उम्मीद करता हूं कि इस Indian economy questions in hindi | भारत में योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई ? पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं