भारतीय राजव्यवस्था अर्थात Indian Polity कि अगर हम बात करें तो यह विषय सिविल सेवा ( UPSC , State PCS ) परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके लिए अधिकतर विद्यार्थी Indian Polity M Laxmikanth Book 7th Edition PDF in Hindi पढ़ने का सुझाव देते हैं पढ़ने के साथ-साथ अगर प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों की भी प्रैक्टिस कर ली जाए तो वह टॉपिक आपको अच्छे से क्लियर हो जाएगा इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Indian Polity MCQ ( 1 ) संवैधानिक विकास से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
संवैधानिक विकास टॉपिक से बनने वाले सभी प्रश्नों को हमें उत्तर एवं व्याख्या सहित आपको नीचे उपलब्ध करवाया है इसलिए इन प्रश्नों के साथ भी एक बार अच्छे से जरूर प्रैक्टिस कर लेना
Indian Polity MCQ ( 1 ) संवैधानिक विकास से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. भारतीय संविधान के विकास की प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण क्या है ?
उत्तर – रेगुलेटिंग एक्ट 1773
- इस एक्ट का उद्देश्य भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की गतिविधियों को ब्रिटिश सरकार की निगरानी में लाना था इसके अतिरिक्त कंपनी की संचालक समिति में आमूल चूल परिवर्तन करना तथा कंपनी के राजनीतिक अस्तित्व को स्वीकार कर उसके व्यापारिक ढांचे को राजनीतिक कार्यों के संचालन योग्य बनाना भी इसका उद्देश्य था इस अधिनियम को 1773 ईस्वी में ब्रिटिश संसद ने पास किया था 1774 ईस्वी में इसे लागू किया गया
प्रश्न. एलिजा इम्पे का संबंध किस क्षेत्र से था ?
उत्तर – न्यायिक क्षेत्र से
- कोलकाता में एक सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गई जिसमें एक मुख्य न्यायाधीश और तीन अन्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए जो अंग्रेजी कानून के अनुसार प्रजा के मुकदमों का निर्णय करते थे
प्रश्न. 1774 में कोलकाता में स्थापित उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीशों की संख्या कितनी थी ?
उत्तर – 4
प्रश्न. किस अधिनियम के द्वारा बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना की गई ?
उत्तर – पिट्स इंडिया एक्ट 1784
- पिट्स इंडिया एक्ट 1784 : रेगुलेटिंग एक्ट में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए सरकार ने इस एक्ट को पारित किया 6 कमिश्नरों के एक बोर्ड का गठन हुआ जिसे भारत में अंग्रेजी क्षेत्र का नियंत्रण का पूरा अधिकार दे दिया गया
प्रश्न. किस अधिनियम के द्वारा E.I. कंपनी के व्यापारिक एवं राजनीतिक क्रियाकलापों को अलग कर दिया गया ?
उत्तर – एक्ट 1784
प्रश्न. किस एक्ट के द्वारा सिविल सेवकों के चयन के लिए खुली प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया ?
उत्तर – एक्ट 1853
- इस अधिनियम के तहत कंपनी को ब्रिटिश सरकार की ओर से भारत का क्षेत्र ट्रस्ट के रूप में तब तक रखने की आज्ञा दी गई जब तक की ब्रिटिश संसद ऐसा चाहे सरकारी सेवाओं में नियुक्तियां अब डायरेक्टर के द्वारा नए होकर प्रतियोगिता परीक्षाओं द्वारा की जाने लगी
प्रश्न. किस एक्ट के माध्यम गवर्नर जनरल का पद नाम वायसराय कर दिया गया ?
उत्तर – एक्ट 1858
- इस अधिनियम के तहत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त कर शासन की जिम्मेदारी ब्रिटिश क्राउन को सौंप दी गई भारत का गवर्नर जनरल अब भारत का वायसराय कहा जाने लगा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं बोर्ड ऑफ कंट्रोल के समस्त अधिकारी भारत सचिव को सौंप दिए गए
प्रश्न. किस कानून के द्वारा भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त हुआ ?
उत्तर – गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट 1858
प्रश्न. लॉर्ड कैनिंग ने बनारस के राजा और पटियाला के महाराजा को परिषद में मनोनीत किया ?
उत्तर – 1 , 3 और 4
- 1858 ई का अधिनियम अपनी कसौटी का पूर्णत: ख़रा नहीं उतरा परिणाम स्वरूप 3 वर्ष बाद 1861 ईस्वी में ब्रिटिश संसद में भारतीय परिषद अधिनियम पारित किया यह पहला ऐसा अधिनियम था जिसमें विभागीय प्रणाली एवं मंत्रिमंडल यह प्रणाली की नींव रखी गई पहली बार विधि निर्माण कार्य में भारतीयों का सहयोग देने का प्रयास किया गया इस अधिनियम के तहत वायसराय की परिषद में एक सदस्य और बढ़कर सदस्यों की संख्या 5 कर दी गई
प्रश्न. भारतीय परिषद अधिनियम 1892 की मुख्य विशेषता क्या थी ?
उत्तर – अतिरिक्त सदस्यों को सार्वजनिक हित के मुद्दे पर प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया
- 1892 के भारतीय परिषद अधिनियम के तहत अतिरिक्त सदस्यों की संख्या केंद्रीय परिषद में बढ़कर काम से कम 10 व अधिकतम 16 कर दी गई परिषद के सदस्यों को कुछ अधिक अधिकार मिले वार्षिक बजट पर वाद विवाद वह इससे संबंधित प्रश्न पूछे जा सके परंतु मत विभाजन का अधिकार नहीं दिया गया था अतिरिक्त सदस्यों को बजट से संबंधित विशेष अधिकार था किंतु भी पूरक प्रश्न नहीं पूछ सकते थे
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए Indian Polity MCQ ( 1 ) संवैधानिक विकास से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके