Share With Friends

Human Development Index – मानव विकास सूचकांक नोट्स : इस सीरीज में हम आपके लिए Economy of India For Upsc अर्थात भारतीय अर्थव्यवस्था के नोट्स टॉपिक अनुसार अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से लेकर आएंगे ताकि प्रत्येक टॉपिक को आप आसानी से एवं सरल भाषा में पढ़ सके आज हम इसमें आपको मानव विकास सूचकांक के बारे में बताने वाले हैं इस टॉपिक से बहुत बार परीक्षा में प्रश्न पूछे जा चुके हैं

भारतीय अर्थव्यवस्था ( Economy of India ) सिविल सर्विस परीक्षा ( UPSC ) की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण विषय है जिसे हम संपूर्ण विषय को नोट्स के माध्यम से कर करेंगे ताकि इस विषय के लिए आपकी तैयारी शानदार हो सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Join whatsapp Group

human Development Index – मानव विकास सूचकांक नोट्स

· मानव विकास को लोगों की स्वतंत्रता और अवसरों को बढ़ाने और उनकी भलाई में सुधार करने की प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया गया है।

· मानव विकास उस वास्तविक स्वतंत्रता के बारे में है जिसमें आम लोगों को यह तय करना है कि क्या बनना है, क्या करना है और कैसे रहना है।

नोट: मानव विकास की अवधारणा महबूब उल हक द्वारा दी गई है।

मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) 2021-22

· पृष्ठभूमि– इस सूचकांक का प्रतिपादन 1990 में यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) से जुड़े हुए अर्थशास्त्री महबूब उल हक तथा उनके सहयोगी ए.के. सेन तथा सिंगर हंस ने किया।

· UNDP की स्थापना -22 नवम्बर, 1965 को हुई।

· मुख्यालय – न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।

· प्रमुख – अचिम स्टीनर

नोट: एच. डी. आई. की धारणा कैपेबिलिटीज के विस्तार की अवधारणा पर आधारित है।

· जारीकर्ता संस्थान – यूएनडीपी (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) के द्वारा मानव विकास सूचकांक जारी किया जाता है।

· आँकड़ों का संकलन – यूनेस्को, ओईसीडी वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ आदि से।

· सदस्य देश – 191 सदस्य देश शामिल हैं।

· उद्देश्य – UNDP का उद्देश्य सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करना एवं मानव विकास रिपोर्ट को प्रकाशित करना है।

परिचय

· यह सूचकांक 1990 से जारी किया जा रहा है। इस वर्ष यह सूचकांक इसलिए चर्चित है, क्योंकि इस सूचकांक में पिछले 32 वर्षों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। चिंता का एक बिंदु यह भी है कि वैश्वीकरण के इस दौर में यह गिरावट सतत विकास लक्ष्यों के भी प्रतिकूल है।

मानव विकास सूचकांक के 3 मानक हैं–

 1. शिक्षा

 2. स्वास्थ्य और आय

 3. मानव विकास

सूचकांक की गणना चार संकेतकों के द्वारा की जाती है, जो निम्नलिखित हैं–

 1. जन्म के समय जीवन प्रत्याशा (सतत विकास लक्ष्य 3)

 2. स्कूली शिक्षा के औसत वर्ष (सतत विकास लक्ष्य 4.3)

 3. स्कूली शिक्षा के अपेक्षित वर्ष (सतत विकास लक्ष्य 4.4)

4. प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय (8.5)

नोट:  सूचकांक की गणना 0 और 1 के बीच की जाती है। संकेतक में जो देश अंक एक के जितना पास रहता है, वह मानव विकास में उतने उच्च स्तर पर होता है। शिक्षा जहाँ ज्ञान से जुड़ी हुई है, वहीं स्वास्थ्य, लंबे और स्वस्थ जीवन तथा आय, सभ्य जीवन स्तर से जुड़ी हुई हैं।

थीम: “Uncertain Times, Unsettled lives: Shaping our future in a Transforming world. ”

· अनिश्चित समय, अस्थिर जीवन : परिवर्तन की दुनिया में हमारे भविष्य को आकार देना है।

मान और रैंकिंग के आधार पर देशों को निम्नलिखित चार वर्गों के समूह में बाँटा जाता हैं।

 1. अति उच्च वर्ग – 0.800 से ऊपर

 2. उच्च वर्ग – 0.700 से 0.799 तक

 3. मध्य वर्ग – 0.550 से 0.699 तक

 4. निम्न वर्ग – 0.550 से नीचे

· HDI = Li, Ei तथा Ii का ज्यामितीय समग्रित औसत

· मानव विकास सूचकांक की गणना

आयाम (विस्तार) सूचकांक (Dimension Index)

· उपर्युक्त सूत्र से प्रत्येक आयाम का सूचकांक ज्ञात करते हैं, इस प्रकार तीन सूचकांक प्राप्त होते हैं–

 1. जीवन प्रत्याशा सूचकांक

 2. शैक्षणिक उपलब्धि सूचकांक

 3. प्रति व्यक्ति सकल घरेलू आय सूचकांक

नोट:  इन तीनों का ज्यामितीय औसत ही मानव विकास सूचकांक होता है।

1. मानव विकास सूचकांक (Human Development Index – HDI)

· UNDP द्वारा जारी मानव विकास रिपोर्ट 2021–22 के अनुसार 191 देशों में भारत की रैंकिंग 132वीं तथा HDI मूल्य 0.633 रहा है, जो विश्व औसत (0.732) से कम था।

नोट: वर्ष 2020 में भी, भारत ने वर्ष 2019 के पूर्व कोविड स्तर (0.645) की तुलना में अपने HDI मूल्य (0.642) में गिरावट दर्ज की है।

इस रिपोर्ट के आधार स्थान

Ist  स्विट्जरलैण्ड0.9627thस्वीडन0.947
2ndनॉर्वे0.9618thआयरलैंड0.945
3rdआइसलैंड0.9599thजर्मनी0.942
4thहॉन्ग–कॉन्ग0.95210thनीदरलैंड0.941
5thऑस्ट्रेलिया 0.951   
6thडेनमार्क 0.948   

नोट : इस सूची में शीर्ष 10 में से 8 राज्य यूरोप महाद्वीप के शामिल थे, अत: यूरोपीय राज्य समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में शामिल थे।

· एशियाई क्षेत्र – एशिया महाद्वीप में श्रीलंका 0.782 अंकों के साथ 73वें स्थान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभर कर सामने आया है।

भारत के संदर्भ में

· जन्म के समय जीवन प्रत्याशा – 67.2 वर्ष

· स्कूलिंग के अपेक्षित वर्ष – 11.9 वर्ष

· स्कूलिंग के अपेक्षित वर्ष – 6.7 वर्ष

· प्रतिव्यक्ति GNI – 6590 अमेरिकी डॉलर

India      
2021 HDI Value          0.633
HDI Change from 2020        -0.009
Life expectancy at birth        67.2 years
Expected years of schooling           11.9 years
Mean years of schooling         6.7 years
GNI Per capita           (6,590 constant 2017 PPP$)
World
2021 HDI Value0.732
HDI Change from 2020-0.003
Life expectancy at birth71.4 years
Expected years of schooling12.8 years
Mean years of schooling8.6 years
GNI Per capita          (16,752 constant 2017 PPP$)

 उच्च व निम्न रैंकिंग वाले देश –

देश का नामरैंकिंगHDI मानजन्म पर जीवन प्रत्याशास्कूल जाने के अपेक्षित वर्षस्कूली शिक्षा के औसत वर्षप्रति व्यक्तिGNI अमेरिकी डॉलर में
स्विट्जरलैण्ड10.96284.016.913.566,933
नार्वे20.96183.218.213.064,660
आइसलैंड30.95982.719.213.855,782
नाइजर1890.40061.67.02.11240
चाड1900.39452.58.02.61364
दक्षिण सूडान1910.38555.05.55.7768

 भारत का मानव विकास पड़ौसी देशों के साथ तुलनात्मक रूप में

देश का नामरैंकिंगHDI मानजन्म पर जीवन प्रत्याशास्कूल जाने के अपेक्षित वर्षस्कूली शिक्षा के औसत वर्षप्रति व्यक्तिGNI अमेरिकी डॉलर में
श्रीलंका730.78276.414.110.812,578
चीन790.76878.214.27.617,504
भूटान1270.66671.813.25.29,438
बांग्लादेश1290.66172.412.47.45,472
भारत1320.63367.211.96.76,590
नेपाल1430.60268.412.95.13,877
म्यांमार1490.58565.710.96.43,851
पाकिस्तान1610.54466.18.74.54,624
अफगानिस्तान1800.47862.010.33.01,824

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में हमने human Development Index – मानव विकास सूचकांक नोट्स टॉपिक के लिए आपको नोट्स उपलब्ध करवाए हैं यह आपको अच्छे लगे होंगे और आशा करते हैं यह आपको आपकी आगामी परीक्षा में जरूर काम आएंगे इसलिए अन्य विद्यार्थियों तक भी आप इसे जरूर शेयर करेंशेयर करने के लिए पोस्ट के ऊपर शेयर बटन पर क्लिक करें