ऐसे विद्यार्थी जो 69th BPSC Prelims Question paper 2023 के लिए तैयारी कर रहे है उनके लिए हम Practice set Model question paper के रूप में महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं हम आपके लिए ऐसे 69th BPSC Prelims Practice Question and Answer ( 5 ) निरंतर उपलब्ध करवाते रहेंगे ताकि जब भी आप Bihar PSC का एग्जाम दे दो आपके लिए यह प्रश्न मददगार साबित हो |
जरूरी नहीं है कि अगर आप Bihar PSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों को पढ़े आप अगर अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी आप इन्हें पढ़ सकते हैं क्योंकि इसमें आपको भारतीय इतिहास, सामान्य ज्ञान , विज्ञान आदि से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर देखने को मिलेंगे
69th BPSC Prelims Practice Question and Answer ( 5 ) उपराष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
Q. विक्टोरिया जलप्रपात व करीबा बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
- जैम्बेजी नदी
Q. पृथ्वी का कौन सा भाग सामान्यतः ठोस अवस्था में नहीं है ?
- बाह्य क्रोड
Q. डोलड्रम पेटी का विस्तार सामान्यतः कहां पाया जाता है ?
- 0 डिग्री से 5 डिग्री उत्तरी व दक्षिणी अक्षांश
Q. विश्व के कॉफी बंदरगाह के रूप में किस नगर को जाना जाता है ?
- सैंटोस
Q. सरदार सरोवर परियोजना से कौन-कौन से राज्य लाभान्वित होने वाले हैं ?
- गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान
Q. भारत का प्रथम निजी क्षेत्र का मेगा पावर प्लांट कहां स्थापित किया गया है ?
- तमनार, छत्तीसगढ़
Q. उष्णकटिबंधीय सदाहरित वनस्पति कहां पाई जाती है ?
- उत्तर पूर्वी भारत, पश्चिमी घाट का पश्चिमी ढाल
Q. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में ग्रामीण लिंगानुपात कितना है ?
- 949
Q. संविधान सभा में कुल कितनी सीटों के लिए चुनाव हुए ?
- 296
Q. भारत आजाद हुआ था उस समय कुल कितनी देशी रियासतें थी ?
- 552
Q. उपराष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
- राष्ट्रपति
Q. राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा नामित सदस्यों के संबंध में व्यवस्थित क्रम क्या है ?
- कला, साहित्य, विज्ञान और समाज सेवा
Q. भारत में शासन प्रणाली अपनाई गई ?
- संसदीय शासन व्यवस्था
Q. किस राज्य में द्विसदनीय व्यवस्था नहीं है ?
- जम्मू और कश्मीर
Q. किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक विकास की दर सर्वाधिक थी ?
- दसवीं पंचवर्षीय योजना
Q. किस देश में सिरम संस्थान को अपनी कोरोना वैक्सीन खुराक वापस लेने के लिए कहा है ?
- दक्षिण अफ्रीका
Q. 100% सौर ऊर्जा से संचालित देश का पहला हवाई अड्डा कौन सा है ?
- पुडुचेरी हवाई अड्डा
Q. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में इनको प्रमुख उद्योगों के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है ?
- रियल एस्टेट
Q. वित्तीय नीति का संबंध किससे है ?
- कर लगाने और शासन के व्यय से संबंधित नीति
Q. बेरोजगारी की समस्या से गरीबी बढ़ती है क्यों ?
- गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या बढ़ती है
Q. बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व कौन कर रहा था ?
- सर एक्टर मुनरो
Q. भारत की स्वतंत्रता के बाद बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
- श्रीकृष्ण सिंह
Q. कौन सा जिला बिहार में मछली उत्पादन के मामलों में अग्रणी है ?
- मधुबनी और दरभंगा
Q. बायो फ्लॉक तकनीकी का संबंध किससे है ?
- मछली पालन
Q. भारत के राज्यों में से निम्नतम साक्षरता दर 2011 के अनुसार बिहार का कौन सा स्थान है ?
- प्रथम
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
आपको आज की इस पोस्ट 69th BPSC Prelims Practice Question and Answer ( 5 ) उपराष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ? में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर कैसे लगे हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं एवं अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो रोजाना हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें एवं अपने अन्य दोस्तों को भी शेयर करें