500+ Indian Polity Question in Hindi : भारतीय संविधान के मूल अधिकार

Share With Friends

500+ Indian Polity Question in Hindi : भारतीय संविधान के मूल अधिकार सिविल सर्विस परीक्षा के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है अगर आप नोट्स के साथ-साथ प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस नहीं करते हैं तो आप परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे इसलिए हम आपके लिए भारतीय राजव्यवस्था की प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर निशुल्क व्याख्या सहित उपलब्ध करवा रहे हैं

संविधान के मूल अधिकार टॉपिक से बनने वाले सभी प्रश्नों को हमें उत्तर एवं व्याख्या सहित आपको नीचे उपलब्ध करवाया है इसलिए इन प्रश्नों के साथ भी एक बार अच्छे से जरूर प्रैक्टिस कर लेना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

500+ Indian Polity Question in Hindi : भारतीय संविधान के मूल अधिकार

प्रश्न. भारतीय नागरिकों को वर्तमान में कितने मूल अधिकार भारत के संविधान द्वारा प्रदान किए गए हैं ?

  • 6 मौलिक अधिकार

भारतीय संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 12 से 35 तक मौलिक अधिकारों का उल्लेख है यह मौलिक अधिकार मूल संविधान का भाग थे तथा यह संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से प्रेरित थे

प्रश्न. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में सम्मिलित किए गए हैं ?

  • भाग 3

प्रश्न. संविधान में कुल कितने अनुच्छेद मौलिक अधिकारों से संबंधित है ?

  • 23

प्रश्न. कौन सा एक मौलिक अधिकार नहीं है ?

  • भारत की प्रभुता बनाये रखने का अधिकार

मौलिक अधिकार निम्नलिखित है – 

  1. समानता का अधिकार
  2. स्वतंत्रता का अधिकार
  3. शोषण के विरुद्ध अधिकार
  4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
  5. शिक्षा एवं संस्कृति का अधिकार
  6. संवैधानिक उपचारों का अधिकार 

प्रश्न. भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन सा उसे मूल अधिकार से संबंधित है जो उन्हें उपलब्ध है जो कि भारत के नागरिक नहीं है ?

  • अनुच्छेद 14

प्रश्न. संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार किसके अधीन नहीं है ?

  • मानवता

प्रश्न. भारतीय संविधान में कौन सा मूल अधिकार मानव के दर व्यापार को निसिबद्ध  करता है ?

  • शोषण के विरुद्ध अधिकार

प्रश्न. कौन सा अधिकार मूल अधिकार नहीं है ?

  • संपत्ति का अधिकार

यह अधिकार अब मौलिक अधिकार नहीं है परंतु संवैधानिक अधिकार है 1978 में 44 वें  संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मौलिक अधिकारों से इसका निरसन कर दिया गया है

प्रश्न. संपत्ति के मौलिक अधिकार को किस संविधान संशोधन द्वारा संशोधित किया गया ?

  • 44वें संविधान संशोधन द्वारा

प्रश्न. मौलिक अधिकार के रूप में हटाए जाने से पूर्व संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद का हिस्सा था ?

  • अनुच्छेद 19

प्रश्न. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में संपत्ति के अधिकार को भारत के संविधान की मौलिक अधिकारों की सूची से विलोपित किया गया ?

  • मोरारजी देसाई

प्रश्न. संवैधानिक उपचारों का मौलिक अधिकार किस अनुच्छेद में प्रदान किया गया है ?

  • अनुच्छेद 32

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा कहा है क्योंकि संवैधानिक उपचारों का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के लिए प्रभावी कार्य विधियां प्रतिपादित करता है

प्रश्न. कौन से मूल अधिकार को डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा है ?

  • संवैधानिक उपचारों का अधिकार

प्रश्न. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 32 में प्रदत मूल अधिकार कौन सा है ?

  • संवैधानिक उपचारों का अधिकार

प्रश्न. संवैधानिक उपचारों का अधिकार रक्षा करता है –

  • नागरिकों के मौलिक अधिकारों की 

प्रश्न. मूल अधिकारों को लागू करवाने के लिए उच्च न्यायालय के अंतर्गत आज्ञा पत्र जारी करने में शक्ति संपन्न है –

  • अनुच्छेद 226

उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 32 के अंतर्गत तथा उच्च न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 226 के तहत मूल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में समादेश जारी किए जा सकते हैं यह समादेश पांच प्रकार के है – बंदी प्रत्यक्षीकरण , परमादेश , अधिकार पृच्छा  , उत्प्रेषण एवं प्रतिषेध

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

हम आपके लिए 500+ Indian Polity Question in Hindi : भारतीय संविधान के मूल अधिकार ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके

4 thoughts on “500+ Indian Polity Question in Hindi : भारतीय संविधान के मूल अधिकार”

Leave a Comment