इस पोस्ट में हम आपको विश्व का इतिहास ( World History ) के प्रश्न टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर के साथ आप प्रैक्टिस कर सके हम आपको World History for UPSC ( 3 ) : प्रमुख विचारधाराएं से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर के साथ-साथ उन प्रश्नों को भी लेकर आएंगे जो पिछले कुछ सालों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षा में पूछे जा चुके हैं
इसलिए History of World के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर जो हम आपके लिए लेकर आते हैं उन्हें एक बार जरूर पढ़ें एवं साथ ही हम आपको संपूर्ण टॉपिक के अनुसार नोटिस भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाते हैं
World History for UPSC ( 3 ) : प्रमुख विचारधाराएं
1. जर्मनी के ‘आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता’ किसे माना जाता है ?
(a) नेपोलियन
(b) बिस्मार्क
(c) फ्रेडरिक लिस्ट
(d) बोमर
2. आदर्शवादी समाजवाद का प्रवक्ता निम्न में से किसे माना जाता है ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
(c) रॉबर्ट ओवेन
(d) सेण्ट साइमन
3. लोकतान्त्रिक समाजवाद की विधियाँ हैं
(a) क्रान्ति
(b) आय हड़ताल
(c) तोड़-फोड़
(d) समझाना और प्रचार करना
4. निम्नलिखित में से कौन फ्रांस में प्रजातन्त्रात्मक शासन का समर्थक था? [SSC 2012]
(a) रूसो
(b) वाल्टेयर
(c) जोजेफाइन
(d) हर्डर
5. मजदूर संघ संगठनों के माध्यम से चलाए गए शासन को……. कहा जाता है। [SSC 1999]
(a) श्रेणी समाजवाद
(b) फेबियन समाजवाद
(c) सिण्डीकेटवाद
(d) उदारतावाद
6. रूसी साम्यवाद का जनक किसे माना जाता है?
(a) लेनिन
(b) स्टालिन
(c) तुर्गनेव
(d) प्लेखानोव
7. फासिस्टवाद की विचारधारा किस देश में विकसित हुई थी?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) इटली
(d) रूस
8. पूरे यूरोप में समाजवादियों के प्रयत्नों के समन्वय के लिए यूरोप में (1889) में बने अन्तर्राष्ट्रीय निकाय को क्या कहा गया? [NDA 2011]
(a) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी
(b) कम्यून
(c) सेकण्ड इण्टरनेशनल
(d) लेबर पार्टी
9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. फासिज्म (फासीवाद) का प्रयोग सर्वप्रथम बेनिटो मुसीलिनी के नेतृत्व में किया गया।
2. फासीवाद कट्टर उग्र राष्ट्रीयता का एक रूप था।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
10. डॉ. सनयात सेन के तीन सिद्धान्तों में शामिल थे
1. राष्ट्रवाद
2. लोकतन्त्रवाद
3. सामाजिक न्याय
4. राजनैतिक न्याय
कूट
(a) 1, 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(b) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4
11. कथन (A) अमेरिका विश्व का ऐसा पहला देश है, जिसने मनुष्यों की समानता तथा उसके मौलिक
अधिकारों की घोषणा की थी।
कारण (R) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना सर्वप्रथम अमेरिका में हुई थी।
कूट
(a) A तथा R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
12. कथन (A) प्रजातन्त्र की स्थापना सबसे पहले अमेरिका में हुई थी। इसे ही ‘आधुनिक गणतन्त्र की जननी’ कहा जाता है।
कारण (R) विश्व में सबसे पहले लिखित संविधान संयुक्त राज्य अमेरिका में 1789 ई. में लागू हुआ था।
कूट
(a) A तथा R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
13. “प्रजातन्त्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है।” प्रजातन्त्र की यह परिभाषा दी
(a) जॉर्ज वाशिंगटन ने
(b) अब्राहम लिंकन ने
(c) बेंजामिन फ्रैंकलिन ने
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
उम्मीद करता हूं इस World History for UPSC ( 3 ) : प्रमुख विचारधाराएं से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर पोस्ट में हमने जो आपके प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाई है यह आपको किसी ने किसी परीक्षा में जरूर काम आएंगे इनमें से अधिकांश प्रश्न ऐसे हैं जो बार-बार पेपर में पूछे जाते हैं इसलिए ऐसे प्रश्नों को अच्छे से तैयार कर ले