जैसा कि आप सभी विद्यार्थियों को पता है हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ नया इस वेबसाइट के माध्यम से लेकर आते रहते हैं और इस पोस्ट में हम आपको विश्व का इतिहास के एक महत्वपूर्ण टॉपिक World Geography Quiz ( 1 ) सौरमंडल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर व्याख्या सहित लेकर आए हैं क्योंकि India Gk के ऐसे प्रश्न अधिकांश बार परीक्षा में पूछे जा चुके हैं
General Knowledge in Hindi के लिए आपको ऐसे प्रश्न जरूर पढ़ने चाहिए क्योंकि यह है लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है और उम्मीद करते हैं कि आपको यह प्रश्न आगामी परीक्षाओं में जरूर काम आएंगे
World Geography Quiz ( 1 ) सौरमंडल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. महा विस्फोटक सिद्धांत किस से संबंध है ?
उत्तर – ब्रह्मांड की उत्पत्ति से
- महा विस्फोटक सिद्धांत ब्रह्मांड की उत्पत्ति आकाशगंगा तथा सौरमंडल की उत्पत्ति से संबंधित है इस सिद्धांत का प्रतिपादन जॉर्ज लेमेंटेयर ( 1894 – 96 ) ने किया बाद में रोबर्ट बोगोनेर ने 1967 में इस सिद्धांत की व्याख्या प्रस्तुत की वह अवस्था जब संपूर्ण ब्रह्मांड एक ग्राम एवं सघन बिंदु पर आज से लगभग 15 अरब वर्ष पूर्व केंद्रित था
प्रश्न. सौरमंडल का एकमात्र ग्रह है कौन सा है जो घड़ी की विपरीत दिशा में घूमता है ?
उत्तर – शुक्र
- शुक्र और वरुण के अतिरिक्त सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं जबकि शुक्र और अरुण दक्षिणा व्रत घूमते हैं
प्रश्न. ग्रहों की स्थिति की दृष्टि से सूर्य से पृथ्वी की स्थिति कौन से स्थान पर है ?
उत्तर – तीसरे स्थान पर
प्रश्न. पृथ्वी के दोनों और कौन से ग्रह विद्यमान है ?
उत्तर – मंगल और शुक्र
प्रश्न. हमारे सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी है ?
उत्तर – आठ
प्रश्न. ध्रुव तारा किस तारे को कहा जाता है ?
उत्तर – उत्तरी तारे को
- ध्रुव तारा उत्तर की दिशा में चमकता है अतः पूर्व की ओर जाने के लिए ध्रुव तारे को अपने बाई और रखकर चलना होगा ध्रुव तारे का संकेत सप्त ऋषि तारामंडल से प्राप्त होता है
प्रश्न. टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है ?
उत्तर – शनि
- ए सामी सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है टाइटन सनी का सबसे बड़ा उपग्रह है जिसका व्यास 5150 किलोमीटर है सनी का दूसरा बड़ा उपग्रह रिया है जिसका व्यास 1530 किलोमीटर है
प्रश्न. ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किए थे ?
उत्तर – केप्लर
- खगोल विज्ञान में केप्लर के ग्रह है गति के तीन नियम निम्न प्रकार है – सभी ग्रहों की कक्षा की कक्षा दीघा वृत्ताकार होती है तथा सूर्य इस कक्षा के नाभिक पर होता है ग्रह को सूर्य से जोड़ने वाली रेखा समयांतराल में समान क्षेत्रफल तय करती है
प्रश्न. किस ग्रह को सान्ध्य तारा कहा जाता है ?
उत्तर – शुक्र
- यह सूर्य का दूसरा निकटतम ग्रह है इसे भोर तथा सांझ का तारा , सौंदर्य का देव, सबसे अधिक चमकीला तथा गर्म ग्रह भी कहते हैं पृथ्वी से सबसे निकट स्थित यह ग्रह पृथ्वी की बहन कहलाता है
प्रश्न. कौन सा ग्रह पृथ्वी का जुड़वा ग्रह कहलाता है ?
उत्तर – शुक्र
प्रश्न. कौन सा ग्रह अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में लगभग उतना ही समय लेता है जितना कि पृथ्वी ?
उत्तर – मंगल ग्रह
- पृथ्वी के दिन का मान 23 घंटा 56 मिनट में 23 सेकंड और उसके अक्ष का झुकाव 23 अंश , 27 मिनट है मंगल के दिन का मन 24 घंटा 37 मिनट एवं 23 सेकंड तथा अक्ष का झुकाव 23 अंश 59 मिनट है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए World Geography Quiz ( 1 ) सौरमंडल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके