Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल  का एक महत्वपूर्ण अध्याय World geography questions answers ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 16 ) जलमंडल से संबंधित प्रश्न | World Geography mcq in Hindi से बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं 

अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL,  DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT World Geography Notes Pdf पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

World geography questions answers ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 16 ) जलमंडल से संबंधित प्रश्न

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

16. लाल सागर (Red Sea) एक उदाहरण है-

(a) ज्वालामुखी घाटी का

(b) अपरदित घाटी का

(c) अक्षीय द्रोणी का ✔️

(d) U आकार घाटी का

17. दक्षिणी-पश्चिमी एशिया का निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश भूमध्यसागर तक नहीं फैला है ?

(a) सीरिया

(b) जॉर्डन ✔️

(c) लेबनान

(d) इजराइल

18. निम्नलिखित में से कौन शीत महासागरीय धारा नहीं है ?

(a) कनारीज

(b) हम्बोल्ट

(c) ओयासिवो

(d) अगुलहास ✔️

19. महासागर में ऊँची जल तरंगें कैसे उत्पन्न होती हैं ?

(a) भूकम्प से

(b) सूर्य से

(c) तारों से

(d) चंद्रमा से ✔️

20. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी विषुवत रेखा को दो बार-बार काटती है ?

(a) जायरे ✔️

(b) नाइजर

(c) नील

(d) अमेजन

21. निम्नलिखित महासागरों में से किस एक में डायामेंटिना (परिखा) स्थित है ?

(a) प्रशांत महासागर

(b) अटलांटिक महासागर

(c) हिन्द महासागर ✔️

(d) उत्तर ध्रुवीय महासागर

22. नीली नील (Blue Nile) नदी निम्नलिखित में से किस झील से निकलती है ?

(a) विक्टोरिया झील

(b) टाना झील ✔️

(c) एडवर्ड झील

(d) एल्बर्ट झील

23. वह देश जो अरीय अपवाह (Radial Pattern) का उदाहरण प्रस्तुत करता है वह है –

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) फ्राँस

(c) श्रीलंका ✔️

(d) मालदीव

24. अपवाह क्षेत्र (Drainage Area) की दृष्टि से जो विश्व की सबसे लंबी नदी है, वह है –

(a) नील

(b) अमेजन ✔️

(c) कांगो

(d) मिसीसिपी-मिसौरी

25. एशिया की निम्नलिखित में से कौन सी नदी दक्षिण को प्रवाहित होती है ?

(a) आमूर

(b) लीना

(c) ओब

(d) सालवीन ✔️

26. अफ्रीका की कौन सी नदी मकर रेखा (Tropical of Capricorn) को दो बार काटती है ?

(a) जाम्बेजी

(b) लिम्पोपो ✔️

(c) कांगो

(d) नाइजर

28. सिर और आमू दरिया (Syr and Amu Darya) नदियाँ गिरती हैं –

(a) कैस्पियन सागर में

(b) काला सागर में

(c) बाल्टिक सागर में

(d) अरल सागर में ✔️

29. एशिया की सबसे लंबी नदी है –

(a) सिंधु

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) यांग्टीसीक्यांग ✔️

(d) हुआंग हो

30. निम्न में से किसका सुमेल नहीं है ?

(a) बॉन – राइन

(b) काहिरा – नील

(c) न्यूयॉर्क – हडसन

(d) विएना – वोल्गा ✔️

31. महावेली गंगा एक नदी है –

(a) बांग्लादेश की

(b) भारत की

(c) श्रीलंका की ✔️

(d) नेपाल की

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 मैं उम्मीद करता हूं कि इस World geography questions answers ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 16 ) जलमंडल से संबंधित प्रश्न पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं