आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 10 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने PART 4 | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 10 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
46. किस ज्वालामुखी में ऐतिहासिक काल से उद्गार नहीं हुए
(a) जाग्रत ज्वालामुखी
(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(c) शांत ज्वालामुखी
(d) मृत ज्वालामुखी ✔️
47. वह कौन-सा महाद्वीप है जहाँ एक भी ज्वालामुखी नहीं है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया ✔️
(b) अंटार्कटिका
(c) अफ्रीका
(d) यूरोप
48. लम्बे समय तक शान्त रहने के पश्चात् विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है ?
(a) मृत ज्वालामुखी
(b) सुसुप्त ज्वालामुखी ✔️
(c) सक्रिय ज्वालामुखी
(d) निष्क्रिय ज्वालामुखी
49. किस स्थलाकृति का निर्माण ज्वालामुखी क्रिया से नहीं होता है ?
(a) लावा पठार
(b) लावा मैदान
(c) सिल तथा डाइक
(d) विसर्प ✔️
50. स्ट्राम्बोली (Stramboli) किस प्रकार का ज्वालामुखी है ?
(a) जाग्रत ✔️
(b) सुषुप्त
(c) मृत या शांत
(d) इनमें कोई नहीं
51. समतल चोटी वाली समुद्री पहाड़ी को कहते हैं –
(a) मोनोडनाक
(b) गुयॉट ✔️
(c) इन्सेलबर्ग
(d) ज्यूजेन
52. पृथ्वी की पपड़ी (Earth’s Crust) की ठोस चट्टानों के नीचे जो पिघला हुआ पदार्थ होता है, जो कभी-कभी ज्वालामुखी के उद्गार के साथ धरती के ऊपरी तल पर आ जाता है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) मैग्मा ✔️
(b) मैक्युस
(c) मार्श
(d) मेसेटा
53. क्रेटर (Crater) तथा काल्डेरा (Caldera) स्थलाकृतियाँ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) उल्कापात
(b) ज्वालामुखी क्रिया ✔️
(c) पवन क्रिया
(d) हिमानी क्रिया
54. निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल जैसी होती है ?
(a) वल्केनियन तुल्य ✔️
(b) पीलियन तुल्य
(c) स्ट्राम्बोली तुल्य
(d) हवाई तुल्य
55. ज्वालामुखी के उद्गार के समय निकलने वाली गैस में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है ?
(a) 40 से 50%
(b) 50 से 60%
(c) 60 से 70%
(d) 80 से 90% ✔️
56. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है ?
(a) माउण्ट पिनाटुबो
(b) माउण्ट किलिमंजारो
(c) माउण्ट ताल
(d) माउण्ट कोटोपैक्सी ✔️
57. विस्फोट की तीव्रता के आधार पर ज्वालामुखियों के प्रकारों का सही आरोही क्रम है –
(a) हवाई तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, पीलियन तुल्य, वल्केनियन तुल्य
(b) हवाई तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, वल्केनियन तुल्य, पीलियन तुल्य ✔️
(c) हवाई तुल्य, वल्केनियन तुल्य, पीलियन तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य
(d) हवाई तुल्य, वल्केनियन तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, पीलियन तुल्य
58. पेले के बाल (Pele’s hair) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी से है ?
(a) टिलनियन तुल्य
(b) पीलियन तुल्य
(c) हवाई तुल्य ✔️
(d) वल्केनियन तुल्य
59. निम्नलिखित में से कौन मृत ज्वालामुखी (Extinct Volcano) नहीं है ?
(a) चिम्बोरेजो
(b) कोह सुल्तान
(c) मौनालोआ ✔️
(d) देमवन्द
60. दस हजार धुआँरों की घाटी (Valley of Ten Thousand Smokes) पायी जाती है –
(a) अलास्का में ✔️
(b) भूमध्य सागर में
(c) अंटार्कटिका में
(d) हवाई द्वीप समूह में
61. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ज्वालामुखी उद्भेदन के समय नहीं निकलती है ?
(a) ऑक्सीजन ✔️
(b) हाइड्रोजन
(c) अमोनिया
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
62. विश्व का सर्वाधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र है –
(a) फिलीपाइन द्वीप समूह ✔️
(b) जापान द्वीप समूह
(c) पश्चिमी द्वीप समूह
(d) इण्डोनेशिया द्वीप समूह
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 10 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने इतिहास के ऐसे ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर हम आपके लिए टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते है ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सकते रोजाना नए अध्याय के साथ प्रैक्टिस करने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे