आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 8 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 8 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
15. जानवरों, वनस्पतियों एवं सूक्ष्म जीवों के अवशेष किस 24 प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं ?
(a) आग्नेय चट्टान
(b) अवसादी चट्टान ✔️
(c) कायान्तरित चट्टान
(d) अधिवितलीय चट्टान
16. धरातल के सर्वाधिक भाग पर निम्नलिखित में से किस चट्टान का विस्तार पाया जाता है ?
(a) आग्नेय चट्टान
(b) अवसादी चट्टान ✔️
(c) कायान्तरित चट्टान
(d) इनमें से कोई नहीं
17. पृथ्वी के आन्तरिक भाग में किस चट्टान का निर्माण 2 अधिक ऊष्मा और दबाव से हुआ है ?
(b) अवसादी चट्टान
(a) आग्नेय चट्टान
(c) कायान्तरित चट्टान ✔️
(d) ज्वालामुखी चट्टान
18. कोयला (Coal) किस चट्टान में पाया जाता है ?
(a) परिवर्तित चट्टान
(b) परतदार चट्टान ✔️
(c) अजैव चट्टान
(d) आग्नेय चट्टान
19. पेट्रोलियम (खनिज तेल) किन चट्टानों में पाया जाता है ?
(a) आग्नेय
(b) नवीन संस्तरित
(c) प्राचीन संस्तरित ✔️
(d) परिवर्तित
20. आग्नेय चट्टानों (Igneous Rocks) का निर्माण होता है ?
(a) पर्वतों के गिरने से
(b) गर्म लावा के ठण्डे होने से ✔️
(c) भूकम्प से
(d) इनमें से कोई नहीं
21. मशरूम चट्टान निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) हिमानी स्थलाकृति
(b) कार्स्ट स्थलाकृति
(c) मरुस्थलीय स्थलाकृति ✔️
(d) समुद्री तरंग स्थलकृति
22. भूकम्प-मूल (Focus) वह स्थान होता है जहाँ –
(a) धरातल पर भूकम्पीय लहरों का सर्वप्रथम ज्ञान होता है।
(b) जहाँ से भूकम्प की उत्पत्ति होती है। ✔️
(c) जहाँ से भूकम्प की उत्पत्ति के पश्चात् उसकी लहरें ठीक नीचे स्थित स्थान तक यात्रा करके पुनः वापस लौट आती हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. सिस्मोग्राफ (Seismograph) किसे मापने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) सागरीय तरंगों को
(b) ज्वार-भाटे को
(c) भूकम्पीय तरंगों को ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
24. भूकम्प में धरातलीय तरंगें (Surface Wave) होती हैं –
(a) गौण तरंगें
(b) L तरंगें ✔️
(c) प्राथमिक तरंगें
(d) प्राथमिक एवं गौण तरंगें
25. पृथ्वी की आंतरिक संरचना की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने का सबसे प्रमुख स्रोत है –
(a) भूकम्प विज्ञान ✔️
(b) तापमान
(c) ज्वालामुखी
(d) दबाव एवं घनत्व
26. भूकम्पों का प्रभाव महाद्वीपीय भागों के अतिरिक्त महासागरीय भागों पर भी पड़ता है और इससे महासागरों में भयंकर लहरें उत्पन्न होती हैं। इन लहरों को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) ज्वार भित्ती
(b) सीचेस लहरें
(c) सदाशिव
(d) सुनामी ✔️
27. किसी क्षेत्र के उन स्थानों को मिलाने वाली रेखा जहाँ भूकम्प एक साथ अनुभव किया जाता है, कहलाती है –
(a) समभूकम्प रेखा
(b) सहभूकम्प रेखा ✔️
(c) आइसोपाइक्निक रेखा
(d) आइसोगोनल रेखा
28. निम्नलिखित में से कौन-सी भूकम्पीय तरंगे (Earthquake Wave) सर्वाधिक क्षति पहुँचाती हैं ?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) दीर्घपृष्ठीय ✔️
(d) क्षितिजीय
29. भू-गर्भ में जिस स्थान पर भूकम्पीय तरंगों की उत्पत्ति होती है, उस स्थान को क्या कहा जाता है ?
(a) अधिकेंद्र
(b) भूकम्प अधिकेंद्र
(c) भूकम्प केंद्र ✔️
(d) इक्लोजाइट
30. अधिकेंद्र (Epicentre) भूकम्प का एक बिन्दु है, जो सम्बन्धित है –
(a) पृथ्वी के अंदर भूकम्प के उद्गम स्थान से
(b) भूकम्प उद्गम केंद्र के ऊपर भूपृष्ठीय बिन्दु से ✔️
(c) वह स्थान जहाँ भूकम्प का अनुभव किया जाता है।
(d) भू-पृष्ठ का वह बिंदु जहाँ पहला झटका अनुभव किया जाता है।
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 8 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने इतिहास के ऐसे ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर हम आपके लिए टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते है ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सकते रोजाना नए अध्याय के साथ प्रैक्टिस करने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे