World Geography MCQ ( 5 ) यमन देश की सीमा किन – किन देशों से लगती है

Share With Friends

जैसा कि आप सभी विद्यार्थियों को पता है हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ नया इस वेबसाइट के माध्यम से लेकर आते रहते हैं और इस पोस्ट में हम आपको विश्व का इतिहास के एक महत्वपूर्ण टॉपिक World Geography MCQ ( 5 ) स्थलमंडल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर Part 3 व्याख्या सहित लेकर आए हैं क्योंकि India Gk के ऐसे प्रश्न अधिकांश बार परीक्षा में पूछे जा चुके हैं

General Knowledge in Hindi के लिए आपको ऐसे प्रश्न जरूर पढ़ने चाहिए क्योंकि यह है लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है और उम्मीद करते हैं कि आपको यह प्रश्न आगामी परीक्षाओं में जरूर काम आएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Join whatsapp Group

World Geography MCQ ( 5 ) स्थलमंडल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर Part 3

प्रश्न. सामान्यतः निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी पर सबसे बड़ा द्वीप माना जाता है? [ राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-15.07.2018 ]

(1) बोरनियो

(2) न्यू गुइना

(4) मेडागास्कर

Ans. (3)

  • ग्रीनलैंड की खोज एरिक द रेड (Erik the Red) ने की थी। 1380 ई. में डेनमार्क (यूरोप) ने इस पर
  • अधिकार कर लिया तथा तब से ही यह राजनीतिक दृष्टि से यूरोप का भाग है। भौगोलिक दृष्टि से ग्रीनलैंड उत्तर अमेरिका महाद्वीप का एक भाग है। यह विश्व का सबसे बड़ा (21,30,800 वर्ग किमी) द्वीप (महाद्वीप नहीं) है जिसका लगभग 85 प्रतिशत भाग बर्फ से ढका हुआ है।

प्रश्न. दक्षिण अमेरिका में निम्नलिखित देशों में से कौन सा क्षेत्रफल सबसे बड़ा है – [Delhi Police Constable Exam-24.05.2014] 

(1) अर्जेंटीना

(2) बोलीविया

(4) चिली

Ans. (3)

  • ब्राजील का क्षेत्रफल – 8514877 वर्ग किलोमीटर
  • अर्जेंटीना का क्षेत्रफल – 2791810 वर्ग किलोमीटर
  • बोलीविया का क्षेत्रफल- 1098581 वर्ग किलोमीटर
  • चिली का क्षेत्रफल- 756950 वर्ग किलोमीटर

प्रश्न. भारत का स्थायी रिसर्च स्टेशन ‘दक्षिण गंगोत्री’ कहाँ स्थित है- [Delhi Police Constable Exam-24.05.2014)

(1) ग्रेट हिमालय

(2) हिन्द महासागर

(4) अरब सागर

Ans. (3)

  • भारतीय अंटार्कटिका में भारत द्वारा स्थापित तीसरा अनुसन्धान केंद्र है। इसके पूर्व दक्षिण गंगोत्री और मैत्री अनुसन्धान केंद्र (Maitri Research Station) स्थापित किये जा चुके हैं। वर्तमान बर्फ में दब जाने के कारण दक्षिण गंगोत्री को सप्लाई बेस के रूप में प्रयुक्त हो रहा है। मैत्री पूर्वी अंटार्कटिका के रानी मौड धरती क्षेत्र में शिरमाकर ओएसिस (Schirmacher Oasis) नामक एक पथरीलें पठारी इलाके में स्थित है।

प्रश्न. किस देश में ‘तकला माकन’ रेगिस्तान स्थित है. (Delhi Police Constable Exam-24.05.2014)

(1) कजाखस्तान

(2) तुर्कमेनिस्तान

(3) उज्जबेकिस्तान

Ans. (4)

  • तकला माकन मरुस्थल मध्य एशिया के झिजियांग यूबर स्वतंत्र क्षेत्र (चीन) में विस्तारित है। यह दक्षिण में कुनलुन पर्वत तथा पश्चिम उत्तर में पामीर और तियानशान पर्वत से घिरा है।

प्रश्न. सं. रा. अमेरिका में ‘सिलिकन वैली’ अवस्थित है.

(1) कोलोरेडो में

(3) न्यूजर्सी में

(4) फ्लोरिडा में

Ans. ( 2 )

  • सिलिकन वैली (Silicon Valley) सं. रा. अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में सैनफ्रांसिस्को खाड़ी के दक्षिणी भाग पर स्थित हैं इसे वृहत्तम स्तर पर कम्प्यूटर चिप के उत्पादन क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।

प्रश्न. कन्धार स्थित है – [ RAS 1999-2000]

(2) उत्तरी अफगानिस्तान में

(3) पूर्वी इराक में 

(4) पश्चिमी पाकिस्तान में

Ans. ( 1 )

  • कन्धार, अफगानिस्तान के कन्धार प्रान्त की राजधानी है। यह प्रान्त अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्व में पाकिस्तान सीमा पर स्थित है। कन्धार अरघानदाब नदी (Arghandab River) के तट पर अवस्थित है। इस नगर की स्थापना अलेक्जेंडर द ग्रेट द्वारा चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में की गई थी।

प्रश्न. यमन देश की सीमा किन – किन देशों से लगती है ? [जेल प्रहरी परीक्षा (Shift-III) 21.10.2018]

(1) सऊदी अरब और इराक

(3) सऊदी अरब और कुवैत

(4) सऊदी अरब और ईरान

Ans. (2)

  • यमन गणराज्य मध्यपूर्व एशिया का एक देश है, जो अरब प्रायद्वीप में दक्षिण पश्चिम में स्थित है। यमन की सीमा उत्तर में सऊदी अरब, पश्चिम में लाल सागर, दक्षिण में अरब सागर और | अदन की खाड़ी और पूर्व में ओमान से मिलती है।

प्रश्न. इटली के एटना ज्वालामुखी को निम्न में से किस प्रकार में रखा जा सकता है ? [जेल प्रहरी परीक्षा (Shift-III) 20.10.2018)

(1) सुषुप्त

(4) शान्त

(3) मृत

Ans. (2)

  • एटना इटली में तीन सक्रिय ज्वालामुखियों में से सबसे बड़ा है, जबकि अन्य नेपल्स के पास माउंट वेसुवियस, और माउंट स्ट्रोमबोली हैं। इटली के सिसिली के पूर्वी तट पर केटानिया महानगर में स्थित है। संयुक्त राष्ट्र ने हाल की गतिविधि के इसके इतिहास और आस-पास की आबादी के कारण माउंट एटना को दशकीय ज्वालामुखी के रूप में नामांकित किया है। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी किलायू है जो अमेरिका के हवाई द्वीप में स्थित है। पिछले 34 वर्षों से लगातार उद्भेदित अवस्था में है।

प्रश्न. ‘कोटोपेक्सी’ एक जाग्रत ज्वालामुखी है, जो अवस्थित है [UPTET (L-1), 15 Oct. 2017]

(1) सिसली में

(2) हवाई में

(4) रॉकीज में

Ans. (3)

  • ऐसे ज्वालामुखी जिनसे लावा, गैस तथा विखण्डित पदार्थ सदैव निकलता हो वे सक्रिय ज्वालामुखी कहलाते हैं। दक्षिणी अमेरिका के इक्वेडोर (एण्डीज शृंखला) का कोटोपैक्सी ( सबसे ऊंचा), इटली के एटना (सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी ) व स्ट्रोम्बोली (भूमध्यसागर का प्रकाश स्तंभ कहलाता है), अंटार्कटिका का माउंट इरेबस तथा अंडमान निकोबार के बैरेन द्वीप ( भारत का एकमात्र जाग्रत ज्वालामुखी) स्थित ज्वालामुखी आदि।

प्रश्न. तेल अबीब किस देश का प्रमुख शहर है – [जेल प्रहरी परीक्षा (Shift-1) 21.10.2018]

(1) सऊदी अरब

(3) इराक

(4) ईरान

Ans. (2)

  • तेल अबीब, आधिकारिक तौर पर तेल-अबीब- नाए, इजराइल में दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। इसका क्षेत्रफल 32 वर्ग किमी है। यह शहर केंद्रीय पश्चिम इजराइल में इजराइल भूमध्य सागर तट पर स्थित है।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए World Geography MCQ ( 5 ) स्थलमंडल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके

Leave a Comment