जैसा कि आप सभी विद्यार्थियों को पता है हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ नया इस वेबसाइट के माध्यम से लेकर आते रहते हैं और इस पोस्ट में हम आपको विश्व का इतिहास के एक महत्वपूर्ण टॉपिक World Geography MCQ ( 3 ) स्थलमंडल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर व्याख्या सहित लेकर आए हैं क्योंकि India Gk के ऐसे प्रश्न अधिकांश बार परीक्षा में पूछे जा चुके हैं
General Knowledge in Hindi के लिए आपको ऐसे प्रश्न जरूर पढ़ने चाहिए क्योंकि यह है लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है और उम्मीद करते हैं कि आपको यह प्रश्न आगामी परीक्षाओं में जरूर काम आएंगे
World Geography MCQ ( 3 ) स्थलमंडल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. पृथ्वी का कुल स्थलीय क्षेत्र का प्रतिशत कितना है ?
उत्तर – 29.0
- पृथ्वी की सतह के कुल क्षेत्रफल के लगभग 30% भाग पर स्थल क्षेत्र और 70% भाग पर जल क्षेत्र का विस्तार है अर्थात पृथ्वी की सतह पर पानी से ढका भाग लगभग दो तिहाई है
प्रश्न. पृथ्वी की सतह का कितना प्रतिशत भाग पानी से घिरा है ?
उत्तर – 71 प्रतिशत
प्रश्न. संगमरमर किस चट्टान का एक उदाहरण है ?
उत्तर – कायंतरित चट्टान का
प्रश्न. आर्यन चट्टानों में क्या सम्मिलित नहीं है ?
उत्तर – परतदार
- पृथ्वी के ठंडा होने पर सर्वप्रथम आर्कियन चट्टानों का निर्माण हुआ यह चट्टानें अन्य प्रकार की चट्टानों हेतु आधार का निर्माण करती है नीस , ग्रेनाइट , सिस्ट , मार्बल , डोलोमाइट , फिलाइट आदि चट्टानों के विभिन्न प्रकार है
प्रश्न. भूकंप को दर्ज करने वाला उपकरण कौन सा है ?
उत्तर – सीस्मोग्राफ
- भूकंप मूल के ठीक ऊपर धरातल पर भूकंप का वह केंद्र होता है जहां पर भूकंपीय लहरों का ज्ञान सर्वप्रथम होता है इस भूकंप केंद्र अथवा अधि केंद्र कहते हैं अधिक केंद्र पर लगे यंत्र द्वारा भूकंपीय लहरों का अंकन किया जाता है इस यंत्र को भूकंप लेखन यंत्र अथवा सिस्मोग्राफ कहते हैं
प्रश्न. जुलु एक जाती है जिसका संबंध किससे है ?
उत्तर – दक्षिण अफ्रीका
- जुलू दक्षिण अफ्रीका में निवास करने वाली जनजाति है यह अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं
प्रश्न. बुशमैन किस महाद्वीप के निवासी है ?
उत्तर – अफ्रीका
- बुशमैन आदिम जाति कालाहारी मरुस्थल क्षेत्र में दक्षिण अफ्रीका , जिम्बाब्वे , स्वाजीलैंड , बोत्सवाना , नामीबिया आदि में विस्तारित है
प्रश्न. क्वांटो मैदान किस देश में स्थित है ?
उत्तर – जापान
- क्वांटो मैदान जापान का अत्यधिक विकसित, नगरीकृत और औद्योगिक भाग है
प्रश्न. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है ?
उत्तर – बोर्नियो
- बोर्नियो विश्व का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित यह द्वीप राजनीतिक रूप से तीन देशों इंडोनेशिया , मलेशिया , ब्रुनेई में विभाजित है
प्रश्न. कालीमंतन किस द्वीप का अंग है ?
उत्तर – बोर्नियो
- इंडोनेशिया का कालीमंतन क्षेत्र बोर्नियो द्वीप का अंग है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए World Geography MCQ ( 3 ) स्थलमंडल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके