Share With Friends

World Geography Questions in Hindi : इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित लेकर आए हैं ताकि आप उससे बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकें अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन्हें एक बार जरूर पढ़ना चाहिए यह प्रश्न NCERT पर आधारित है और काफी बार यहां से पेपर में प्रश्न पूछे जा चुके हैं 

इसमें हमने आपको ब्रह्मांड और सौरमंडल से बनने वाले प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं जिन्हें आप नीचे हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

World Geography Questions in Hindi : सूर्य का जुड़वा तारा किसे कहते हैं ?

प्रश्न. जीवन युक्त होने के कारण पृथ्वी को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?

  • हरित ग्रह (Green Planet )

प्रश्न. बृहस्पति का वलय (Ring) किस पदार्थ से निर्मित होता है?

  • सिलिकेट का

प्रश्न. जब एक महीने में दो पूर्णिमा हों तो दूसरी पूर्णिमा वाले चाँद को क्या कहते हैं।

  • ब्लू मून (Blue Moon)

प्रश्न. टाइटन किस ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह (Satellite) है 

  • शनि का

प्रश्न. अरुण (Uranus), को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगभग कितना समय लगता है?

  • 84 वर्ष

शनि (Saturn), सूर्य की एक परिक्रमा पूरा करने में लगभग 29.5 वर्ष का समय लेता है।

प्रश्न. सूर्य का जुड़वा तारा किसे कहते हैं? 

  • नेमेसिस (Nemesis)

प्रश्न. किस ग्रह के दिन का मान (अवधि) और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन के मान और झुकाव के समतुल्य है, यह कथन किस ग्रह के संबंध में सही है?

  • मंगल ग्रह के

प्रश्न. 1610 ई. में बृहस्पति (Jupiter) के उपग्रहों की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?

  • गैलीलियो

प्रश्न. वे ग्रह, जिनके चारों ओर वलय ( Ring) हैं?

  • बृहस्पति, शनि, अरुण एवं वरुण

प्रश्न. सबसे बड़ा और चमकीला क्षुद्र ग्रह (Asteroid) कौन सा है?

  • सेरेस

प्रश्न. सौर परिवार का दूसरा सबसे बड़ा उपग्रह कौन सा है?

  • टाइटन

पूर्ण सूर्यग्रहण केवल सीमित भू-क्षेत्र में ही दिखाई पड़ता है, क्योंकि पृथ्वी के अनुप्रस्थ परिच्छेद की तुलना में पृथ्वी पर पड़ने वाली चन्द्रमा की छाया का आकार छोटा होता है।

प्रश्न. सूर्य के प्रकाशमंडल (Photosphere) का तापमान कितना है?

  • लगभग 6,000°c

प्रश्न. चन्द्र ग्रहण (Lunar Eclipse) कब होता है? 

  • केवल पूर्णिमा को

प्रश्न. शांति का सागर (Sea of Tranquility) किस उपग्रह पर स्थित है?

  • चन्द्रमा पर

प्रश्न. फोबोस एवं डीमोस किसके उपग्रह हैं?

  • मंगल

मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए बर्फ छत्रकों (Ice Sheets) और हिमशीतित जल की उपस्थिति अवस्था सबसे अनुकूल है।

प्रश्न. चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात क्यों नहीं सुन सकते हैं?

  • चन्द्रमा पर वायुमण्डल के अभाव के कारण

प्रश्न. जब अर्द्ध चन्द्र (Half Moon) होता है, तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा के मध्य का कोण होता है?

  • 90°

प्रश्न. कृष्ण विवर (Black Hole) अंतरिक्ष में एक पिंड है, जो किसी भी प्रकार के विकिरण (Radiations) को बाहर नहीं आने देता। इसका क्या कारण है?

  • उच्चतम घनत्व

जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो उसका भार घट कर 1/6 भाग हो जाता है।

प्रश्न. तारों के नष्ट होने के लिए कौन सी अकाशीय परिघटना उत्तरदायी है?

  • कृष्ण विवर / कृष्ण छिद्र

प्रश्न. कृष्ण छिद्र सिद्धान्त (Black Hole Theory) को किसने प्रतिपादित किया था?

  • एस. चन्द्रशेखर ने

प्रश्न. सबसे चमकीला तारा कौन सा है?

  • साइरस या डॉगस्टार

प्रश्न. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) कब होता है?

  • केवल अमावस्या के दिन

प्रश्न. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित तारों का समूह क्या कहलाता है?

  • नक्षत्र (Asterism)

प्रश्न. ब्रह्मांड में सबसे दूर स्थित तारा कौन सा है?

  • इकारस (Icarus)

प्रश्न. तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई कौन सी है? 

  • प्रकाश वर्ष

पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद पृथ्वी के परित: उपग्रह के समान आवर्तकाल के साथ उसी की कक्षा में घूमती रहेगी।

प्रश्न. ध्रुव तारा (Pole Star or North Star) किस तारामंडल की ओर संकेत करते हैं? 

  • सप्तऋषि तारामंडल (Ursa Major or Great Bear)

प्रश्न. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले आकाशीय पिंड को क्या कहते हैं?

  • क्षुद्रग्रह (Asteroid)

प्रश्न. उल्का (Meteor) को कहते हैं-

  • टूटता हुआ तारा (Shooting Star)
https://missionupsc.in/indian-geography-bhotik-vibhajan-question-with-answer/

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

इस World Geography Questions in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाये गये प्रश्न एवं उत्तर को जरूर पढ़ें हम आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री लेकर आएंगे ताकि आप निरंतर प्रैक्टिस कर सके