Share With Friends

World Geography Questions in Hindi : इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित लेकर आए हैं ताकि आप उससे बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकें अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन्हें एक बार जरूर पढ़ना चाहिए यह प्रश्न NCERT पर आधारित है और काफी बार यहां से पेपर में प्रश्न पूछे जा चुके हैं 

इसमें हमने आपको चट्टानों का वर्गीकरण से बनने वाले प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं जिन्हें आप नीचे हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

World Geography Questions : सर्वाधिक कठोर चट्टानें कौन सी होती हैं ?

चट्टानों का वर्गीकरण

1. आग्नेय चट्टानें (Igneous Rocks)

2. अवसादी चट्टानें  (Sedimentary Rocks)

3. रूपान्तरित चट्टानें (Metamorphic Rocks) 

प्रश्न. जीवाश्म रहित चट्टान कौन सी होती हैं ?

  • आग्नेय चट्टानें (Igneous Rocks)

प्रश्न. काली मिट्टी का निर्माण किन चट्टानों के क्षरण से होता है?

  • आग्नेय चट्टान

प्रश्न. सम्पूर्ण क्रस्ट के कितने प्रतिशत भाग पर अवसादी चट्टानें विस्तृत हैं?

  • लगभग 75%

प्रश्न. रूपांतरित चट्टानों (Metamorphic Rocks) की उत्पत्ति किन चट्टानों से होती है?

  • आग्नेय तथा अवसादी (Sedimentary) दोनों चट्टानों से

प्रश्न. संगमरमर किस चट्टान का उदाहरण है? 

  • रूपांतरित चट्टान का

प्रश्न. चट्टानों के निर्माण में 8 प्रमुख तत्वों का योगदान है। ये हैं-

ऑक्सीजन (46.8%), सिलिकॉन (27.72%), एल्युमीनियम (8.13%), लोहा (5.00%), कैल्शियम (3.63%), सोडियम (2.83%), पोटैशियम (2.59% ), एवं मैग्नीशियम (2.09% ) ।

प्रश्न. सर्वाधिक कठोर चट्टानें कौन सी होती हैं?

  • रूपान्तरित चट्टानें

प्रश्न. पृथ्वी के अन्दर पिघले पदार्थ को क्या कहते हैं ? 

  • मैग्मा

प्रश्न. पृथ्वी के आन्तरिक भाग में लावा के ठोस होने से निर्मित चट्टान को क्या कहते हैं ? 

  • प्लूटॉनिक चट्टानें (Plutonic Rocks)

प्रश्न. ओजोस डेल सलाडो (Ojos del Salado) ज्वालामुखी किस देश में अवस्थित है ?

  • अर्जेंटीना एवं चिली

ज्वालामुखी क्रिया में सबसे अधिक जलवाष्प गैस निकलती है। इसके अतिरिक्त, कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), सल्फर डाइऑक्साइड (SO,), नाइट्रोजन (N) तथा हाइड्रोजन (H) आदि गैसें निकलती हैं।

प्रश्न. सक्रियता (Activity) के आधार पर ज्वालामुखी के कितने प्रकार हैं?

  • तीन

1. सक्रिय ज्वालामुखी

2. सुषुप्त ज्वालामुखी

3. मृत ज्वालामुखी

प्रश्न. वैसे ज्वालामुखी जो लम्बे समय से सक्रिय नहीं हुऐ हैं, किन्तु भविष्य में कभी भी सक्रिय हो सकते हैं, उन्हें क्या कहते है ?

  • सुषुप्त ज्वालामुखी (Dormant volcano)

ज्वालामुखी से निकलने वाले पदार्थ

ज्वालामुखी से निकलने वाले पदार्थों को तीन वर्गों में विभक्त किया जाता है –

1. गैस तथा जल वाष्प – ज्वालामुखी उद्भेदन के समय सर्वप्रथम गैसें एवं जलवाष्प बाहर आते हैं। इसमें जलवाष्प की मात्रा सर्वाधिक (60-90%) होती है। अन्य गैसों में CO, नाइट्रोजन एवं सल्फर डाइऑक्साइड आदि प्रमुख होती हैं।

2. विखंडित पदार्थ – इसमें धूल एवं राख से बने चट्टानी टुकड़े (टफ), मटर के दाने के आकार वाले टुकड़े (लैपिली), कुछ इंच से लेकर कई फीट तक के व्यास वाले बड़े-बड़े चट्टानी टुकड़े एवं अपेक्षाकृत बड़े आकार के टुकड़े (ब्रेसिया) आदि बाहर धरातल पर निकलते हैं।

3. लावा (Lava) – ज्वालामुखी उद्गार के समय भूगर्भ में स्थित तरल पदार्थ को मैग्मा कहते हैं; जब मैग्मा धरातल पर निस्सृत होता है तो उसे लावा कहा जाता है। धरातल पर लावा के ठंडा होने के बाद वह आग्नेय चट्टान कहलाता है।

https://missionupsc.in/antarctica-mahadeep-notes-in-hindi-pdf-download/

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

इस World Geography Questions in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाये गये प्रश्न एवं उत्तर को जरूर पढ़ें हम आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री लेकर आएंगे ताकि आप निरंतर प्रैक्टिस कर सके