अगर आपके सिलेबस में विश्व का इतिहास ( World Geography ) विषय है तो यह आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हम आपके लिए प्रैक्टिस सेट के रूप में इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न टॉपिक के अनुसार लेकर आ रहे हैं जिससे आपको प्रत्येक टॉपिक के प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे इस पोस्ट में हमने आपको Indian and world geography Quiz ( 1 ) : प्राचीन सभ्यताएं एवं धर्म से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा दिए हैं
अगर आप World Geography Questions and Answers के साथ ऐसे ही प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे हम आपको अलग-अलग टॉपिक के प्रश्न यहां उपलब्ध करवाते रहेंगे
Indian and world geography Quiz ( 1 ) : प्राचीन सभ्यताएं एवं धर्म
प्रश्न. चीन की दीवार का निर्माण किया गया था ?
- हूणों के आक्रमण से बचाव के लिए
चीन वंश के सम्राट शिन हुआंग टी ने हूणों की आक्रमण से देश की रक्षा के लिए 2400 किलोमीटर लंबी चीन की विशाल दीवार का निर्माण करवाया चीन की विशाल दीवार मिट्टी और पत्थर से बनी एक किलेनुमा दीवार है जिसे चीन के विभिन्न शासकों के द्वारा पुत्री हमलावरों से रक्षा के लिए पांचवीं शताब्दी हिस्सा पूर्व से लेकर 16वीं शताब्दी तक बनाया गया
प्रश्न. चीन के कौन से शासक ने महान दीवार का निर्माण कराया था ?
प्रश्न. मिस्र का अबु सिंबल मंदिर किसे समर्पित है ?
अबू सिंबल मंदिर बलवा पत्थर की चट्टान को काटकर बनाया गया था उगते हुए सूर्य की किरणें इस मंदिर को प्रकाशित करती है जो इसकी सबसे प्रमुख विशेषता है इसी कारण से उगते हुए सूर्य का मंदिर कहा गया
प्रश्न. ईसाइयों का प्रसिद्ध धर्म ग्रंथ क्या है ?
प्रश्न. निम्न में से कौन प्रसिद्ध यूनानी दार्शनिक नहीं है ?
यूनान के सर्वाधिक प्रसिद्ध दार्शनिक सुकरात, प्लूटो और अरस्तू थे
प्रश्न. विश्व की वे दो प्राचीन सभ्यताएं कौन सी है जहां सुनने का प्रयोग प्रथम बार हुआ ?
प्रश्न. थर्मोपल्ली की लड़ाई किस-किस के बीच लड़ी गई थी ?
- यूनान के नगर राज्य व फारस
थर्मोपोली का युद्ध 400 हिस्सा पूर्व में फारसी सेवा में यूनानी सी को हराया था
प्रश्न. हजरत मोहम्मद की मक्का से मदीना की यात्रा क्या कहलाती है ?
संघ 622 में , में पैगंबर मोहम्मद को अपने अनुयायियों के साथ मदीना कुछ कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा पैगंबर मोहम्मद की इस यात्रा से इस्लाम के इतिहास में एक नया मोड़ आया जिस वर्ष उनका आगमन मदीना में हुआ उसे वर्ष से मुस्लिम कैलेंडर यानी हिजरी संघ की शुरुआत हुई
प्रश्न. ईसाइयों द्वारा ईस्टर पर्व किस उपलक्ष में मनाया जाता है ?
ईसा मसीह के कलर जीवन पर आधारित यह त्यौहार अप्रैल माह में गुड फ्राइडे के तुरंत बाद वाले रविवार को मनाया जाता है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Indian and world geography Quiz ( 1 ) : प्राचीन सभ्यताएं एवं धर्म ऐसे ही टॉपिक वाइज Questions उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें