जब आप भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) विषय पढ़ते हैं तो उसे उसमें आपको गरीबी एवं बेरोजगारी ( Garibi Aur Berojgari ) अध्याय पढ़ने के लिए मिलता है इस पोस्ट में आज हम इसी अध्याय के शानदार नोट्स आपके लिए लेकर आए हैं अगर आप इससे संबंधित नोट्स सर्च कर रहे हैं तो आप इन नोटिस को पढ़ सकते हैं जिसे बिल्कुल सरल एवं आसान भाषा में तैयार किया गया है
गरीबी एवं बेरोजगारी के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध करवाई जा रही है इस पीडीएफ में देखने के लिए मिलेगी साथ ही आप इसे हिंदी भाषा में बिल्कुल फ्री डाउनलोड करके प्रिंट भी निकलवा सकते हैं
गरीबी एवं बेरोजगारी नोट्स
गरीबी/निर्धनता से आशय जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं (भोजन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य) से वंचित व्यक्ति गरीब तथा ऐसी अवस्था को गरीबी कहा जाता है। विकासशील (भारत) देशों के संबंध में पहला वैश्विक गरीबी अनुमान वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट वर्ष-1990 में मिलता है।
बेरोजगारी के कारण ( Because of Unemployment )
● रोजगार विहीन संवृद्धि सेवा
● अनुपयोगी उत्पादन प्रक्रिया
● अनुपयोगी शिक्षा व्यवस्था
● जनसंख्या वृद्धि – संसाधनों पर बढ़ता दबाव
● रोजगार हेतु कृषि पर निर्भरता, निम्न उत्पादकता, छुपी बेरोजगारी।
● कौशल व प्रशिक्षण सुविधा (Skill India) का अभाव।
बेरोजगारी दूर करने के उपाय
● जनसंख्या पर नियंत्रण
● कृषि का विकास एवं प्रोत्साहन
● शिक्षा प्रणाली में सुधार
● नई–नई तकनीकी का प्रयोग
● लघु एवं कुटीर उद्योगों का विस्तार
● विशेष रोजगार कार्यक्रम
बेरोजगारी के प्रकार
विकासशील/अविकसित देशों में बेरोजगारी के प्रकार
1. संरचनात्मक बेरोजगारी (Structural Unemployment) – ऐसी बेरोजगारी जो औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले परिवर्तनों के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है उसे संरचनात्मक बेरोजगारी कहते है।
2. अल्प बेरोजगारी (Under Unemployment) – ऐसी बेरोजगारी जिसमें किसी व्यक्ति को उसकी योग्यता के आधार पर पूरा कार्य नहीं मिल जाता है या सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर कार्य नहीं मिल पाता है, वह अल्प बेरोजगारी कहलाती है।
Download Full Pdf ( Hindi )
Click & Download Pdfअगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
सभी विद्यार्थी Indian Economy – गरीबी एवं बेरोजगारी को डाउनलोड करके जरूर पढ़ें क्योंकि इससे आपको आपकी तैयारी में जरूर मदद मिलेगी संपूर्ण पीडीएफ केवल हिंदी भाषा में प्रकाशित है अगर यह आपको अच्छी लगे तो इसे अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें