अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT तो आपको पढ़ना ही पड़ता है क्योंकि एनसीईआरटी पढ़े बिना आप किसी भी परीक्षा को पास नहीं कर सकते इसलिए आज की इस post में हम आपको Indian economy national income mcq for upsc | राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न ( NCERT Based Indian Economy Mcq in Hindi ) एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
आगे भी हम आपके लिए Indian Economy – National income Questions in Hindi For UPSC | NCERT Economy Class 12th Pdf भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित अध्याय अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवाते रहेंगे
Indian economy national income mcq for upsc
29. किसी अर्थव्यवस्था में मांग निश्चित रूप से बढ़ेगी, यदि –
(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि हो रही हो।
(b) मुद्रास्फीति की दर ऊँची हो ।
(c) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि हो रही हो।
(d) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हो रही हो। ✔️
30. एक देश की घरेलू आर्थिक सीमा में सम्मिलित होती है/हैं-
1. भौगोलिक सीमा
2. वायुमंडल सीमा
3. राजनीतिक सीमा
4. सामुद्रिक सीमा
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
31. व्यक्तिगत आय से व्यक्तिगत प्रयोज्य आय (Personal Disposable Income) पर पहुँचने का सूत्र है-
(a) व्यक्तिगत आय + व्यक्तिगत कर
(b) व्यक्तिगत आय + निगम कर
(c) व्यक्तिगत आय – व्यक्तिगत कर ✔️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. उच्च बचत वाली अर्थव्यवस्था होते हुए भी किस कारण पूंजी निर्माण महत्वपूर्ण उत्पादन वृद्धि में परिणामित नहीं हो पाता है?
(a) कमजोर प्रशासन तंत्र
(b) उच्च पूंजी-उत्पाद अनुपात ✔️
(c) निरक्षरता
(d) उच्च जनसंख्या घनत्व
33. कोविड-19 महामारी के कारण सरकार द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के 1% से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 1.5-2%
(b) 2-2.5%
(c) 2.5-3% ✔️
(d) 3-4%
34. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) उद्योग क्षेत्र
(c) सेवा क्षेत्र ✔️
(d) उपर्युक्त सभी
35. सकल मूल्यवर्द्धन (GVA) की अवधारणा को किस वित्तीय वर्ष में प्रारम्भ किया गया?
(a) वर्ष 2011-12
(b) वर्ष 2012-13
(c) वर्ष 2015-16 ✔️
(d) वर्ष 2018-19
36. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में एक प्रमुख समस्या है-
(a) मुद्रास्फीति
(b) अल्प रोजगार
(c) अल्प बचत
(d) असंगठित क्षेत्र ✔️
37. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्यवर्द्धित (Value Addition) शब्द को सही स्पष्ट करता है?
(a) किसी फर्म का निवल योगदान ✔️
(b) किसी परिवार की आय का प्रतिशत
(c) बाह्य क्षेत्र में निवेश का प्रतिशत
(d) राष्ट्र की आय का निवल लाभ
38. भारत में राष्ट्रीय आय मापने का निम्नलिखित में से कौन सा सही आधार वर्ष है?
(a) 2011-12 ✔️
(b) 2012-13
(c) 2014-15
(d) 2015-16
39. निम्नलिखित में से किस राज्य की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय न्यूनतम है?
(a) बिहार ✔️
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
40. भारत में एक वित्त वर्ष (Financial Year) होता है-
(a) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक ✔️
(b) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(c) 1 जुलाई से 30 जून
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
41. भारत में निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन एक क्षेत्र बचत में सर्वाधिक योगदान करता है?
(a) बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र
(b) निर्यात क्षेत्र
(c) घरेलू क्षेत्र ✔️
(d) निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र
42. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 जून
(b) 24 अप्रैल
(c) 29 जून ✔️
(d) 4 जुलाई
43. MCA-21 पहल किस मंत्रालय से संबंधित है?
(a) भारी उद्योग मंत्रालय
(b) कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ✔️
(c) वित्त मंत्रालय
(d) पर्यावरण मंत्रालय
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Indian economy national income mcq for upsc पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा