IAS Interview : में पूछा जाने वाला सबसे कठिन सवाल

IAS Interview : में पूछा जाने वाला सबसे कठिन सवाल
Share With Friends

Ias Interview Questions : हजारों विद्यार्थियों का सपना होता है कि वे सिविल सर्विस में जाकर देश के लिए कुछ करें एवं अपने परिवार का नाम रोशन करें लेकिन सपना तो बहुत सारी विद्यार्थी देखते हैं लेकिन पूरा उन्हीं का होता है जो दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन जब आप प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको  इंटरव्यू देना पड़ता है और इंटरव्यू में अनेक  प्रश्न पूछे जाते हैं आज हम आपको IAS Interview में पूछा जाने वाला सबसे कठिन सवाल के बारे में बताने वाले हैं

 जब भी आप Upsc के लिए Interview देने जाते हैं तो आपको सामने बिठा कर कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं  जिनका उत्तर आपको सोच समझ कर देना होता है यह सबसे महत्वपूर्ण है

Join whatsapp Group

 IAS Interview में पूछा जाने वाले सबसे कठिन सवाल के बारे में जाने

1. अपने बारे में बताइए

 जब आप इंटरव्यू देने जाएंगे और जब आप कुर्सी पर बैठ जाएंगे तो सबसे पहले आपसे यही सवाल किया जाएगा कि आप अपने बारे में बताइए और यह है आपके लिए सबसे कठिन होगा क्योंकि आपको महज कुछ मिनटों में बिना अटके अपने बारे में बताना होता है यह सबसे महत्वपूर्ण है कि आप चंद मिनटों में अपने बारे में किन बातों को बताएंगे

 2. अपनी 5 कमियां बताइए

 जी हां बिल्कुल यह सवाल की सबसे नॉर्मल है और अक्सर यह है इंटरव्यू में पूछा जाता है इसलिए आपको अपने जीवन की कमियों के बारे में भी पता होना चाहिए एवं इसके लिए आप पहले से तैयार होकर जाएगी आपको किन बातों तो इसमें बताने वाले हैं क्योंकि इसके बाद आपको इसका कारण की पता होना चाहिए

 3. अपनी कोई 5 खूबियां बताइए

आपको अपने बारे में ऐसी पांच बातें पता होने चाहिए जिन्हें लेकर आपको पूरा कॉन्फिडेंस हो और यह सवाल अक्सर इंटरव्यू देने जाने वाले विद्यार्थियों से पूछा जाता है 

4. आप IAS बन गए तो सबसे पहले क्या करेंगे

 हो सकता है यह सवाल आपके लिए अटपटा सा हो लेकिन जब आप इंटरव्यू दे रहे होते हैं तो यह सवाल अनेक बार पूछा भी गया है और इसका उत्तर आप अपने तरीके से जितना अच्छा देने का प्रयास करेंगे आपके लिए उतना ही बेहतर होगा आप आईएएस बनने के बाद जो  कार्य करेंगे उसे आपको विस्तार से एवं अच्छे से एक्सप्लेन करना होगा

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

IAS Interview : में पूछा जाने वाला सबसे कठिन सवाल – यह सबसे आसान सवाल जो आईएएस इंटरव्यू के दौरान लगभग सभी विद्यार्थियों से पूछे जाते हैं इसलिए आपको इनका जवाब देना अच्छे से आना ही चाहिए  अन्यथा आप इंटरव्यू से बाहर हो सकते हैं

One Comment

  1. Poonam
    August 18, 2023 2:06 pm

    Prilims bilkul acche se Cover krne ke liye kin baato pr jada dhyan de taki pri ka ek ques bhina chute ye apna confidence ho

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *