यह पोस्ट उन विद्यार्थियों के लिए है जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं हम उनके लिए इस पोस्ट में Vision ias prelims test series 2024 ( 1 ) Pdf Download निशुल्क प्राप्त करवा रहे हैं टेस्ट सीरीज चाहे किसी भी वर्ष की हो वह सभी के साथ आपको प्रैक्टिस करना चाहिए यह Test-1 है जिसे आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं
Vision Ias कि यह Test Series 2022 की है लेकिन जो विद्यार्थी यूपीएससी परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं वह सभी के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है इसमें आपको सभी प्रश्नों के उत्तर एवं व्याख्या सहित हल देखने को मिलता है
Vision ias prelims test series 2024 ( 1 ) Pdf Download
प्रश्न. एक भारतीय नागरिक ने वर्ष 2015 में अपनी नागरिकता के परित्याग की घोषणा की, तब उसका पुत्र 10 वर्ष का था। तत्पश्चात् उसके परित्याग की घोषणा को सफलतापूर्वक पंजीकृत कर लिया गया। वर्तमान में उसके पुत्र को निम्नलिखित में से कौन-से मूल अधिकार प्राप्त होंगे?
1. निजता का अधिकार
2. गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण
3. वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य का अधिकार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
व्याख्या –
एक भारतीय नागरिक जो पूर्ण आयु एवं क्षमता का है, अपनी भारतीय नागरिकता के परित्याग की घोषणा कर सकता है। ऐसी घोषणा के पंजीकरण के उपरांत, वह व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं रहता है। इसके अतिरिक्त जब कोई व्यक्ति अपनी भारतीय नागरिकता का परित्याग करता है, तो उस व्यक्ति का प्रत्येक नाबालिग बच्चा भी भारतीय नागरिक नहीं रहता है। यद्यपि, ऐसे बच्चे 18 वर्ष की आयु होने पर भारतीय नागरिकता पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
इस मामले में, बच्चे के नाबालिग होने के कारण उसकी भी नागरिकता समाप्त हो जाती है। यदि वह वर्तमान में (14 वर्ष) का है तब भी वह नाबालिग ही होगा। इस प्रकार, उसे भारतीय नागरिक नहीं माना जाएगा। इसलिए वह केवल उन मूल अधिकारों को ही प्राप्त कर सकता है जो नागरिकों और विदेशियों दोनों के लिए उपलब्ध है:
- विधि के समक्ष समता और विधियों का समान संरक्षण (अनुच्छेद 14 )
- अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण (अनुच्छेद 20 )
- प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण (अनुच्छेद 21)। उज्जतम न्यायालय द्वारा “निजता के अधिकार” को अनुच्छेद 21 के तहत मूल अधिकार घोषित किया गया है। इसलिए विकल्प 1 सही है।
- शिक्षा का अधिकार (अनुच्छेद 21A)
- कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण (अनुच्छेद 22)। इसलिए विकल्प 2 सही है।
- मानव के दुर्व्यापार और बलाश्रम का प्रतिषेध (अनुच्छेद 23)।
- कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध (अनुच्छेद 24 ) ।
- अंतःकरण की और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 25 ) ।
- धार्मिक कार्यों के प्रबंधन की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 26 ) ।
- किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय के बारे में स्वतंत्रता (अनुच्छेद 27)।
- कुछ शिक्षा संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता (अनुच्छेद 28 ) ।
निम्नलिखित अधिकार केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं –
- धर्म, मूलवंश, ति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (अनुच्छेद 15 )
- लोकनियोजन के विषय में अवसर की समता (अनुच्छेद 16)
- छह बुनियादी स्वतंत्रताएं युक्तियुक्त निर्बंधनों के अधीन हैं (अनुच्छेद 19)। इसलिए विकल्प 3 सही नहीं है।
- अल्पसंख्यक वर्गों की भाषा, लिपि और संस्कृति का संरक्षण (अनुच्छेद 29)
- शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार (अनुच्छेद 30 )
प्रश्न. संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसको प्रवृत्त बनाए रखने की कोई अधिकतम अवधि निर्धारित नहीं की गई है।
2. जब इसकी उद्घोषणा की जाती है तो राष्ट्रपति राज्यपाल में निहित शक्तियों में से कोई भी शक्ति अपने हाथ में ले सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
व्याख्या –
राष्ट्रपति शासन के प्रभाव की घोषणा जारी होने के दो माह के भीतर इसका संसद के दोनों सदनों द्वारा अनुमोदन हो जाना चाहिए।
हालांकि, यदि राष्ट्रपति शासन का घोषणा पत्र लोकसभा के विघटित होने के समय जारी होता है या लोकसभा दो माह की अवधि के भीतर उद्घोषणा को मंजूरी दिए बिना विघटित हो जाती है, तो घोषणा पत्र लोकसभा की पहली बैठक से 30 दिनों तक बना रहता है, बशर्ते राज्यसभा ने इसे निश्चित समय में स्वीकृत कर दिया हो। यदि संसद के दोनों सदनों द्वारा इसे स्वीकृत किया जाता है, तो राष्ट्रपति शासन छह माह तक जारी रहता है। इसे संसद की मंजूरी के साथ प्रत्येक छह माह में अधिकतम तीन वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसलिए कथन 1 सही नहीं है।
राष्ट्रपति उद्घोषणा द्वारा
- उस राज्य की सरकार के सभी या कोई कृत्य और राज्यपाल में या राज्य के विधान-मंडल से भिन्न राज्य के किसी निकाय या प्राधिकारी में निहित या उसके द्वारा प्रयोक्तव्य सभी या कोई शक्तियां अपने हाथ में ले सकेगा; इसलिए कथन 2 सही है।
- यह घोषणा कर सकेगा कि राज्य के विधान-मंडल की शक्तियां संसद द्वारा या उसके प्राधिकार के अधीन प्रयोक्तव्य होंगी;
- ऐसे आनुषंगिक और परिणामिक उपबंध कर सकेगा जो उद्घोषणा के उद्देश्यों को प्रभावी करने के लिए राष्ट्रपति को आवश्यक या वांछनीय प्रतीत हों,
ऐसे ही इस टेस्ट सीरीज में 100 प्रश्नों को शामिल किया गया है जिसमें आप व्याख्या सहित उत्तर के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं
Download Full Test
Click & Download Pdfअगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी Vision ias prelims test series 2024 ( 1 ) Pdf Download सीरीज में शामिल प्रश्नों को जरुर पढ़ ले प्रत्येक टेस्ट सीरीज में 100 प्रश्न दिए हुए हैं एवं उत्तर के साथ-साथ आपको प्रश्न की व्याख्या भी पढ़ने के लिए मिलती है