अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे हैं तो हम आपको Upsc Prelims test series 2023 ( 12) Top Most Important Questions उपलब्ध करवा रहे है परीक्षा देने जाने से पहले इन प्रश्नों के साथ जरूर प्रैक्टिस कर ले Upsc prelims exam 28 may 2023 को आयोजित करवाई जा रही है इसलिए आपके पास तैयारी करने के लिए बहुत कम समय शेष है
हम आपको Upsc prelims most questions with Answers in Hindi टेस्ट सीरीज रोजाना उपलब्ध करवाएंगे ताकि परीक्षा के अंतिम दिनों में आप अच्छे से प्रैक्टिस कर सके
Upsc Prelims test series 2023 ( 2 ) Top Most Important Questions
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सा भारत की मुख्य भूमि में या उसके निकट एक समुद्री संरक्षित क्षेत्र है ?
Q.2 संविधान सभा किसके द्वारा पूर्णतः संप्रभु निकाय बनाई गई थी ?
- भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 अधिनियमन के द्वारा
Q.3 परिभाषा के अनुसार लोकतंत्र में क्या शामिल नहीं होना चाहिए ?
- लोकतंत्र में निर्वाचित सरकार किसी प्राधिकरण या नियम द्वारा सीमित नहीं होती है ।
Q.4 “विधि के प्राधिकार के बिना कोई कर आरोपित या संग्रहीत नहीं किया जाएगा”। इस कथन के बारे में कौन सा सही है ?
- यह एक संवैधानिक अधिकार है।
Q.5 मूल संरचना या ढाँचे का सिद्धांत पहली बार किस मामले के तहत स्थापित किया गया था ?
- सज्जन सिंह केस
Q.6 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित बंधुत्व की अवधारणा आश्वस्त करती है ।
- व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता
Q.7 ‘वाणिज्यिक पत्र’ का सबसे अच्छा वर्णन निम्नलिखित में से किस कथन द्वारा किया गया है ?
- कॉरपोरेट्स और वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किया गया असुरक्षित अल्पकालिक मुद्रा बाजार साधन।
Q.8 वर्तमान में, कौन सा उद्योग भारत में अनिवार्य लाइसेंसिंग के अंतर्गत नहीं आता है ?
- परमाणु ऊर्जा
Q.9 भारत की संसद राष्ट्रीय हित में राज्य सूची में किसी भी मद पर कानून बनाने की शक्ति प्राप्त करती है इस प्रभाव का प्रस्ताव पारित किया जाता है :
- राज्य सभा द्वारा अपने उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई बहुमत से
Q.10 टैक्स इंस्पेक्टर विदाउट बॉर्डर्स किसकी संयुक्त पहल है ?
- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD)
Q.11 भारत के इतिहास के संदर्भ में ‘विनियुक्तक और उपरिक’ शब्दों का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है ?
- राजस्व अधिकारी
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Upsc Prelims test series 2023 ( 2 ) Top Most Important Questions पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा