अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा ( UPSC ) की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपकी तैयारी को बेहतर करने के लिए Upsc prelims test series निरंतर उपलब्ध करवा रहे हैं इस पोस्ट में Upsc prelims Most Important questions ( 11 ) with Answers आपको देखने को मिलेंगे परीक्षा की दृष्टि से हम आपके लिए केवल महत्वपूर्ण प्रश्न ही उपलब्ध करवाते हैं
निरंतर अपने तैयारी को जांचने के लिए एवं नए-नए प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करने के लिए हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली यूपीएससी प्रीलिम्स टेस्ट सीरीज में भाग अवश्य दें एवं प्रश्नों को भी पढ़ें
- Upsc prelims 2023 Important questions ( 10 ) with Answers
- Upsc prelims 2023 Important questions ( 9 ) with Answers
Upsc prelims Most Important questions ( 11 ) with Answers
Q.1 पल्लवों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजि एः
1. यह दक्षिण भारत में एक दुर्जेय शक्ति के रूप में उभरा, जो 275 ई. से 897 ई. तक अस्तित्व में था।
2. गंग वंश के ग्रहण के बाद इन्हें प्रसिद्धि मिली।
3. महेन्द्रवर्मन प्रथम और नरसिंहवर्मन प्रथम के शासनकाल में वे एक प्रमुख शक्ति बन गए।
4. वे अंततः 9वीं शताब्दी ई. में चेरा शासक आदित्य प्रथम द्वारा हार गए थे।
उपरोक्त कथनों में से कौन से सही हैं ?
उत्तर – केवल 1 और 3
Q.2 प्राचीन भारत के इतिहास के सन्दर्भ में वेल्लनवागई, तिरुनामट्टुक्कानी और पल्लीछंदम प्रसिद्ध थे :
उत्तर – भूमि या उपहार में दी गई भूमि
Q.3 घास के मैदान जीवोम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह रेगिस्तान और वन पारिस्थितिकी तंत्र के बीच स्थित है।
2. ये पारिस्थितिक तंत्र विशेष रूप से नाजुक होते हैं क्योंकि पानी दुर्लभ होता है।
3. चीता एक चरागाह-आधारित प्रजाति है और मुख्य रूप से घास के मैदान सवाना में रहता है।
उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?
उत्तर – 1, 2 और 3
Q.4 दक्कन के पठार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. यह गोदावरी नदी के दक्षिण में स्थित है और एक उल्टे त्रिकोण के आकार का है।
2. यह मूल रूप से ज्वालामुखीय है, जो ठोस लावा की क्षैतिज परतों से बना है।
3. पठार कपास की खेती और समृद्ध खनिज संसाधनों के लिए उपयुक्त है।
उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?
उत्तर – केवल 2 और 3
Q.5 भारत के संदर्भ में भोजताल, ढेबर झील और चेम्बरमबक्कम झील किसके नाम हैं ?
उत्तर – कृत्रिम झीलें
Q.6 भारत में इस्पात उत्पादन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत वर्तमान में कच्चे इस्पात का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
2. वर्ष 2021-22 में कच्चे इस्पात का उत्पादन सालाना से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
3. भारत में कच्चे इस्पात के उत्पादन में सार्वजनिक क्षेत्र का योगदान अधिक है।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन गलत है ?
उत्तर – केवल 2 और 3
Q.7 निम्नलिखित में से कौन सा/से भारत में सार्वजनिक ऋण के घटक हैं ?
1. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत जारी प्रतिभूतियाँ
2. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को जारी की गई प्रतिभूतियाँ
3. राष्ट्रीय लघु बचत कोष के तहत सभी देनदारियां
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए ।
उत्तर – केवल 1 और 2
Q.8 यदि किसी देश का वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद उसके संभावित सकल घरेलू उत्पाद के बराबर है, तो निम्नलिखित में से कौन सा हैं ?
1. अर्थव्यवस्था में कुल मांग और आपूर्ति संतुलित है
2. मुद्रास्फीति अर्थव्यवस्था में बढ़ती है
3. अर्थव्यवस्था में कोई अनैच्छिक बेरोजगारी नहीं है
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें ।
उत्तर – केवल 1 और 3
Q.9 भारतीय अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा उपाय अपनाया जा सकता है ?
उत्तर – खुले बाजार में प्रतिभूतियों की बिक्री
Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा कर प्रकृति में प्रतिगामी माना जाता है ?
1. वस्तु एवं सेवा कर
2. आयकर
3. उपकर
4. मूल्य वर्धित कर
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए ।
उत्तर – केवल 1,3 और 4
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Upsc prelims Most Important questions ( 11 ) with Answers पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा