अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे हैं तो हम आपको Upsc prelims 2023 Most Important questions ( 8 ) with Answers | Upsc prelims test series 2023 उपलब्ध करवा रहे है परीक्षा देने जाने से पहले इन प्रश्नों के साथ जरूर प्रैक्टिस कर ले Upsc prelims exam 28 may 2023 को आयोजित करवाई जा रही है
हम आपको Upsc prelims most questions with Answers in Hindi टेस्ट सीरीज रोजाना उपलब्ध करवाएंगे ताकि परीक्षा के अंतिम दिनों में आप अच्छे से प्रैक्टिस कर सके
Upsc prelims 2023 Most Important questions ( 8 ) with Answers
Q.1 निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिए।
1. कर्नाटक
2. आंध्र प्रदेश
3. गोवा
4. राजस्थान
निम्नलिखित में से कौन-से प्रमुख मक्का उत्पादक राज्य हैं ?
उत्तर – केवल 1, 2 और 4
Q.2 निम्न में से कौन-सी नदी छोटा नागपुर पठार से निकलती है?
1. दामोदर
2. सुवर्णरेखा
3. गोदावरी
4. उत्तर कोयल
नीचे दिए गए कूट का सही चयन कीजिए ।
उत्तर – केवल 1, 2 और 4
Q.3 पर्वतीय दर्रों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मिंटका दर्रा भारत, पाकिस्तान और चीन के त्रिसंगम पर स्थित है।
2. पारपिक दर्रा भारत-चीन सीमा पर मिंटका दर्रे के पश्चिम में स्थित है जो कश्मीर और चीन को जोड़ता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है ?
उत्तर – उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.4 मानव गतिविधियों के कारण कौन-सी झील अत्यधिक सिकुड़ रही है?
1. वेम्बनाड झील
2. डल झील
3. कोलेरू झील
नीचे दिए गए कूट का सही चयन कीजिए :
उत्तर – उपरोक्त सभी
Q.5 भारत में बैटरी उत्पादन उद्योग को किन खनिजों की कमी का सामना करना पड़ रहा है:
1. जस्ता
2. सीसा
3. शोरा
4. शैल फॉस्फेट
उपरोक्त में से कौन से विकल्प सही हैं ?
उत्तर – केवल 2
Q.6 कृषि में, कीटों के “जैविक नियंत्रण” में निम्न का उपयोग शामिल है :
उत्तर – कीटों के प्राकृतिक नाशक
Q.7 निम्नलिखित में से कौन भारत के चालू खाते के घाटे को कम करने का कारण बन सकता है?
1. रुपये का अवमूल्यन
2. अनिवासी भारतीयों से प्रेषण में वृद्धि
3. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
उत्तर – 1, 2 और 3
Q.8 भारतीय अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा उपाय अपनाया जा सकता है ?
1. खुले बाजार में प्रतिभूतियों की बिक्री
2. आंतरिक सार्वजनिक ऋण की अदायगी में तेजी लाना
3. आयकर में वृद्धि
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
उत्तर – केवल 1 और 3
Q.9 बेंजो[बी]थियोफीन एक चिकित्सा यौगिक है जिसे हाल ही में समाचारों में देखा गया था, इसका उपयोग निम्नलिखित में से किसके उपचार के लिए किया जाता है ?
उत्तर – अस्थि सुषिरता (ऑस्टियोपोरोसिस)
Q.10 आयोडीन का उपयोग एक अग्निशामक के रूप में नहीं किया जा सकता है क्योंकि
उत्तर – यह एक प्रबल ऑक्सीकारक है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Upsc prelims 2023 Most Important questions ( 8 ) with Answers पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा