UPPCS Prelims 2024 Test Series ( 2 ) Free Download

Share With Friends

वे विद्यार्थी जो UPPCS की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए हम इस पोस्ट में UPPCS Prelims 2024 Test Series ( 2 ) Free Download सीरीज लेकर आए हैं ताकि अपने मुख्य परीक्षा से पहले वह इन टेस्ट सीरीज के माध्यम से प्रैक्टिस कर सके इसमें आपको प्रश्नों के साथ व्याख्या सहित उत्तर पढ़ने के लिए मिलेगा जिससे आप नए-नए प्रश्नों के साथ अभ्यास कर सकते हैं

उत्तर प्रदेश सिविल सर्विस ( UPPCS Prelims test Series 2024 ) परीक्षा के लिए आप इन टेस्ट सीरीज को पीडीएफ फॉर्मेट में हिंदी भाषा में निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक आपको इस पोस्ट के अंत में मिलेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UPPCS Prelims 2024 Test Series ( 2 ) Free Download

प्रश्न 1. ‘रेवाड/राओर के युद्ध के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह युद्ध ‘मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध के शासक ‘दाहिर’ के में मध्य हुआ था।

2. इस युद्ध में सिंध के शासक ‘दाहिर’ ने विजय प्राप्त की थी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है ?

(a) केवल 1

(c) न तो 1, न ही 2

(d) केवल 2

व्याख्या –

रेवाड/राओर का युद्ध (711 ई.)

  • यह युद्ध ‘मुहम्मद -बिन-कासिम’ ने सिंध के शासक ‘दाहिर’ के में मध्य हुआ था।
  • ‘मुहम्मद-बिन-कासिम’ ने ‘दाहिर’ को पराजित कर सिंध और मुल्तान पर कब्ज़ा कर लिया था।
  • मुहम्मद-बिन-कासिम ने मुल्तान को सोने का शहर’ करार दिया था।

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन सा /से लेखक ‘महमूद गजनवी’ के साथ भारत आया/आए था / थे?

1. अलबरूनी

2. बैहाकी

3. उत्बी

कूट:

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(d) केवल 1 और 3

व्याख्या –

  • ‘तहकीकात ए हिंद’ के लेखक अलबरूनी, ‘तारीख ए सुबुक्तगीन’ के लेखक बैहाकी (अबुल फजल मुहम्मद बिन – हुसैन – अल-बैहाकी) एवं उत्बी ‘महमूद गजनवी’ के साथ भारत आए थे।

प्रश्न 3. तराइन के प्रथम युद्ध’ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह युद्ध वर्ष 1191 में ‘मुहम्मद गोरी’ और अजमेर के ‘शाकंभरी वंश के शासक ‘पृथ्वीराज चौहान’ के बीच हुआ था।

2. इस समय कन्नौज का राजपूत राजा ‘जयचंद’ था जो पृथ्वीराज चौहान का प्रतिद्वंद्वी था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है ?

(b) केवल 2

(c) न तो 1, न ही 2

(d) केवल 1

व्याख्या –

  • ‘तराइन का प्रथम युद्ध’ वर्ष 1191 में ‘मुहम्मद गोरी’ और अजमेर के ‘शाकंभरी वंश’ के शासक ‘पृथ्वीराज चौहान’ के बीच हुआ जिसमें मुहम्मद गोरी को बुरी तरह पराजित होकर भागना पड़ा था।
  • परंतु, तराइन के द्वितीय युद्ध (1192) में पृथ्वीराज चौहान को मुहम्मद गोरी से पराजित होना पड़ा था।
  • तराइन के द्वितीय युद्ध के बाद मुहम्मद गोरी ने दिल्ली और अजमेर के आसपास के क्षेत्रों पर कब्ज़ा करके दिल्ली सल्तनत की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया था।
  • इस समय कन्नौज का राजपूत राजा ‘जयचंद’ था जो पृथ्वीराज चौहान का प्रतिद्वंद्वी था।
Click & Download Pdf

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

UPPCS Prelims 2024 की तैयारी करने वाले विद्यार्थी सीरीज में शामिल प्रश्नों को जरुर पढ़ ले प्रत्येक टेस्ट सीरीज में 150 प्रश्न दिए हुए हैं एवं उत्तर के साथ-साथ आपको प्रश्न की व्याख्या भी पढ़ने के लिए मिलती है

Leave a Comment