Share With Friends

Science and Technology questions For Upsc ( 1 ) | NCERT पर आधारित प्रश्न : सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है अगर आप UPSC / State PCS के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर रट लेना क्योंकि इनमें से बहुत सारे प्रश्न काफी बार पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं जैव प्रौद्योगिकी ( Bio Technology ) से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं

हम आपके लिए अलग-अलग पार्ट में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अनेक प्रश्न एवं उत्तर लेकर आएंगे ताकि आप सभी प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके एवं उन्हें याद कर सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Science and Technology questions For Upsc ( 1 )

प्रश्न. आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की तकनीक क्या कहलाती है ? 

  • जेनेटिक प्रौद्योगिकी (Genetic Technology)

प्रश्न. जीनोम का सम्पूर्ण ज्ञान सर्वप्रथम किस पौधे से प्राप्त हुआ था ?

  • एरॉबिडॉप्सिस (Arabidopsis) नामक पौधे से

प्रश्न. पैतृकता (Heredity) सिद्ध करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है ?

  • डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग को

गुणसूत्र (Chromosome), डी.एन.ए. (Deoxy Ribonucleic Acid) एवं हिस्टोन (Histone) प्रोटीन से निर्मित होता है।

प्रश्न. डी.एन.ए परीक्षण (D.N.A Test) की तकनीक किसके द्वारा विकसित की गई ?

  • डॉ. एलेक जेफ्रीज द्वारा

प्रश्न. भारत के किस वैज्ञानिक ने ट्रांसजेनिक सिल्कवर्म (Transgenic Silkworm) का विकास किया था? प्रोफेसर गोपीनाथन ने 24-D किसका उदाहरण है ? 

  • खरपतवारनाशी (Herbicides) का

प्रश्न. बायोचिप (Biochip) में क्या होता है ? 

  • RNA, DNA तथा प्रोटीन

प्रश्न. राष्ट्रीय रोग प्रतिरक्षा संस्थान (National Immunology Institute) कहाँ स्थित है ?

  • नई दिल्ली में

प्रश्न. किस वैज्ञानिक को प्रतिरक्षा विज्ञान (Immunology) का जनक माना जाता है ? 

  • एडवर्ड जेनर (Edward Jenner)

प्रश्न. भारत का कौन सा एकमात्र शोध संस्थान डी.एन.ए फिंगर प्रिंटिंग जैव तकनीक से सम्बंधित है ?

  • सेल्युलर एंड मोलीक्युलर बायोलॉजी केन्द्र, हैदराबाद

राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान (National Dairy Research Institute – NDRI) के वैज्ञानिकों द्वारा अगस्त, 2010 में हरियाणा के करनाल में गरिमा ॥ नामक एक क्लोन (Cloned) भैंस विकसित की गई थी।

प्रश्न. एक ऐसी जैविक रचना जो एकमात्र जनक (माता अथवा पिता) से अलैंगिक विधि द्वारा उत्पन्न होती है, क्या कहलाती है ?

  • क्लोन (Clone)

प्रश्न. मनुष्य द्वारा निर्मित आनुवंशिक रूप से अभियंत्रित (Genetically Engineered) प्रथम जीवित जीव कौन सा है ?

  • डॉली

प्रश्न. वैज्ञानिकों ने किस मास्टर जीन की खोज की है, जो अनेक प्रकार के कैंसर के लिए उत्तरदायी माना जाता है ?

  • यूटीएक्स (UTX) जीन

प्रश्न. विश्व स्तर के प्रोग्राम मानव जीनोम परियोजना (Human Genome Project) का उद्देश्य क्या है ? 

  • मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण करना।

प्रश्न. परखनली शिशु (Test Tube Baby) के जन्म के लिए निषेचन (Fertilization) कहाँ किया जाता है ?

  • माता के शरीर के बाहर

प्रश्न. वह बच्चा जिसमें डी.एन.ए. का अधिकांश भाग उसके माता एवं पिता से तथा कुछ भाग किसी महिला प्रदाता से प्राप्त होता है क्या कहलाता है ?

  •  थ्री पैरेंट बेबी

प्रश्न. किस वैज्ञानिक को सुजननिकी (Eugenics) का जनक कहा जाता है ?

  • फ्रांसिस गाल्टन (Francis Galton)

जेम्स डी. वाटसन तथा फ्रांसिस क्रिक द्वारा डी. एन. ए. (DNA) की संरचना के द्विहेलिक्स संरचना (Double Helix Structure) को पहली बार वर्ष 1953 प्रस्तुत किया गया था।

प्रश्न. जीनोट्रांसप्लानटेशन (Genotransplantation) से तात्पर्य है ?

  • एक प्रजाति से दूसरी प्रजाति में अंगों का प्रत्यारोपण

आनुवंशिक अभियांत्रिकी (Genetic Engineering) से बैंगन की एक नई किस्म बीटी बैंगन (Bt Brinjal) विकसित की गई है। जिसका लक्ष्य इसे नाशकजीव-सह बनाना है।

प्रश्न. भारत में जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Biotechnology) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

  • वर्ष 1986 में

प्रश्न. डॉ. एन. ए. में कौन सी शर्करा पाई जाती है ? 

  • पेन्टोज (Pentose)

प्रश्न. मानवों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) पर आधारित अत्याधुनिक तकनीक का क्या कहा जाता है ? 

  • डी.एन.ए. अंगुलि छापन (DNA Finger Printing)

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

Science and Technology questions For Upsc ( 1 ) | NCERT पर आधारित प्रश्न हम आपके लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान की ऐसे ही बहुत सारी प्रश्न अलग-अलग पार्ट में उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपकी प्रैक्टिस अच्छी हो सके अगर आप इस बार एसएससी जीडी में फाइनल सिलेक्शन देना चाहते हैं तो इन प्रश्नों को रट लेना