Share With Friends

हाल ही में राजस्थान में कुल 50 जिले एवं 10 संभाग हो गए हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले को मंजूरी दी है एवं उनमें 3 नए संभाग बनाए गए हैं हालांकि पहले राजस्थान में कुल 7 संभाग थे लेकिन अब 2023 में राजस्थान में 10 संभाग हो गए हैं इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान के 50 जिले एवं 10 संभागों के नाम बता रहे हैं

 राजस्थान में पहले 33 जिले थे लेकिन नए जिले बनने के बाद अब राजस्थान 50 जिलों वाला हो गया है इसलिए  नवीनतम जिले से संबंधित हम आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करवा रहे हैं यहां से आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की काफी ज्यादा संभावना है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

राजस्थान के नवीनतम जिले – 19 

  • राज्य में प्रशासनिक आवश्यकताओं और राजकीय सेवा ही सुदूरस्थ मुक्त कराने के उद्देश्य से 17 मार्च 2023 को 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की गयी थी 
  • 1 जुलाई 2023 को मंत्रिमंडल बैठक में नए जिलों के गठन पर मोहर लगा दी गई 
  • नए जिले बनाने के लिए राम लुभाया समिति का गठन किया गया था
  • नए जिलों के बजट में 2000 करोड़ का प्रावधान किया गया 
  • दूदू देश में पहली ग्राम पंचायत है जो सीधा जिला बनी हैं

वर्तमान में बनाए गए 19 नए जिले

 गंगानगर से –  अनूपगढ़

 जोधपुर से –  जोधपुर पूर्व ,  जोधपुर पश्चिम, फलौदी 

 बाड़मेर से –  बालोतरा 

 जालौर से –  सांचौर 

 उदयपुर से –  सलूंबर 

 भीलवाड़ा से –  शाहपुरा 

 अजमेर से –  ब्यावर एवं केकड़ी 

 सवाई माधोपुर से –  गंगापुर सिटी 

 भरतपुर से – डीग 

 अलवर से –  खैरथल 

 सीकर से –  नीम का थाना 

 जयपुर से –   जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण , दूदू , कोटपूतली 

  • कुल 13  जिलों के 19 नए जिले बनाए गए है  
  • उससे पहले 4 जून 2005 को भरतपुर 7 वा संभाग और 26 जनवरी 2008 को आपने प्रतापगढ़ 33 वा जिला बना था

राजस्थान के संभाग 

 जयपुर , जोधपुर , बीकानेर , अजमेर , उदयपुर , कोटा  एवं भरतपुर

राजस्थान के नवीनतम 3 संभाग 

  • बांसवाड़ा
  • पाली
  • सीकर

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

उम्मीद करता हूं इस राजस्थान के 50 जिले एवं 10 संभागों के नाम पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई जानकारी आपको आगामी परीक्षा के लिए जरूर काम आएगी हम आपके लिए ऐसे ही परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते रहते हैं इसलिए  हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे