Rajasthan history notes pdf in Hindi : राजस्थान में जनजातीय आंदोलन

Rajasthan history notes pdf in Hindi : राजस्थान में जनजातीय आंदोलन
Share With Friends

Rajasthan ka itihas एक ऐसा विषय है जो अगर आप RAS, RAJASTHAN POLICE, S.I. LDC, HIGH COURT एवं अन्य परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आपको पढ़ने को मिलेगा इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan history notes pdf in Hindi : राजस्थान में जनजातीय आंदोलन बिल्कुल सरल एवं आसान भाषा में उपलब्ध करवा रहे हैं

 जब भी आप राजस्थान में जनजातीय आंदोलन के बारे में पढ़ेंगे तो इन नोट्स को आप एक बार जरूर पढ़ें क्योंकि ऐसे शार्ट नोट्स आपको फ्री में और कहीं नहीं देखने को मिलेंगे आप इसे पीडीएफ के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं

Join whatsapp Group

Rajasthan history notes pdf in Hindi : राजस्थान में जनजातीय आंदोलन

  • राजस्थान की जनजातियों में भील, मीणा, सहरिया एवं गरासिया प्रमुख है।
  • ब्रिटिशकाल में देश के अन्य हिस्सों की तरह राजस्थान में भी जागीरदारों और साहूकारों ने शोषण शुरू कर दिया।
  • 19वीं सदी के अन्त में इन जातियों की स्थिति में सुधार के लिए कई महापुरुष आगे आए तथा जनजागृति का कार्य किया।

♦ मेर विद्रोह (1818-1824)

  • 1818 में अजमेर के अंग्रेज सुपरिन्टेन्डेन्ट एफ. विल्डर के साथ मेरों ने लूट-पाट नहीं करने का समझौता किया।
  • अंग्रेजों द्वारा मेरों के क्षेत्र में चौकियों व थानों की स्थापना की गई। अत: प्रक्रिया स्वरूप मेरों ने 1820 में आरम्भ से ही जगह-जगह विद्रोह शुरू कर दिया।
  • मेर विद्रोह को दबाने के लिए अंग्रेजी सेना की 3 बटालियन, मेवाड़ एवं मारवाड़ की संयुक्त सेनाओं ने मेरों पर आक्रमण कर दिया, जिससे भारी जन-धन की हानि हुई।
  • अंग्रेज जनवरी, 1821 के अन्त तक मेर विद्रोह का दमन करने में सफल रहे। 

♦ मीणा आंदोलन (1924-1952)

  • वर्ष 1924 में क्रिमिनल ट्राईबल्स एक्ट (आपराधिक जाति अधिनियम) व जरायम पेशा कानून, 1930 कानून के विरोध में आंदोलन हुआ।
  • जरायम पेशा कानून के तहत 12 वर्ष से ऊपर के सभी मीणा स्त्री-पुरुषों को रोजाना थाने पर उपस्थिति देने के लिए पाबंद किया गया।
  • मीणा समाज ने इसका तीव्र विरोध किया तथा ‘मीणा जाति सुधार कमेटी‘ एवं 1933 में ‘मीणा क्षत्रिय महासभा‘ का गठन किया।
  • जयपुर क्षेत्र के जैन संत मगनसागर की अध्यक्षता में अप्रैल, 1944 में मीणाओं का एक वृहद् अधिवेशन नीम का थाना, सीकर में हुआ, जहाँ पं. बंशीधर शर्मा की अध्यक्षता में राज्य मीणा सुधार समिति का गठन किया गया।
  • इस समिति का सचिव लक्ष्मीकांत को बनाया गया।
  • इस समिति ने 1945 में जरायम पेशा व अन्य कानून वापस लेने की माँग करते हुए समिति के संयुक्त मंत्री लक्ष्मीनारायण झरवाल के नेतृत्व में आन्दोलन चलाया।
  • 3 जुलाई, 1946 को सरकार ने स्त्रियों व बच्चों को जरायम पेशा कानून अधिनियम, 1930 से राहत प्रधान की।
  • 28 अक्टूबर, 1946 को एक विशाल सम्मेलन बागावास में आयोजित कर चौकीदार मीणाओं ने स्वेच्छा से चौकीदारी के काम से इस्तीफा दिया तथा इस दिन को ‘मुक्ति दिवस‘ के रूप में मनाया।
  • 1952 में इस कानून को पूर्णत: समाप्त कर दिया गया।

♦ भील आंदोलन (1818-1860)

● मेवाड़ भील कोर

  • गवर्नर जनरल की सलाहकार परिषद् की सलाह पर गठन
  • स्थापना – 1841
  • मुख्यालय – खैरवाड़ा (उदयपुर)
  • प्रथम कमांडेंट– कैप्टन विलियम हंटर
  • कार्य – भीलों पर नियंत्रण स्थापित करना।

 भगत आन्दोलन

  • नेतृत्वकर्ता – गुरु गोविंद गिरी
  • गुरु गोविंद गिरी का जन्म डूँगरपुर जिले के बेड़सा गाँव में हुआ था। तथा ये जाति से बंजारा थे।
  • उपनाम – भीलों का मसीहा
  • भोमट अथवा मगरा – मेवाड़ राज्य के दक्षिण पश्चिम का क्षेत्र जहाँ भील व गरासिया जनजातियाँ निवास करती थी।
  • भगत आंदोलन के कारण
     1. बोलाई कर या रखवाली कर समाप्त।
     2. महुआ से बनी शराब प्रतिबंधित।
     3. रियासती सेनाओं का भंग होना।
    4. वन संपदा के अधिकार समाप्त करना।

सम्पसभा –

  • स्थापना – 1883, सिरोही
  • प्रथम वार्षिक अधिवेशन – वर्ष 1903
  • सम्प’ का शाब्दिक अर्थ – भाईचारा या बंधुता
  • उद्देश्य – भीलों व गरासियों में एकता स्थापित करना था।
  • सम्प सभा के 10 नियम थे।
  • 1910 में सम्प सभा के माध्यम से गोविंद गिरी जी ने 33 सूत्री माँगपत्र सरकार के सामने रखा जिसे गुरुजी का पत्र कहते हैं।

Download Full Notes PDF…….

Click & Download Pdf

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए Rajasthan history notes pdf in Hindi : राजस्थान में जनजातीय आंदोलन ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *