Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए [ MCQ ] physics Class 11th objective questions in Hindi ( 6 ) | विधुत एवं चुमकतव Part 4 से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर लेकर आए हैं जो बहुत बार परीक्षा में रिपीट होते है एवं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ऐसे प्रश्न जो बहुत ज्यादा आने के चांस है ऐसे प्रश्न हम आपके लिए भौतिक विज्ञान ( Physics ) विद्युत एवं चुम्बकत्व ( Electric and Magnetism) प्रैक्टिस सेट के रूप में लेकर आते रहते हैं

 यह General Science Physics Questions And Answers in Hindi प्रश्न सिविल सर्विस परीक्षा एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

[ MCQ ] physics Class 11th objective questions in Hindi ( 6 ) | विधुत एवं चुमकतव

50. निम्नलिखित में से किस विद्युत धारा के प्रवाह दिशा और मान नियत रहता है?

(a) प्रत्यावर्ती धारा

(b) दिष्ट धारा ✔️

(c) स्थिर प्रत्यावर्ती धारा 

(d) इनमें से कोई नहीं

51. वैद्युत ऊर्जा की गणना के लिए सबसे छोटी इकाई है –

(a) न्यूटन

(b) जूल ✔️

(c) कैलोरी

(d) किग्रा. मी.

52. अर्द्धचालक में अशुद्धियाँ मिश्रित करने को कहते हैं –

(a) माड्युलन

(b) डोपिंग ✔️

(c) एम्पीलिफिकेशन

(d) इनमें से कोई नहीं

53. फ्यूज का सिद्धान्त है –

(a) विद्युत का रासायनिक प्रभाव 

(b) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव

(c) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव ✔️

(d) विद्युत का युंबकीय प्रभाव

54. एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में बल रेखाएँ होनी चाहिए-

(a) अभिसारी

(b) अपसारी

(c) एक-दूसरे के समांतर ✔️

(d) प्रतिच्छेद

55. विद्युत प्रेस (इस्त्री) में नाइक्रोम का तार किसकी प्लेट के ऊपर लिपटा रहता है?

(a) चाँदी

(b) मिट्टी

(c) अभ्रक ✔️

(d) शीशा

56. सीएफएल (CFL) तथा एलइडी (LED) लैंप में क्या अंतर है ?

1. प्रकाश उत्पन्न करने के लिए सीएफएल पारा- वाष्प तथा संदीपक का प्रयोग करता है, जबकि एलईडी लैंप अर्द्धचालक पदार्थों का प्रयोग करता है।

2. सीएफएल की औसत जीवन अवधि एलईडी लैंप से बहुत अधिक होती है।

3. एलईडी लैंप की तुलना में सीएफएल कम ऊर्जा सक्षम है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3 ✔️

(d) 1, 2 और 3

57. ऐसा ताप जो लौह चुम्बकीय प्रकृति एवं अनुचुम्बकीय प्रकृति के मध्य प्रदर्शित होता है –

(a) क्यूरी ताप ✔️

(b) उदासीन ताप

(c) क्रान्तिक ताप

(d) इनमें से कोई नहीं

58. डायोड यंत्र धारा प्रवाह को निम्न के लिए बाध्य होता है –

(a) दोनों दिशाओं में प्रवाह के लिए ✔️

(b) एकल दिशा में प्रवाह के लिए

(c) किसी भी दिशा में न बहने के लिए

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

59. यदि R प्रतिरोध का तार पिघलाया जाता है और उसे उसकी लंबाई के आधे भाग तक पुनः ढाला जाता है। तार का नवीन प्रतिरोध कितना होगा ?

(a) R/4 ✔️

(b) R/2

(c) 2R

(d) R

60. मेसनर प्रभाव सम्बंधित है –

(a) क्रायोजेनिक से

(b) गैसों के संघनन से

(c) अतिचालकता से ✔️

(d) कृष्ण छिद्र सिद्धांत से

61. सभी पदार्थों में चुम्बकत्व के गुण विद्यमान हैं कथन है –

(a) आर्टेड

(b) स्टीफन

(c) मैक्सवेल

(d) फैराडे ✔️

62. मुक्त रूप से निलंबित चुम्बकीय सुई किस दिशा में रहती है ?

(a) उत्तर-पूर्व दिशा में 

(b) दक्षिण-पश्चिम दिशा में

(c) उत्तर-पश्चिम दिशा में 

(d) उत्तर-दक्षिण दिशा में ✔️

63. निम्नलिखित में कौन प्रतिचुम्बकीय (Diamagnetic) पदार्थ है ?

(a) निकेल

(b) बिस्मथ ✔️

(c) लोहा

(d) कोबाल्ट

64. निम्नलिखित में असत्य कथन चुनिए –

(a) चुम्बक के दो विपरीत ध्रुव एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं।

(b) समान चुम्बकीय क्षेत्र में चुम्बकीय रेखाएँ परस्पर समान्तर एवं समदूरस्थ होती है।

(c) चुम्बक को गर्म करने पर वह अपना चुम्बकीय गुण खो देता है।

(d) चुम्बकीय रेखाएँ दक्षिणी ध्रुव से प्रारंभ होकर उत्तरी ध्रुव में जाती है। ✔️

65. एक फैराडे बराबर होता है –

(a) 1 कूलाम/1 वोल्ट ✔️

(b) 1 कूलाम/1 एम्पीयर

(c) कूलाम/1 सेकण्ड

(d) 1 कूलाम/1 ओम

66. CGS पद्धति में चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है –

(a) वेबर

(b) टेस्ला/मीटर

(c) टेस्ला

(d) मैक्सवेल ✔️

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 मैं उम्मीद करता हूं कि इस [ MCQ ] physics Class 11th objective questions in Hindi ( 6 ) | विधुत एवं चुमकतव पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा