आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Class 11th physics Questions and answers in Hindi ( 5 ) | विधुत एवं चुमकतव से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर लेकर आए हैं जो बहुत बार परीक्षा में रिपीट होते है एवं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ऐसे प्रश्न जो बहुत ज्यादा आने के चांस है ऐसे प्रश्न हम आपके लिए भौतिक विज्ञान ( Physics ) विद्युत एवं चुम्बकत्व ( Electric and Magnetism) प्रैक्टिस सेट के रूप में लेकर आते रहते हैं
यह General Science Physics Questions And Answers in Hindi प्रश्न सिविल सर्विस परीक्षा एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है
Class 11th physics Questions and answers in Hindi ( 5 ) | विधुत एवं चुमकतव
30. तीन पिन बिजली प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए –
(a) आधार सिरे से ✔️
(b) सजीव सिरे से
(c) उदासीन सिरे से
(d) किसी भी सिरे से
31. विद्युत मरकरी लैम्प में उपस्थित रहता है –
(a) कम दाब पर पारा ✔️
(b) अधिक दाब पर पारा
(c) नियॉन और पारा
(d) इनमें से कोई नहीं
32. किसी तार की त्रिज्या आधी करने पर उसके प्रतिरोध मे परिवर्तन होगा –
(a) एक चौथाई रह जाएगा
(b) सोलह गुना हो जाएगा ✔️
(c) दो गुना हो जाएगा
(d) आधा रह जाएगा
33. विद्युत ऊर्जा की बचत करने तथा पर्याप्त प्रकाश पाने के लिये हम CFL का उपयोग करते हैं। CFL का पूरा रूप क्या है ?
(a) कंडेंस्ड फिलामेंट लैंप
(b) कॉम्पैक्ट फिलामेंट लैंप
(c) कंडेंस्ड फ्लोरोसेंट लैंप
(d) कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप ✔️
34. प्राथमिक सेल (Primary Cell) का उदाहरण है –
(a) लेक्लांशे सेल
(b) डेनियल सेल
(c) a और b दोनों ✔️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. ट्रांसफार्मर के क्रोड (Core) बनाने के लिए निम्न पदार्थों में से कौन-सा अधिक उपयुक्त होता है ?
(a) नर्म लोहा ✔️
(b) निकेल
(c) स्टेनलेस स्टील
(d) ताँबा
36. शुष्क सेल है –
(a) प्राथमिक सेल ✔️
(b) द्वितीयक सेल
(c) तृतीयक सेल
(d) इनमें से कोई नहीं
37. एक समान शुष्क सेल में विद्युत अपघट्य होता है –
(a) कार्बन
(b) जिंक
(c) गंधक का अम्ल
(d) अमोनिया क्लोराइड ✔️
38. लोहे की ऊपर चढ़ी जिंक की परत को कहते हैं –
(a) आयनन
(b) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(c) गैल्वेनाइजेशन ✔️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. फैराडे का नियम किससे सम्बंधित है ?
(a) विद्युत अपघटन से ✔️
(c) गैसों के दाब से
(b) विद्युत प्रसार
(d) विद्युत विच्छेदन से
40. अनंत वैद्युत प्रतिरोध वाले पदार्थों को कहते है –
(a) प्रतिरोधक
(b) चालक
(c) विद्युत वाहक
(d) विद्युतरोधी ✔️
41. लॉजिक गेट (Logic Gate) का उपयोग किया जाता है –
(a) कैल्कुलेटर में
(b) डिजिटल घड़ियों में
(c) रोबोट में
(d) उपर्युक्त सभी में ✔️
42. n तथा p प्रकार के दो अर्द्धचालक जब सम्पर्क में लाये जाते हैं तब p-n संधि बनाते हैं वह किस रूप में कार्य करता है ?
(a) चालक (Conductor)
(b) दिष्टकारी (Ractifies)
(c) प्रवर्धक (Amplification) ✔️
(d) दोलित्र (Oscillator)
43. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संगृहीत रहती है वह है –
(a) वैघुत ऊर्जा
(b) रासायनिक ऊर्जा ✔️
(c) ऊष्मीय ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
45. कम्प्यूटर पंचकार्डो की पढ़ने में प्रयुक्त किया जाने वाला डायोड है –
(a) टनल डायोड
(b) जेनर डायोड
(c) फोटो डायोड ✔️
(d) प्रकाश उत्सर्जन डायोड
46. नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक है –
(a) मिश्र धातुएँ
(b) शुद्ध दुर्लभ मृदा धातुएँ
(c) सिरेमिक ऑक्साइड ✔️
(d) अकार्बनिक बहुलक
47. फ्लेमिंग के दाँए हाथ के नियम का उपयोग किसकी दिशा ज्ञात करने में किया जाता है ?
(a) प्रत्यावर्ती धारा
(b) दिष्ट धारा
(c) प्रेरित धारा ✔️
(d) वास्तविक धारा
48. निम्नलिखित में सन्धि डायोड (Junction Diodes) के प्रकार हैं –
(a) जेनर डायोड
(b) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED)
(c) फोटो डायोड
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
49. ओम का नियम परिभाषित करता है –
(a) प्रतिरोध
(b) धारा
(c) वोल्टता
(d) b और c दोनों ✔️
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Class 11th physics Questions and answers in Hindi ( 5 ) | विधुत एवं चुमकतव पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा