Share With Friends

UP Police Constable 2024 Most Gk Question ( 4 ) in Hindi : जैसा कि आपको पता है उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए 60000 से भी ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है अगर आप UP Police 2024 भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको UP Police 2024 Gk Question एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे जो इस परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे यह प्रश्न आपको निश्चित ही इस परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के लिए जीके की बेहतर तैयारी के लिए हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में शामिल प्रश्न एवं उत्तर के साथ-साथ आपको व्याख्या भी पढ़ने को मिलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

UP Police Constable 2024 Most Gk Question ( 4 ) in Hindi

प्रश्न. ……. की मुद्राओं को चिदंबरम मंदिर ( तमिलनाडु ) के गोपुरम पर चित्रित किया गया है ?

  • भरतनाट्यम

भरतनाट्यम यह तमिलनाडु का शास्त्रीय नृत्य है चिदंबरम मंदिर भगवान शिव के नटराज रूप को समर्पित है इसका निर्माण दसवीं शताब्दी में कॉल शासन के दौरान मंदिर वास्तुकला की द्रविड़ शैली में किया गया था

प्रश्न. पूर्व मीमांसा स्कूल ऑफ फिलॉसफी की स्थापना प्राचीन भारत में किसके द्वारा की गई थी ?

  • जैमिनी 

जैमिनी | पूर्व मीमांसा को धर्म मीमांसा और कम मीमांसा के रूप में भी जाना जाता है 6 प्रमुख हिंदू दर्शन है सांख्य , योग , न्याय , वैशेषिक , मीमांसा और वेदांत |

प्रश्न. भारतीय संविधान के किस भाग में संघ लोक सेवा आयोग का प्रावधान है ?

  • भाग 14

संघ लोक सेवा आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है संघ लोक सेवा आयोग की संरचना उसके सदस्यों की नियुक्ति और निष्कासन और संघ लोक सेवा आयोग की शक्तियों और कार्यों से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के भाग 14 में अनुच्छेद 315 से अनुच्छेद 323 के तहत प्रदान किए गए हैं 

प्रश्न. इलियास खान का जन्म लखनऊ के संगीतकारों के घराने में हुआ था | वह कौन सा यंत्र बजाने के लिए जाने जाते थे ?

  • सितार

इलियास खान ( 1924 से1989 ) – वह अब्दुल गनी खान के शिष्य थे उनके पिता सरोद वादकों के शाहजहांपुर घराने से थे, जबकि उनकी मां सरोद वादकों के लखनऊ घराने से थी 

प्रश्न. कौन सी दो प्रमुख नदियां मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती है ?

  • अलकनंदा और भागीरथी 

अलकनंदा और भागीरथी – उत्तराखंड के पंच प्रयाग: विष्णुप्रयाग – अलकनंदा और धौलीगंगा का संगम | 

नंद प्रयाग – अलकनंदा नदी और नंदा कमी नदी का संगम

करणप्रयाग – अलकनंदा और पिंडार नदी का संगम

रुद्रप्रयाग – अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का संगम

देवप्रयाग – अलकनंदा नदी और भागीरथी नदी का संगम 

प्रश्न. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अपने धर्म विषयक कार्यों का प्रबंध करने स्वतंत्रता प्रदान करता है ?

  • अनुच्छेद 26

मौलिक अधिकारों ( भारतीय संविधान के भाग 3 ) के तहत उल्लिखित | धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार ( अनुच्छेद 25 से 28 ) अनुच्छेद 30 – सभी अल्पसंख्यकों को अपनी पसंद के शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने और संचालित करने का अधिकार होगा | 

प्रश्न. किस प्रकार के दर्पण में प्रकाश का पाशर्व परिवर्तन होता है ?

  • समतल दर्पण

पास सर्व परिवर्तन एक दर्पण प्रतिबिंब का उत्क्रमण है जहां वस्तु का दाहिना भाग दर्पण के पीछे भाई और दिखाई देता है | समतल दर्पण की विशेषता प्रतिबिंब आभासी और सिद्ध होता है प्रतिबिंब दर्पण के पीछे बनता है प्रतिबिंब का आकार बराबर होता है प्रतिबिंब और दर्पण की दूरी वस्तु और दर्पण की दूरी के बराबर होती है | 

प्रश्न. कौन सा त्यौहार खेतों में बीज बोने वाला त्यौहार है | जो झारखंड में मनाया जाने वालाएक प्रमुख त्यौहार है 

  • रोहिणी

राजसावला अमरावती और चिटगोमहा जैसे त्यौहार भी रोहिणी के साथ मनाए जाते हैं झारखंड के जनजातीय त्यौहार करमा , सरहुल , आखाइन जातरा या हल पुन्हाया , भागता परब , करम , बंदना , टुसु पर्व या मकर | 

प्रश्न. इसमाद-उद-दौला का मकबरा , पर्चिनकारी से सुसज्जित है, यह कहां पर स्थित है ?

  • आगरा

इसे ज्वेल बॉक्स के रूप में भी वर्णित किया गया और ताजमहल का मसौदा भी माना जाता है इसे जहांगीर की पत्नी नूरजहां ने बनवाया था | 

प्रश्न. प्रथम पैरालंपिक खेल किस वर्ष आयोजित किए गए थे ?

  • 1960

1960 – प्रथम पैरालंपिक खेल रोम ( इटली )

1976 – प्रथम शीतकालीन पैरालंपिक खेल स्वीडन

प्रश्न. कोशिका के केंद्रक में क्या मौजूद होते हैं ?

  • गुणसूत्र और जीन 

जिन मानव शरीर की प्रत्येक कोशिका में 23 जोड़े गुणसूत्र ( कुल 46 गुणसूत्र ) होते हैं उनमें से दो x और y गुणसूत्र हैं, जो जन्म के समय पुरुष या महिला के लिंग का निर्धारण करते हैं

प्रश्न. किस शहर ने दिसंबर 2020 में, 2030 में एशियाई खेलों की मेजबानी का अधिकार प्राप्त किया ?

  • दोहा

दोहा ( कतर ) ने दिसंबर 2020 में 2030 एशियाई खेलों की मेजबानी प्राप्त की | पहला एशियाई खेल 1951 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था

प्रश्न. कौन सा उपन्यास भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय द्वारा लिखा गया था ?

  • स्लीपिंग ओंन जूपिटर

UP Police Constable 2024 Gk Question ( 2 ) in Hindi

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

UP Police Constable 2024 Most Gk Question ( 4 ) in Hindi : हम आपको ऐसे ही 500+ एवं उत्तर व्याख्या सहित इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएंगे यकीन मानिए अगर आप इन प्रश्नों को पढ़ लेते हैं तो निश्चित ही जीके में आपका स्कोर बहुत अच्छा होगा