मजेदार पहेलियाँ : ऐसा क्या है जिसे हम छू नहीं सकते पर देख सकते हैं

मजेदार पहेलियाँ : ऐसा क्या है जिसे हम छू नहीं सकते पर देख सकते हैं
Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार पहेलियाँ : ऐसा क्या है जिसे हम छू नहीं सकते पर देख सकते हैं जैसे प्रश्न लेकर के आए हैं कुछ नया इसलिए क्योंकि  हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जिनका उत्तर आप तभी दे सकते हैं जब आप अपनी बुद्धि से काम लेंगे  यह प्रश्न तर्कशक्ति पर आधारित है आप कितना क्या सोचते हैं इन प्रश्नों से आप अपने दिमाग को चेक कर सकते हैं

 हम आपके लिए कुछ ऐसी मजेदार पहेलियां लेकर आए हैं जिनके बारे में शायद आपको नहीं पता होगा ऐसे टेढ़े मेढे प्रश्न अक्सर इंटरव्यू में भी पूछ लिए जाते हैं इसलिए आइए जानते हैं ऐसी 20 मजेदार पहेलियां के बारे में |

Join whatsapp Group

मजेदार पहेलियाँ : ऐसा क्या है जिसे हम छू नहीं सकते पर देख सकते हैं

प्रश्न. ऐसा क्या है जिसे हम छू नहीं सकते पर देख सकते हैं ?

 उत्तर – सपना 

 प्रश्न. तीन पैर वाली तितली नहा धोकर कढ़ाई से निकली वह क्या है ?

 उत्तर – समोसा

 प्रश्न. दुनिया का सबसे तेज उगने वाला पेड़ कौन सा है ?

 उत्तर – बांस का पेड़

 प्रश्न. एक लड़का और डॉक्टर शॉपिंग कर रहे थे लड़का डॉक्टर का बेटा था पर डॉक्टर लड़की का पता नहीं था तो डॉक्टर कौन था ?

उत्तर –  लड़के की मां

प्रश्न.  ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो उतनी ही कम होती जाती है ?

 उत्तर – सिगरेट और बीड़ी

 प्रश्न. प्रथम कटे तो पानी बने मध्य कटे तो कान अंत कटे तो बने काज बोलो क्या है इसका नाम ?

उत्तर – काजल

 प्रश्न. ऐसी कौन सी चीज है जो है तो सोने की लेकिन सोने से बहुत सस्ती है ?

उत्तर –  चारपाई

 प्रश्न. दिन में मरा रात को दिया अब तो पूछो हूँ मैं क्या ?

 उत्तर – दीपक

 प्रश्न. ऐसा एक अजब खजाना जिसका मालिक बड़ा सयाना दोनों हाथों से लुटाता फिर भी दौलत वह बढ़ती जाए ?

उत्तर – ज्ञान 

प्रश्न. दो अक्षर का मेरा नाम मेरे बिना चलता ना कोई काम रंगहीन हूं स्वाधीन हूं हरदम आता हूं काम बोलो क्या ?

 उत्तर – पानी

 प्रश्न. बिना पंख के उड़े आकाश लंबी पूछ है हमारे हाथ बोलो क्या ?

उत्तर – पतंग 

प्रश्न. एक कुएं में 9 मेंढक थे 1 मर गया तो अब कुएं में कितने मेंढक बचे ?

उत्तर – 9 ( क्योंकि वह भी कुए के अंदर है )

प्रश्न. वह क्या है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती है ?

 उत्तर – उम्र

प्रश्न. ना भोजन खाता हूँ ना वेतन लेता हूं पेहरा हर घर का देता हूं बताओ क्या ?

 उत्तर – ताला

प्रश्न. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

 उत्तर – प्यास और आग

प्रश्न.  ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और लड़की का श्रृंगार भी है ?

 उत्तर – पायल 

प्रश्न.  ऐसी कौन सी जगह है जहां सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं जंगल है लेकिन पेड़ में ही शहर है लेकिन मकान नहीं ?

उत्तर –  मैप अर्थात नक्शा 

 प्रश्न. वह कौन है जो कितना भी बूढ़ा हो जाए पर फिर भी जवान ही रहता है ?

 उत्तर – सैनिक

 प्रश्न. वह कौन सी चीज है जिसे काटने पर लोग गाना गाते हैं ?

 उत्तर – हैप्पी बर्थडे केक 

 प्रश्न. वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम दिखाई देगा ?

 उत्तर – अंधेरा

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

मजेदार पहेलियाँ : ऐसा क्या है जिसे हम छू नहीं सकते पर देख सकते हैं – ऐसे ही Interesting Questions हम आपके लिए आगे भी लेकर आते रहेंगे उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी एवं ऐसे सवाल अक्सर इंटरव्यू में पूछ ले जाते हैं इसलिए ऐसे प्रश्नों के बारे में जानना भी आपके लिए जरूरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *