Share With Friends

Indian Economy Questions in Hindi ( 1 ) : अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपके सिलेबस में India Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था विषय है तो इस पोस्ट में शामिल प्रश्नों को आप जरूर पढ़ें जिसमें हम NCERT आधारित वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित आपके लिए लेकर आए हैं इनमें से अधिकांश प्रश्न ऐसे भी है जो पिछले कुछ पेपर में पूछे जा चुके हैं इसलिए हम आपको इस विषय के प्रश्न टॉपिक अनुसार निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे

ताकि आप टॉपिक अनुसार प्रश्नों के साथ बेहतरीन प्रैक्टिस कर सके एवं आगामी परीक्षाओं में उच्च स्कोर प्राप्त कर सके अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले प्रश्न अच्छे लगे तो इन्हें शेयर जरूर करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indian Economy Questions in Hindi ( 1 ) For All Exams

प्रश्न. अर्थशास्त्र का जनक (Father of Economics) किसे कहा जाता है ?

उत्तर – एडम स्मिथ को

प्रश्न. अर्थव्यवस्था की छोटी आर्थिक इकाईयों का अध्ययन अर्थशास्त्र की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?

उत्तर – व्यष्टि अर्थशास्त्र (Micro Economics) में

प्रश्न. समष्टि अर्थशास्त्र (Macro Economics) को अर्थशास्त्र की एक अलग शाखा के रूप में आरम्भ करने का श्रेय किसे दिया जाता है ? 

उत्तर – जॉन मेनार्ड कीन्स को

प्रश्न. भारतीय अर्थव्यवस्था किस प्रकार की अर्थव्यवस्था मानी जाती है ?

उत्तर – विकासशील अर्थव्यवस्था (Developing Economy)

प्रश्न. भारतीय अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं ?

उत्तर – कृषि की प्रधानता, प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय तथा बढ़ती बेरोजगारी

भारत की अर्थव्यवस्था मिश्रित अर्थव्यवस्था (Mixed Economy) है, जिसमें सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र मिल-जुलकर कार्य करते है। इस अर्थव्यवस्था में पूँजीवादी (Capitalist) एवं समाजवादी (Socialist) दोनों अर्थव्यवस्थाओं की विशेषताएँ पायी जाती है।

प्रश्न. मिश्रित अर्थव्यवस्था की संकल्पना किस अर्थशास्त्री के विचारों से प्रेरित थी?

उत्तर – जॉन मेनार्ड कीन्स

प्रश्न. बन्द अर्थव्यवस्था (Closed Economy) से क्या आशय है?

उत्तर – आयात-निर्यात गतिविधियाँ न होना

प्रश्न. संयुक्त क्षेत्र (Joint Sector) की अवधारणा किन क्षेत्रों के संबंध को दर्शाती है?

उत्तर – निजी व सार्वजनिक क्षेत्र

प्रश्न. अर्थव्यवस्था में उच्चस्तरीय निर्णय लेने वाले संस्थानों को किस क्षेत्र के अंतर्गत शामिल किया जाता है?

उत्तर – पंचम क्षेत्र के अन्तर्गत

प्रश्न. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया था?

उत्तर – वर्ष 1969 में

प्रश्न. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारतीय मूल के प्रथम व्यक्ति कौन थे?

उत्तर – अमर्त्य सेन

अर्थशास्त्र का नोबेल प्राप्त करने वाले अभिजीत बनर्जी भारतीय मूल के दूसरे व्यक्ति है, जिन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2019 में उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो तथा अमेरिकी मूल की माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से वैश्विक गरीबी उन्मूलन में प्रयोगात्मक दृष्टिकोण (Experimental Approach in Global Poverty Alleviation) हेतु दिया गया था।

प्रश्न. राष्ट्रीय आय और प्रतिव्यक्ति आय एक निर्धारित स्तर से ऊपर पायी जाती है?

उत्तर – विकसित अर्थव्यवस्था (Developed Economy)

प्रश्न. अहस्तक्षेप के सिद्धांत (Laissez Fair) का प्रतिपादन किसने किया था?

उत्तर – एडम स्मिथ ने

प्रश्न. गाँधीवादी अर्थव्यवस्था (Gandhian Economy) किस सिद्धांत पर आधारित है? 

उत्तर – न्यास (Trusteeship) के सिद्धांत पर

प्रश्न. समाजवादी अर्थव्यवस्था (Socialist Economy) का जनक किसे माना जाता है?

उत्तर – कॉर्ल मार्क्स

प्रश्न. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (Harbinger of liberalization) किसे कहा जाता है?

 उत्तर – डॉ. मनमोहन सिंह

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

उम्मीद करते हैं इस Indian Economy Questions in Hindi ( 1 ) पोस्ट में उपलब्ध करवाये गये प्रश्न एवं उत्तर आपको बेहतरीन प्रैक्टिस के लिए जरूर काम आएंगे हम आपको अर्थव्यवस्था के सभी टॉपिक के प्रश्न उत्तर सहित इसी प्रकार इस वेबसाइट पर निशुल्क लेकर आएंगे