आज हम आपको NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 5 ) : भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वर्षा होती है ? ऐसे प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Geography Gk Questions and Answers इस पोस्ट में लेकर आये है सामान्य ज्ञान जलवायु, मृदा एवं प्राकृतिक वनस्पति व जीवमंडल के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं
यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं
NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 5 ) : भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
प्रश्न. राल किस वृक्ष से प्राप्त होता है ?
उत्तर – चीड़ के वृक्ष से
- राल गोंद के समान हाइड्रोकार्बन युक्त द्रव है जो वर्षों की छाल एवं लकड़ी से प्राप्त होता है अन्य वृक्षों की तुलना में चीड़ जैसे कोणधारी वृक्षों में राल अधिक मात्रा में उत्पन्न होती है
प्रश्न. भारत का सबसे शुष्क भाग कौन सा है ?
उत्तर – जैसलमेर ( राजस्थान )
- भारत में पश्चिमी राजस्थान का जैसलमेर सबसे शुष्क क्षेत्र है जहां 10 सेंटीमीटर से भी कम वर्षा होती है अरावली पर्वतमाला की पश्चिम में स्थित यह क्षेत्र वृष्टि छाया क्षेत्र में पड़ता है
प्रश्न. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
उत्तर – मेघालय
- भारत में सर्वाधिक वर्षा पूर्वोत्तर में स्थित मेघालय राज्य के मासिनराम नामक स्थान पर होती है यह मेघालय के पूर्वी खासी जिले में स्थित है यहां औसत वार्षिक वर्षा 11872 मिली मीटर है
प्रश्न. पौधों को सबसे अधिक जल किस मिट्टी से प्राप्त होता है ?
उत्तर – चिकनी मिट्टी
- पौधों को सबसे अधिक जल चिकनी मिट्टी से प्राप्त होता है क्योंकि इस मिट्टी में जल धारण की क्षमता सबसे अधिक होती है
प्रश्न. देश की मिट्टियों में से किस मिट्टी को स्वत जुताई की मिट्टी कहा जाता है ?
उत्तर – कपास की काली मिट्टी
- काली मिट्टी में तीव्र जल धारण क्षमता पाई जाती है यह भीगने पर ठोस एवं चिपचिपी था सूखने पर दरार युक्त हो जाती है
प्रश्न. भारत में 1936 ई में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
उत्तर – हेली राष्ट्रीय उद्यान
- हेली राष्ट्रीय उद्यान भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है जिसे वर्ष 1936 में बंगाल टाइगर की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश ( वर्तमान में उत्तराखंड के चमोली जिले ) में स्थापित किया गया था यह उद्यान रामगंगा नदी की पाटलीदून घाटी में 1318.54 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत है वर्तमान में इसे जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है
प्रश्न. किस राज्य में दम्फा टाइगर रिजर्व स्थित है ?
उत्तर – मिजोरम
- दम्फा टाइगर रिजर्व मिजोरम राज्य में स्थित है इसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी जबकि वर्ष 1994 में इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया यह मिजोरम का सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण है
प्रश्न. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – मध्य प्रदेश
- बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश राज्य के उमरिया जिले में स्थित है वर्ष 1968 में से राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था यह मध्य प्रदेश का ऐसा राष्ट्रीय उद्यान है जो 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है यहां बाघ अधिक संख्या में पाए जाते हैं
प्रश्न. भारत का सबसे बड़ा वनस्पति संग्रहालय कहां स्थित है ?
उत्तर – कोलकाता
- भारत का सबसे बड़ा वनस्पति संग्रहालय शिवपुर, कोलकाता में स्थित है यह है विश्व के बड़े वनस्पति संग्रहालय में से एक है विलियम रॉक्सबर्ग ने इसकी स्थापना 1795 में की थी
प्रश्न. सरिस्का और रणथंभौर किसका सुरक्षित स्थान है ?
उत्तर – बाघ
- सरिस्का और रणथंभौर बाघ के लिए सुरक्षित स्थान है यह दोनों टाइगर रिजर्व में घोषित है रणथंभौर नेशनल पार्क को वर्ष 1973 में जबकि सरिस्का को वर्ष 1978 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया रणथंबोर उद्यान उत्तर में बनास नदी तथा दक्षिण में संबंध नदी से घिरा हुआ है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 5 ) : भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वर्षा होती है ? ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें