Share With Friends

Offline Vacancy Form : MTS एवं Driver के पदों पर निकली भर्ती – इस पोस्ट में हम आपको हाल ही में निकली नई सरकारी भर्ती की नई अपडेट लेकर आई है जिसे आप केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे NIEPID सिकंदराबाद की तरफ से मल्टी टास्क स्टाफ , ड्राइवर , रिसेपनिस्ट , सहायक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है

इस भर्ती के लिए बिच्छू का अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे सम्पूर्ण विवरण देखें

Join whatsapp Group

Offline Vacancy Form : MTS एवं Driver के पदों पर निकली भर्ती

क्रमपद का नामआयुवेतनमानयोग्यता
07मल्टी टास्क स्टाफ ( अटेंडर )18 – 2518000 – 56900दसवीं पास
09मल्टी टास्क स्टाफ ( आया )18 – 2518000 – 56900दसवीं पास
10मल्टी टास्क स्टाफ ( अटेंडर )18 – 2518000 – 56900दसवीं पास
05रिसेप्सनिस्ट कम टेलीफोन ऑपरेटर18 – 2819900 – 6320012वीं पास तथा टाइपिंग
06ड्राइवर18 – 3519900 – 6320010वीं पास तथा दो वर्षीय अनुभव एवं लाइसेंस
08ड्राइवर18 – 3519900 – 6320010वीं पास तथा दो वर्षीय अनुभव एवं लाइसेंस

आयु सीमा

आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी आरक्षित वर्ग के आवेदकों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी

आवेदन पत्र

आवेदन पत्र अपने गांव/शहर के फार्म विक्रेता/ CSC/E-mitra से प्राप्त करें या विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड करें।

आवेदन शुल्क 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जो Director, NIEPID के पक्ष में Secunderabad में देय हो। बैंक ड्राफ्ट के पीछे आवेदक अपना नाम, पता व मोबाइल नम्बर तथा पद का नाम लिख देवें। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट होगी।

आवेदन भेजने का पता

भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 18.12.2023 तक या उससे पहले Director NIEPID, Manovikas Nagar, Secunderabad – 500009 [Telangana] के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल डाक के माध्यम से पंहुच जाये।

आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज :

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।

क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)

ख) जन्म तिथि हेतु दसवीं का या अन्य प्रमाण पत्र

ग) जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)

घ) अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि अनुभव जरूरी हो तो)

ड) आधार कार्ड की प्रतिलिपि ।

च) 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट, यदि लागू हो तो।

छ) कम्प्यूटर प्रमाण पत्र की प्रति (यदि हो तो)

अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश :

1. आवेदन वाले लिफाफे पर Application for the post of (Regular), Sr. No. Category अवश्य लिखें।

2. आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।

3. यदि एक से अधिक पदों के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन का प्रयोग करें।

4. क्रम 8, 9 व 10 के पदों के लिये UR, क्रम 4, 5 व 7 के पदों के लिये OBC व क्रम 6 के पदों के लिये UR व OBC वर्ग में आवेदन करें।

5. इस निर्देश को अपने पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।

6. Advt No: 06/2023, Dated: 03 November 2023 भर्ती के सम्बन्ध में सभी अधिकार विभाग के पास सुरक्षित हैं। .

7. नियुक्ति स्थल नोएडा, मुम्बई, सिकन्दराबाद आदि में रिक्तियों के अनुसार

अधिक जानकारी के लिये 03 नवम्बर का अमर उजाला, चण्डीगढ़ देखें। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही सही समझा जाए यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए ऐसे ही ऑफलाइन सरकारी भर्तियों की जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाते है क्योंकि ऑफलाइन फॉर्म बहुत कम विद्यार्थी भर्ती है ऐसे में अगर आप आवेदन करते हैं तो आप इसमें सफल हो सकते हैं