अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो 10वीं एवं 12वीं पास के लिए MTS LDC पदों पर निकली भर्ती, ऑफलाइन होंगे आवेदन से संबंधित है अगर आप 10th and 12th pass Govt Jobs 2023 सर्च कर रहे हैं तो यह आपके लिए है मिलिट्री कॉलेज ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग मऊ में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकाली गई है हालांकि यह भर्ती कुछ ही पदों पर होगी इसलिए इसके फॉर्म भी आपको डाक द्वारा दिए गए पते पर भेजने होंगे
इसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोअर डिविजन क्लर्क, मैकेनिक, कुक, ड्राइवर, टेलर एवं अन्य पद शामिल है इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए है आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे देखें
10वीं एवं 12वीं पास के लिए MTS , LDC पदों पर निकली भर्ती
Age Limit ( आयु सीमा )
आयु की गणना अन्तिम तिथि के अनुसार की जाएगी। एससी व एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष तथा भूतपूर्व सैनिक व सरकारी कर्मचारियों को नियमानुसार उपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन पत्र
आवेदन पत्र अपने गांव/शहर के फार्म विक्रेता/CSC/E-mitra से प्राप्त करें या विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड करें।
आवेदन शुल्क
50 रुपये का भारतीय पोस्टल आर्डर ( किसी भी डाकघर से ) Commandant, Military College of Telecommunication Engineering, Mhow (MP) के पक्ष में Mhow में देय हो।
पोस्टल आर्डर पर आगे दिये गये स्थान पर अपना नाम व पता भी लिखें। एससी व दिव्यांग वर्ग के आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट है अर्थात उन्हें अपने आवेदन के साथ पोस्टल आर्डर नहीं भेजना है। पोस्टल आर्डर 19 अगस्त 2023 को या उसके बाद ही डाकघर द्वारा जारी होना चाहिये, पुराने पोस्टल आर्डर स्वीकार्य नहीं होगें।
Selection Process ( चयन प्रक्रिया )
- सभी पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में तर्कशक्ति, सामान्य सचेतता, समान्य अंग्रेजी तथा गणितीय अभियोग्यता के प्रश्न पूछें जाएगें। सभी प्रश्नों के 4 उत्तर होंगें जिसमें से परीक्षार्थी को सही हल
- उत्तर पुस्तिका में भरना होगा। परीक्षा की तिथि व समय तथा स्थान की सूचना आवेदकों को पंजीकृत डाक के माध्यम से उनके द्वारा दिए गये पते पर भेजी जाएगी। पदवार परीक्षा का पाठयक्रम रोजगार समाचार में देखा जा सकता है।
डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता
- भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 15.09.2023 तक या उससे पहले The Presiding Officer, Scrutiny Cell, Cipher Wg, Military College of Telecommunication Engineering, Mhow (MP) 453441 के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से पंहुच जाये।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।
क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
ख) जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (दसवीं का प्रमाण पत्र)
ग) जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं तो)
घ) 50 रुपये का भारतीय पोस्टल आर्डर (यदि लागू हो तो) ।
ड) अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि अनुभव हो तो) ।
च) अन्य कोई प्रमाण पत्र, जो पद के लिये आवश्यक हो ।
छ) एक स्वयं का पता लिखा 22 रुपये के टिकट लगा लिफाफा।
ज) आधार कार्ड की प्रतिलिपि ।
झ) भूतपूर्व सैनिक या ओबीसी होने पर सम्बन्धित घोषणा पत्र। (घोषणा पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न है)
ण) EWS / Ex-M/PwD होने पर सम्बन्धित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ।
अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश
1. आवेदन वाले लिफाफे Application for the post of कैटेगरी अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें।
2. आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।
3 आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवर- राइटिंग न करें।
4. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।
5. प्रवेश पत्र दो प्रतियों में भरकर भेजे तथा वह ए-4 आकार के पेपर पर हो ।
6. यदि एक से अधिक पद के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन भरकर भेजें।
7. परीक्षा के लिये अपने जोखिम तथा खर्चे पर आना होगा। किसी भी आवेदक को किसी प्रकार का यात्रा या अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा।
8. सभी प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ उचित प्रकार से नत्थी करके भेजें।
9. आवेदन भेजने से पूर्व जांच कर लेवें कि आवेदन के सभी कालम उचित प्रकार से भर दिए गये हैं तथा आवेदन के साथ संलग्न किए गये सभी दस्तावेज आवेदक द्वारा हस्ताक्षरित हैं।
10. Newspaper: Employment News/Rojgar Samachar
Advt No. : 471/DR-2021/Est
Dated: 19.08.2023
11. आरक्षित वर्ग के आवेदक यदि सामान्य वर्ग में आवेदन करते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें किसी भी प्रकार का आरक्षण का लाभ देय नहीं होगा।
12. पेंटर, कारपेंटर व टेलर के पदों के लिये सामान्य वर्ग के दिव्यांग, इक्वीपमैण्ट रिपेयरर के पद के लिये सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक, कुक के लिये एससी, ओबीसी तथा इन्ही वर्ग के भूतपूर्व सैनिक, सिविलियन मोटर ड्राइवर के लिये सामान्य, एससी व ओबीसी तथा इन्ही वर्गों के भूतपूर्व सैनिक, चौकीदार व फटीगमैन के लिये सामान्य व ओबीसी, स्टोरकीपर व टेलीकम्यूनिकेशन मैकेनिक के लिये सामान्य व सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक, लोअर डिवीजन क्लर्क के लिये सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व एससी, ग्राउण्डसमैन, मैसेंजर, दफ्तरी व गार्डनर के लिये सामान्य में ही आवेदन करें।
13. भर्ती के सम्बन्ध में सभी अधिकार विभाग के पास सुरक्षित हैं। आवेदक आवेदन करने से पूर्व विभागीय विज्ञप्ति की जांच आवश्यक रूप से कर लेवें । अधिक जानकारी के लिये 19 अगस्त का रोजगार समाचार देखें। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा।
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
उम्मीद करता हूं इस 10वीं एवं 12वीं पास के लिए MTS , LDC पदों पर निकली भर्ती, ऑफलाइन होंगे आवेदन पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई जानकारी आपको काम आएगी हम आपके लिए ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट लेकर आते रहेंगे इसलिए इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे